6 जनवरी 2013 को जी सिने अवार्ड्स 2013 का आयोजन किया गया. इस मौके पर बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों की इस समारोह की शान बढ़ाई.
व्हाइट ड्रेस में ईशा गुप्ता की खूबसूरती और निखर कर आ रही थी.
'विकी डोनर' फेम की यामी गौतम भी इस मौके पर मौजूद थीं.
'चक दे इंडिया' फेम की सागारिका घाटगे ने भी समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
जेनेलिया डिसूजा ने भी 'जी सिने अवार्ड्स 2013' की शान बढ़ाई.
'फैशन' फेम की मुग्धा गोडसे भी इस मौके पर मौजूद थीं.
इस समारोह में हुमा कुरेशी ने भारतीय परिधान को तवज्जो दिया.
पीले रंग की साड़ी विद्या बालन की खूबसूरती देखते ही बनती थी.
बैंगनी रंग के ड्रेस में शहजान पद्मशी मानो कयामत ढा रही थीं.
इस मौके पर मलाइका अरोड़ा खान ने बार्बी डॉल वाला रूप अख्तियार किया.
लो कट गाउन में दीपिका पादुकोण की खूबसूरती देखते ही बनती थी.
जी सिने अवार्ड्स समारोह में कई जाने पहचाने चेहरों ने हिस्सा लिया.
यामी गौतम को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वो भी समारोह के लिए पूरी तरह से तैयार थीं.
हरे रंग की साड़ी में सोनाली बेंद्रे हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही थीं.
जेनेलिया डिसूजा ने भी इस अवार्ड समारोह की शान बढ़ाई.
कैमरे के लिए पोज करती हुईं अभिनेत्री शहजान पद्मशी.
दीपिका पादुकोण की ये दिलकश अदाएं किसी को भी मोह ले.
मलाइका अरोड़ा का बार्बी डॉल अंदाज हर किसी को भाया.
'जी सिने अवार्ड्स 2013' में हिस्सा लेने पहुंचीं गायिका श्रेया घोषाल.
इस मौके पर रोहित रॉय और रॉनित रॉय अपनी-अपनी पत्नियों के साथ मौजूद थे.
समारोह में अपनी पत्नी के साथ पहुंचे बोमन ईरानी.
'जी सिने अवार्ड्स समारोह' में पायल रहतोगी अपने ब्वॉयफ्रेंड सम्राट के साथ पहुंचीं.
बहुप्रतिभा के धनी प्रभुदेवा ने भी अवार्ड समारोह की शान बढ़ाई.
अवार्ड समारोह में गोल्डी बहल और सोनाली बेंद्रे ने भी हिस्सा लिया.
बोनी कपूर और श्रीदेवी ने भी इस समारोह की शोभा बढ़ाई.
इस मौके पर करिश्मा कपूर की खूबसूरती देखने योग्य थी.
समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे कबीर खान और मिनी माथुर.
'जी सिने अवार्ड्स समारोह' में हिस्सा लेने पहुंचे सिद्धार्थ रॉय कपूर और विद्या बालन.
एक दूसरे का अभिवादन करते हुए रणबीर कपूर और विद्या बालन.
'जी सिने अवार्ड्स समारोह' में दिखी रणबीर कपूर और ऋषि कपूर की जोड़ी.
'जी सिने अवार्ड्स' में अपनी पत्नी के साथ पहुंचे विवेक ऑबराय.
जी सिने अवार्ड्स समारोह में कई जाने पहचाने चेहरों ने हिस्सा लिया.
इस मौके पर रोहित रॉय और रोनित रॉय अपनी-अपनी पत्नियों के साथ मौजूद थे.
बीते जमाने के सुपरहिट हीरो जीतेंद्र भी अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे.
'जी सिने अवार्ड्स समारोह' में कई जाने पहचाने चेहरों ने हिस्सा लिया.
क्रीम रंग की साड़ी में श्रीदेवी हमेशा की तरह जवां लग रही थीं.
'जी सिने अवार्ड्स समारोह' में चंकी पांडे की पत्नी ने भी हिस्सा लिया.
अभिनेता चंकी पांडे ने 'जी सिने अवार्ड्स समारोह' की शान बढ़ाई.
बॉलीवुड के बैडमैन गुलशन ग्रोवर भी समारोह में मौजूद थे.
'जी सिने अवार्ड्स समारोह' में कई जाने पहचाने चेहरों ने हिस्सा लिया.
'जी सिने अवार्ड्स समारोह' में कई जाने पहचाने चेहरों ने हिस्सा लिया.
'जी सिने अवार्ड्स समारोह' में हिस्सा लेने पहुंचे संगीतकार वाजिद.
'जी सिने अवार्ड्स समारोह' में कई जाने पहचाने चेहरों ने हिस्सा लिया.
गायक सोनू निगम ने भी अवार्ड समारोह की शान बढ़ाई.
'इश्कजादे' फेम के अर्जुन कपूर भी जी सिने अवार्ड्स समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे.