बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल युविका चौधरी ने हाल ही में बेहद आकर्षक फोटोशूट करवाया है. युविका इन तस्वीरों में बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं.
बॉलीवुड में हाल के दिनों में युविका ने कोई बड़ा धमाल नहीं किया है. यही वजह है कि फोटोशूट के जरिए युविका ने अपने प्रशंसकों और पूरी मायानगरी का ध्यान अपनी ओर खींचने का प्रयास किया है.
युविका चौधरी ने छोटे पर्दे के एक रियलिटी कार्यक्रम से बड़े पर्दे पर कदम रखा है.
युविका चौधरी फिल्म ‘तो बात पक्की’ में तब्बू के साथ अभिनय कर चुकी हैं.
फिल्म में अपनी बहन की मदद से अपने लिए उचित जीवनसाथी की तलाश करती नजर आईं.
युविका चौधरी ने इस फिल्म में कई हॉट दृश्य भी दिए.
युविका बहुचर्चित फिल्म खाप में भी जानदार अभिनय कर चुकी हैं.
युविका चौधरी की पिछली फिल्में 'समर 2007' और 'तो बात पक्की' बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पाई थीं.
युविका को 'नॉटी एट 40' फिल्म में अपनी उम्र के मुकाबले कहीं ज्यादा उम्र के गोविंदा के ऑपोजिट कुछ करने का खास मौका नहीं मिला.
युविका चौधरी के खाते में अभी तक एक भी बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्म दर्ज नहीं है.
यह युविका की खूबसूरती का ही कमाल है कि इस अदाकारा को मायानगरी में लगातार काम मिल रहा है.
टेलीविजन की दुनिया से बॉलीवुड में कदम रखने वाली युविका ने फराह खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में एक केमियो रोल से अपनी शुरुआत की थी.
फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में किसी को भी युविका का रोल याद नहीं रहा.
युविका चौधरी को पहला सबसे बड़ा ब्रेक सिकंदर खेर के अपोजिट फिल्म ‘समर 2007′ में मिला.
यह अलग बात है कि यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ गई.
इसके बाद युविका को ‘तो बात पक्की’ में फिर चांस मिला. इस फिल्म में युविका की जोड़ी शरमन जोशी के अपोजिट बनाई गई थी, लेकिन एक बार फिर किस्मत उन्हें दगा दे गई.
इसके बाद युविका ने अपने से उम्र में काफी बड़े अभिनेता गोविंदा के साथ 'नॉटी एट 40' से किस्मत आजमाई.
दिलचस्प बात यह है कि इस रोल के लिए आयशा टकिया और अमृता राव के भी नाम सामने आए थे, पर चांस युविका को ही मिला.
आखिर युवा अभिनेत्री युविका ने किस तरह सीनियर अदाकाराओं को मात दे दी और बाजी अपने फेवर में कर ली, यह सवाल सबकी जुबान पर है.
ऐसा लगता है कि युविका का कमसिन रूप और उनके अच्छे बर्ताव के कारण फैसला उनके पक्ष में रहा.
गोविंदा के साथ फिल्म ‘नॉटी एट 40′ में काम करने के बाद को-स्टार युविका चौधरी की किस्मत ही बदल गई.
युविका अपने करियर के शुरुआती दिनों को बिलकुल नहीं भूली हैं. युविका बताती हैं, ‘मैं शाहरुख खान की फिल्में देखते-देखते बड़ी हुई हूं. ऐसे में जब कुछ साल पहले मुझे शाहरुख की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में रोल मिला, तो मेरे पांव जमीन पर नहीं पड़ रहे थे. शाहरुख मेरे आदर्श हैं. उनके साथ काम करने से सीखने का मौका मिलता है. मैं उनकी तरह कड़ी मेहनत करके कामयाब होना चाहती हूं.’
वैसे युविका का सफर उसी पल शुरू हो गया था, जब एक रियलिटी शो की टीम ने टैलंट हंट के दौरान उनकी काबिलियत को पहचाना था.
यह अलग बात है कि अपने अच्छे लुक्स के बावजूद युविका इस शो का फाइनल जीतने में कामयाब नहीं हो सकीं.
प्यार के सवाल पर युविका चौधरी का कहना है, ‘अगर मेरा किसी के साथ अफेयर होता, तो मेरे पैरंट्स मुझे कभी मुंबई नहीं भेजते. करियर मेरी प्राथमिकता है और मैं किसी के साथ लव में इन्वॉल्व होकर अपना करियर बिगाड़ना नहीं चाहती.’
वैसे आजकल तो बॉलीवुड में हीरोइनें जमकर एक्सपोज कर रही हैं, लेकिन युविका इसके लिए तैयार नहीं हैं.
युविका चौधरी हाल ही में एक 'साइबर मुसीबत' में फंस गई थीं.
युविका ने फोटोशूट के जरिए अपने प्रशंसकों और पूरी मायानगरी का ध्यान अपनी ओर खींचने का प्रयास किया है.