scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

चेन्नई में यूथ समिट ‘माइंड रॉक्‍स’ 2011

चेन्नई में यूथ समिट ‘माइंड रॉक्‍स’ 2011
  • 1/36
गीत-संगीत की मधुर गूंज के बीच इंडिया टुडे यूथ समिट 2011 का शानदार आगाज हुआ.
चेन्नई में यूथ समिट ‘माइंड रॉक्‍स’ 2011
  • 2/36
इस मौके पर इंडिया टुडे ग्रुप की चीफ क्रिएटिव ऑफिसर कली पुरी ने स्‍वागत भाषण पेश किया.
चेन्नई में यूथ समिट ‘माइंड रॉक्‍स’ 2011
  • 3/36
कली पुरी ने कहा कि इंडिया टुडे देश की नंबर एक समाचार मैग्‍जीन है और यह पिछले 35 सालों से शीर्ष पर बनी हुई है.
Advertisement
चेन्नई में यूथ समिट ‘माइंड रॉक्‍स’ 2011
  • 4/36
यूथ समिट में अपने विचार रखते कॉग्‍नीजांट के वाइस चेयरमैन लक्ष्‍मी नारायण.
चेन्नई में यूथ समिट ‘माइंड रॉक्‍स’ 2011
  • 5/36
यूथ समिट में अन्‍य कई वक्‍ताओं ने समसामयिक और ज्‍वलंत मुद्दों पर विचार पेश किए.
चेन्नई में यूथ समिट ‘माइंड रॉक्‍स’ 2011
  • 6/36
चेन्‍नई में रविवार की सुबह यूथ समिट ने हल्‍की सर्दियों के बीच गरमाहट पैदा कर दी.
चेन्नई में यूथ समिट ‘माइंड रॉक्‍स’ 2011
  • 7/36
यूथ समिट में श्रूति हसन ने कहा कि उनके परिजनों ने कभी फिल्मी माहौल में बड़े होने का दवाब महसूस नहीं होने दिया.
चेन्नई में यूथ समिट ‘माइंड रॉक्‍स’ 2011
  • 8/36
चेन्नई में आयोजित इंडिया टुडे यूथ समिट 2011 में अपना मत रखती हुईं अभिनेत्री श्रुति हसन.
चेन्नई में यूथ समिट ‘माइंड रॉक्‍स’ 2011
  • 9/36
जिंदगी जोखिम उठाने के महत्व पर जोर देते हुए सरतबाबू ने कहा कि पैसा सब कुछ नहीं होता.
Advertisement
चेन्नई में यूथ समिट ‘माइंड रॉक्‍स’ 2011
  • 10/36
चेन्नई में आयोजित इंडिया टुडे यूथ समिट 2011 में अपना मत रखते हुए फुडकिंग कैटरर्स के सीइओ इ सरतबाबू.
चेन्नई में यूथ समिट ‘माइंड रॉक्‍स’ 2011
  • 11/36
चेन्नई में आयोजित इंडिया टुडे यूथ समिट 2011 में युवा श्रोताओं को संबोधित करते हुए कर्नाटक के संगीतकार टी एम कृष्णा.
चेन्नई में यूथ समिट ‘माइंड रॉक्‍स’ 2011
  • 12/36
कर्नाटक के संगीतकार टी एम कृष्णा ने कहा कि यहां कोई विलक्षण हैं, वे मात्र हैं धोखे का खेल हैं.
चेन्नई में यूथ समिट ‘माइंड रॉक्‍स’ 2011
  • 13/36
चेन्नई में आयोजित इंडिया टुडे यूथ समिट 2011 के दौरान अपने चाहने वालों के लिए ऑटोग्राफ साइन करती हुई  अभिनेत्री श्रुति हसन.
चेन्नई में यूथ समिट ‘माइंड रॉक्‍स’ 2011
  • 14/36
चेन्नई के युवा श्रोता फुडकिंग कैटरर्स के सीइओ इ सरतबाबू के भाषण को सुनते हुए.
चेन्नई में यूथ समिट ‘माइंड रॉक्‍स’ 2011
  • 15/36
इंडिया टुडे यूथ समिट 2011 में करप्शन के खिलाफ शपथ लेती हईं किरण बेदी.
Advertisement
चेन्नई में यूथ समिट ‘माइंड रॉक्‍स’ 2011
  • 16/36
इंडिया टुडे यूथ समिट 2011 में करप्शन के खिलाफ शपथ लेते हुए चेन्नई के युवा.
चेन्नई में यूथ समिट ‘माइंड रॉक्‍स’ 2011
  • 17/36
इंडिया टुडे ग्रुप की चीफ क्रिएटिव ऑफिसर कली पुरी के साथ टीम अन्ना की सदस्य किरण बेदी.
चेन्नई में यूथ समिट ‘माइंड रॉक्‍स’ 2011
  • 18/36
हेडलाइंस टुडे के एक्जिक्यूटिव एडिटर राहुल कंवल के साथ पूर्व आईपीएस ऑफिसर किरण बेदी.
चेन्नई में यूथ समिट ‘माइंड रॉक्‍स’ 2011
  • 19/36
किरण बेदी ने कहा कि सीबीआई को लोकपाल के दायरे से बाहर रखना सबसे गलत फैसला है.
चेन्नई में यूथ समिट ‘माइंड रॉक्‍स’ 2011
  • 20/36
किरण बेदी से सवाल पूछते हुए इंडिया युथ समिट 2011 में हिस्सा लेने आए श्रोतागण.
चेन्नई में यूथ समिट ‘माइंड रॉक्‍स’ 2011
  • 21/36
लोकपाल ड्राफ्ट पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए किरण ने कहा कि स्टैडिंग कमेटी ने विश्वासघात किया.
Advertisement
चेन्नई में यूथ समिट ‘माइंड रॉक्‍स’ 2011
  • 22/36
किरण बेदी ने कहा, सीबीआई की मजबूरी होती है कि वो उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकती है जिन्होंने उन्हें नियुक्त किया.
चेन्नई में यूथ समिट ‘माइंड रॉक्‍स’ 2011
  • 23/36
पूर्व आईपीएस किरण बेदी ने कहा कि मजबूत लोकपाल बिल पर किसी तरह का समझौता इसकी हत्या के समान है.
चेन्नई में यूथ समिट ‘माइंड रॉक्‍स’ 2011
  • 24/36
किरण बेदी ने कहा कि सीबीआई को लोकपाल के दायरे से बाहर रखना सबसे गलत फैसला है.

चेन्नई में यूथ समिट ‘माइंड रॉक्‍स’ 2011
  • 25/36
चेन्नई में आयोजित इंडिया टुडे यूथ समिट 2011 के दौरान युवा प्रशंसकों को ऑटोग्राफ देती हुईं किरण बेदी.
चेन्नई में यूथ समिट ‘माइंड रॉक्‍स’ 2011
  • 26/36
चेन्नई में आयोजित इंडिया टुडे यूथ समिट 2011 में अपना मत रखती हुईं किरण बेदी.
चेन्नई में यूथ समिट ‘माइंड रॉक्‍स’ 2011
  • 27/36
चेन्नई में आयोजित इंडिया टुडे यूथ समिट 2011 में अपना मत रखते हुए अभिषेक बच्चन.
Advertisement
चेन्नई में यूथ समिट ‘माइंड रॉक्‍स’ 2011
  • 28/36
इंडिया टुडे ग्रुप की चीफ क्रिएटिव ऑफिसर कली पुरी के साथ बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन.
चेन्नई में यूथ समिट ‘माइंड रॉक्‍स’ 2011
  • 29/36
युवा श्रोताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'शुरुआती दिनों में मैं एक ढीठ किस्म का नौजवान था. जो मेरे काम की सराहना नहीं करता था उसके प्रति मेरी भवानाओं में कड़वाहट रहती थी.'

चेन्नई में यूथ समिट ‘माइंड रॉक्‍स’ 2011
  • 30/36
माइंड रॉक्‍स इंडिया टुडे यूथ समिट 2011 चेन्नई में अभिषेक ने अपने समीक्षकों के साथ अपने रिश्ते पर कहा कि समीक्षकों के साथ मेरा प्यार-नफरत का रिश्ता है. जिसमें मैं उनसे प्यार करता हूं और वे मुझसे नफरत.
चेन्नई में यूथ समिट ‘माइंड रॉक्‍स’ 2011
  • 31/36
अभिषेक बच्चन ने माना कि उन्होंने अपने में बदलाव लाया क्योंकि उन्हें एहसास हो गया था कि दुनिया केवल अंतिम परिणाम में रुचि रखती है.
चेन्नई में यूथ समिट ‘माइंड रॉक्‍स’ 2011
  • 32/36
इंडिया टुडे यूथ समिट 2011 के दौरान अभिषेक बच्चन से सवाल पूछती हुईं  इंडिया टुडे ग्रुप की चीफ क्रिएटिव ऑफिसर कली पुरी. 
चेन्नई में यूथ समिट ‘माइंड रॉक्‍स’ 2011
  • 33/36
इंडिया टुडे यूथ समिट 2011 में हिस्सा लेने अभिषेक बच्चन के प्रशंसक उनकी तस्वीर खींचते हुए.
Advertisement
चेन्नई में यूथ समिट ‘माइंड रॉक्‍स’ 2011
  • 34/36
कली पुरी ने कहा कि इंडिया टुडे देश की नंबर एक समाचार मैग्‍जीन है और यह पिछले 35 सालों से शीर्ष पर बनी हुई है.
चेन्नई में यूथ समिट ‘माइंड रॉक्‍स’ 2011
  • 35/36
इंडिया टुडे यूथ समिट 2011 में हिस्सा लेने अभिषेक बच्चन के प्रशंसक उनकी तस्वीर खींचते हुए.
चेन्नई में यूथ समिट ‘माइंड रॉक्‍स’ 2011
  • 36/36
युवा प्रशंसक से बात करते हुए अभिषेक बच्चन.
Advertisement
Advertisement