scorecardresearch
 
Advertisement

राजनीति

लव जिहाद पर विवादास्पद झांकी, बजरंग दल ने श्रद्धा वालकर हत्याकांड का किया चित्रण

27 फरवरी 2025

बिहार के मुंगेर जिले में महाशिवरात्री के अवसर पर शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जहां लव जिहाद के विरोध में एक विवादास्पद झांकी प्रदर्शित की गई. इस झांकी में श्रद्धा वालकर हत्याकांड का चित्रण कर बजरंग दल ने इसे एक सामाजिक चेतना का संकेत बताया. वहीं, विपक्षी दलों ने इस घटना को चुनावी ध्रुवीकरण का प्रयास करार दिया.

दिल्ली में इलाकों का नाम बदलने वाली सियासत, AAP-BJP में राजनीतिक तनाव

27 फरवरी 2025

दिल्ली विधानसभा में BJP विधायकों ने दिल्ली के कुछ इलाकों के नाम बदलने की मांग उठाई है, जैसे कि नजफगढ़ का नाम नाहरगढ़, मुस्तफाबाद का नाम शिवपुर और मोहम्मदपुर का नाम माधवपुरम किया जाए. BJP का दावा है कि यह कदम ऐतिहासिक भूलों को सुधारने के लिए है, जबकि AAP का कहना है कि यह असल मुद्दों से ध्यान हटाने की एक चाल है.

दिल्ली विधानसभा में राजनीतिक तनाव जारी, निलंबित AAP विधायकों के प्रवेश पर रोक

27 फरवरी 2025

दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में राजनीतिक तनाव बढ़ता जा रहा है. निलंबित AAP विधायकों को विधानसभा में प्रवेश की अनुमति न मिलने के कारण विवाद जारी है. इस पर नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने विरोध दर्ज करवाया और राष्ट्रपति से मिलने की इच्छा जाहिर की. वहीं, बीजेपी के विधायकों ने नजफगढ़ और मोहम्मदपुर जैसे क्षेत्रों के नाम में बदलाव की मांग की है.

बिहार में नीतीश सरकार के विस्तार से BJP का दबदबा बढ़ा, किसपर पड़ेगा असर?

27 फरवरी 2025

बिहार में नीतीश सरकार में भाजपा के दबदबे की बात ही कुछ और है. हालिया मंत्रिमंडल विस्तार में बीजेपी के 7 मंत्री शामिल होने से उनकी भूमिका और भी मजबूत हो गई है. इस दौरान मंत्रियों के चयन में जाति और क्षेत्रीय समीकरणों का भी ध्यान रखा गया है, जो कि बीजेपी और जदयू के गठबंधन को मजबूत बनाने का प्रयास है.

मनजिंदर सिंह सिरसा ने केजरीवाल के ऑफिस की भव्यता पर उठाए सवाल

27 फरवरी 2025

दिल्ली की राजनीति में एक नया मोड़ आया है जब मनजिंदर सिंह सिरसा ने अरविंद केजरीवाल के ऑफिस की भव्यता पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने बड़े दावे किए हैं कि केजरीवाल के ऑफिस की शोभा सद्दाम हुसैन के महल से भी अधिक है. सिरसा का दावा है कि इस आलीशान ऑफिस में एक-एक सोफे की कीमत लाखों में है.

बिहार में लव जिहाद कानून की मांग पर विवाद, महिला सुरक्षा या एजेंडा?

27 फरवरी 2025

बिहार में लव जिहाद कानून लाने की मांग को लेकर राजनैतिक चर्चाएं हो रही हैं. बीजेपी इस कानून की आवश्यकता पर ज़ोर दे रही है, जबकि जदयू इसे अनावश्यक मानते हुए कहती है कि राज्य में पहले से ही सख्त कानून हैं. विपक्ष ने सरकार पर धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप लगाते हुए मुंगेर में निकाली गई एक विवादास्पद झांकी का उदाहरण दिया.

निशांत कुमार के मामले में बड़ा सवाल ये भी है कि क्या नीतीश कुमार भी बेटे को राजनीति में लाने को तैयार हैं?

निशांत को राजनीति में लाने और नीतीश को भारत रत्न देने की मांग एक जैसी ही तो नहीं है?

27 फरवरी 2025

नीतीश कुमार कुमार बुरी तरह घिरे हुए हैं, लेकिन ऐसा कोई पहली बार नहीं है. और, हमेशा की तरफ अब भी वो पेच फंसाये हुए हैं, पटना से दिल्ली तक. अब तो उनका बेटा भी मैदान के करीब नजर आ रहा है - देखना ये है कि उनकी कितनी दिलचस्पी है.

Bihar CM Nitish kumar with PM Modi

बिहार विधानसभा चुनाव में एक बार फिर जंगल राज बन रहा मुद्दा, सुशासन क्यों नहीं? 

27 फरवरी 2025

एनडीए एक बार फिर जंगल राज को मुद्दा बनाकर जनता के डर को कैश कराने की फिराक में है. पर क्या 20 साल बाद भी आम लोग लालू यादव के कार्यकाल की गलतियों को आधार बनाकर वोटिंग करेंगे? क्या 2025 में भी यह विषय चुनावी मुद्दा बनने के लायक है? 

महाकुंभ में राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे की अनुपस्थिति पर सियासी हंगामा

27 फरवरी 2025

महाकुंभ में राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे की अनुपस्थिति को लेकर राजनीतिक बवाल मच गया है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दोनों नेताओं पर कथनी और करनी में फर्क का आरोप लगाया है. इसके विपरीत यूपी कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने इस मुद्दे पर राजनीति न करने की अपील की है.

दिल्ली के इलाकों के नाम बदलने के प्रस्ताव पर गरमाई सियासत, विकास के मुद्दों पर जोर

27 फरवरी 2025

दिल्ली विधानसभा में हाल ही में कुछ इलाकों के नाम बदलने के प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है. इनमें नजफगढ़ का नाम नाहरगढ़, मोहम्मदपुर का नाम माधवपुर और मुस्तफाबाद का नाम शिव विहार रखने की मांग की जा रही है. बीजेपी का तर्क है कि यह मांग स्थानीय नागरिकों की है, जबकि AAP इसे ध्यान भटकाने की रणनीति बता रही है.

'खेला होगा लगातार', ममता बनर्जी ने 2026 चुनाव पर दिया बड़ा बयान

27 फरवरी 2025

नेताजी इंडोर स्टेडियम, कोलकाता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगामी 2026 विधानसभा चुनावों पर बड़ा बयान दिया. ममता ने आगामी चुनावों के लिए 'खेला होगा' का नारा देते हुए जोरदार तैयारियों की बात कही.

तेलंगाना टनल हादसे पर BRS नेता के कविता ने उठाए गंभीर सवाल

27 फरवरी 2025

तेलंगाना टनल हादसे पर बीआरएस की एमएलसी कविता ने गंभीर सवाल उठाए हैं. कविता ने कहा कि सूबे के सीएम की लापरवाही के कारण वे घटनास्थल का दौरा नहीं कर सके, जिससे काम में देरी हुई. इसके अलावा, उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर बीआरएस पार्टी को दबाने का भी आरोप लगाया है.

दिल्ली विधानसभा के बाहर AAP विधायकों का प्रदर्शन, पुलिस के साथ आतिशी की तनातनी

27 फरवरी 2025

दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायकों का प्रदर्शन चल रहा है क्योंकि उन्हें बिना किसी स्पष्ट नियम या कानून के विधानसभा परिसर में प्रवेश से रोक दिया गया है. विपक्ष की नेता आतिशी के नेतृत्व में विधायकों ने स्पीकर विजेंद्र गुप्ता से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.

'नियम पढ़ लें...', आतिशी के प्रदर्शन पर क्या बोले कपिल मिश्रा, देखें

27 फरवरी 2025

दिल्ली विधानसभा में AAP विधायकों के निलंबन पर बवाल जारी है. मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने नियमों के तहत ही कार्रवाई की है. AAP नेताओं को नियम पढ़ने चाहिएहै. AAP विधायकों का आरोप है कि उन्हें विधानसभा में प्रवेश नहीं दिया जा रहा. उनके साथ अन्याय हो रहा है.

Shashi Tharoor, Ramesh Chennithala, KC Venugopal

शशि थरूर अकेले नहीं... लेफ्ट के इकलौते गढ़ केरल में कांग्रेस के लिए क्यों तीन तरफा मुसीबत है?

27 फरवरी 2025

शशि थरूर की नाराजगी के कयासों के बीच कांग्रेस आलाकमान ने केरल के नेताओं की बैठक बुला ली है. लेफ्ट के इकलौते गढ़ केरल में कांग्रेस के लिए कैसे तीन तरफा मुसीबत है? समझिए

n : परिसीमन पर दक्षिण के राज्यों में असंतोष क्यों? (फोटो डिजाइन-आजतक)

परिसीमन पर क्यों है साउथ को संदेह? यूपी-बिहार की ज्यादा आबादी का डर क्यों दिखा रहे दक्षिण के क्षत्रप

27 फरवरी 2025

अगर 2026 में प्रस्तावित देशव्यापी परिसीमन को सिर्फ आबादी के आधार पर किया गया तो इसके परिणाम देश में सत्ता का संतुलन व्यापक रूप से बदल सकते हैं. इसमें हो सकता है कि दक्षिणी राज्यों को कुछ नुकसान हो. और यूपी-बिहार का पलड़ा एकदम से भारी हो जाए. लेकिन देश के दक्षिणी नेतृत्व को आश्वस्त करते हुए केंद्र ने कहा है कि उनकी लोकसभा सीटें घटेंगी नहीं. फिर परिसीमन का आधार क्या होगा ये बड़ा सवाल है.

'पुणे में निर्भया जैसा कांड लेकिन सरकार चुप', देखें संजय राउत ने क्या कहा?

27 फरवरी 2025

पुणे में हुए दरिंदगी के मामले को लेकर विपक्ष महाराष्ट्र की सरकार पर हमलावर है. विपक्ष ने पुणे से मुंबई तक सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. शिवसेना UBT नेता संजय राउत ने कहा कि पुणे में निर्भया जैसा कांड हुआ है. लेकिन महाराष्ट्र सरकार चुप है. देखें संजय राउत ने और क्या कहा?

क्या राहुल गांधी ने महाकुंभ से भी अयोध्या की ही तरह दूरी बना ली?

महाकुंभ पर राहुल गांधी क्या लालू और ममता के बहकावे में आ गए?

27 फरवरी 2025

क्या राहुल गांधी के महाकुंभ जाने की चर्चा भी बिल्कुल वैसी ही थी, जैसी राम मंदिर उद्घाटन को लेकर थी? राहुल गांधी ने एक बार फिर सॉफ्ट हिंदुत्व का रास्ता अख्तियार करने के बजाय ममता बनर्जी और लालू यादव जैसा स्टैंड लिया है?

दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल

दिल्ली में लगे चुनावी झटके के बाद से कहां हैं अरविंद केजरीवाल? क्या है AAP का अगला प्लान

27 फरवरी 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल खुद अपनी सीट नहीं बचा पाए. यही हश्र उनके दूसरे सबसे बड़े सहयोगी और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया का हुआ.

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार. (फोटो-PTI)

'मैं हिंदू ही पैदा हुआ और हिंदू ही मरूंगा...', बोले कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार, CM बनने की जंग पर भी तोड़ी चुप्पी

27 फरवरी 2025

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कई अफवाहों और कयासों पर खरा-खरा बयान दिया. उनकी सीएम पद की महात्वाकांक्षा पर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'पार्टी ने सिद्धारमैया को सीएम चुना है. मैं डिप्टी सीएम और केपीसीसी अध्यक्ष हूं. मैं पार्टी के फैसले का सम्मान करता हूं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मेरे पास अनुभव है और इसका इस्तेमाल किया जाना चाहिए.अपने धार्मिक विश्वास पर उन्होंने साफ-साफ कहा कि मैं हिंदू के रूप में पैदा हुआ था और हिंदू के रूप में ही मरूंगा.

दिल्ली CM आवास पर CAG रिपोर्ट आज हो सकती है पेश, सामने आएगी हकीकत

27 फरवरी 2025

दिल्ली विधानसभा के सत्र का तीसरा दिन आज हंगामेदार रहने की संभावना है. शराब घोटाले पर CAG रिपोर्ट पर चर्चा जारी रहेगी. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के रेनोवेशन पर सीएजी रिपोर्ट पेश हो सकती है. उम्मीद है कि CAG रिपोर्ट पेश होने के बाद हकीकत सामने आ जाएगी. देखें रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement