साल 2014 में भारत में जिंदगी चैनल लॉन्च हुआ, जिसमें पाकिस्तान के हिट धारावाहिकों को प्रसारित किया गया. इन्हें भारतीय दर्शकों ने खूब पसंद किया. इन सीरियल्स का इतना क्रेज था कि भारत में ये धारावाहिक दिखाए जाने से पहले ही लोगों ने इंटनेट पर देख डाले.
भारत में लॉन्च हुए जिंदगी चैनल में सबसे पहले पाकिस्तान के हिट धारावाहिक 'जिंदगी गुलजार है' को लॉन्च किया गया. इसका निर्देशन सुलताना सिद्दीकी ने किया और लीड रोल में सनम सईद और फवाद खान थे. धारावाहिक को भारत में बहुत पसंद किया गया और इसे दोबार दिखाए जाने की डिमांड भी हुई. ड्रामा एक मध्यम वर्गीय परिवार और एक उच्च वर्गीय परिवार के अंतर, प्यार, तकरार और फिर एक हैप्पी एंडिंग के इर्द-गिर्द घूमता है.
फवाद खान ने इसी साल बॉलीवुड में भी दस्तक दी. उन्होंने सोनम कपूर के साथ फिल्म 'खूबसूरत' की. जिंदगी चैनल में उनके पहले धारावाहिक 'जिंदगी गुलजार है' के बाद से भारतीय दर्शक ज़ारुन यानी कि फवाद खान को बहुत पसंद करने लगे. यही वजह थी कि उनके दूसरे धारावाहिक 'हमसफर' को लोगों ने प्रसारण से पहले ही इंटरनेट पर देख डाला. 'हमसफर' में फवाद खान के साथ माहिरा खान ने काम किया था. ये एक खूबसूरत प्रेम कहानी है.
पाकिस्तान के एक और पापुलर ड्रामा 'तल्खियां' को भी लोग पहले ही इंटरनेट पर देख चुके हैं. 'तल्खियां' भारतीय लेखिका अरुंधती रॉय के चर्चित उपन्यास 'गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स' पर आधारित है. धारावाहिक में मुख्य किरदार सनम सईद, हिना बयात और शमीम हिलाली ने निभाया है. सनम ने धारावाहिक में एक मुसलमान लड़की का किरदार निभाया है, जो घर वालों के विरोध के बाद एक ईसाई लड़के से शादी करती है और बाद में उसे छोड़ आती है.
'नूरपुर की रानी' भी भारत में टेलीकास्ट हो चुका है. ड्रामा अंग्रेजी उपन्यास 'रेबेका' पर आधारित है. इसमें मुख्य किरदार सनम बलोच और नोमान एजाज ने निभाया है. ये एक अनाथ लड़की की कहानी है, जो बड़े सपने देखती है, जिसे पढ़ने का शौक है और अपने सपनों के साथ जिंदगी हकीकत में इसे एक राजकुमारी बना देती है.
'मेरे कातिल मेरे दिलदार' भी भारत में टेलीकास्ट हो गया है. इसे भी भारतीय दर्शकों ने भी खूब पसंद किया. धारावाहिक में मुख्य किरदार मेहविश हयात और अहसान खान ने निभाया है.
पाकिस्तानी ड्रामा 'मेरा नसीब' को भी भारत में खूब पसंद किया गया. लेकिन भारतीय-अमेरिकी लेखिका चित्रा बनर्जी दिवाकरुणी ने धारावाहिक के लेखकों पर उनके उपन्यास 'सिस्टर ऑफ माई हार्ट' से थीम चोरी करने का आरोप लगाया है. धारावाहिक दो बहनों की जिदंगी के इर्द-गिर्द घूमता है. इसमें मुख्य किरदार सनम सईद और सायरा युसूफ ने निभाया है.
पाकिस्तानी ड्रामा 'मात' लेखिका उमैरा अहमद के उपन्यास 'मात' पर आधारित है. 'मात' पाकिस्तान के 13 सबसे अधिक रेटिंग वाले धारावाहिकों में था. ये दो बहनों समन और एमन की कहानी है. दोनों मध्यम वर्गीय परिवार से हैं. एक बहन बहुत महत्वकांक्षी और दूसरी बुनियादी बातों को समझती है. इसमें मुख्य किरदार सबा कमर और अमीना शेख ने निभाया है.
पाकिस्तानी ड्रामा 'कही अनकही' एक ड्राइवर की बेटी के सपनों के पूरा होने की कहानी है, जो अपनी काबिलियत के दम पर अमीर बच्चों के बीच अपनी पहचान बनाती है, लेकिन समाज उसे कुबूल नहीं करता है.
'काश मैं तेरी बेटी ना होती' एक गरीब परिवार की कहानी है, जिसमें मां अपनी गरीबी से मजबूर होकर अपनी एक बेटी को बेच देती है. दरअसल, एक अमीर परिवार उसे अपने बेटे के लिए खरीदता है, जिससे उनके परिवार को एक वारिस मिल सके. इसमें खुशी का मुख्य किरदार फातिमा एफेनदी ने निभाया है.
जिंदगी चैनल ने सबसे पहले 'ऑन जारा' ड्रामा को भारत में टेलीकास्ट किया था. ये पाकिस्तानी उपन्यास हिसार-ए-हिसार-ए-मोहब्बत' पर आधारित है. इसमें मुख्य किरदार माया अली और ओसमान खालिद भट्ट ने निभाया है.
'मस्ताना माही' मुख्य किरदार फहद मुस्तफा, महरीन राहिल और सजल अली ने निभाया है. यह एक राजनीतिक परिवार की कहानी है, जिसमें राष्ट्रप्रेम, रिश्ते, लव ट्राइएंगल सबकुछ है.