scorecardresearch
 
Advertisement

राजनीति

ललन सिंह को सूली पर चढ़ाकर नीतीश कुमार एक तीर से, एक साथ, तीन निशाने साध रहे हैं.

नीतीश कुमार किसे मैसेज दे रहे हैं- मोदी-बीजेपी, JDU नेताओं या लालू यादव को?

29 अप्रैल 2025

नीतीश कुमार अब तक तो बीजेपी नेताओं या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होने पर ही ‘कहीं नहीं जाने’ की बात कर रहे थे, लेकिन अब वो जेडीयू के कार्यक्रम में भी ऐसी बातें बोलने लगे हैं - और बात करते करते ललन सिंह के सिर ठीकरा फोड़ देते हैं.

lal-chowk-jammu-kashmir

पर्यटकों की शहादत बेकार नहीं गई, पहलगाम अटैक के बाद दिखा कश्मीर का नया चेहरा

29 अप्रैल 2025

जिस जमीन पर बुरहान वानी जैसों की शव यात्रा में हजारों लोग जुटते थे वहां आतंकवादियों के खिलाफ आज नारे लग रहे हैं. जहां की अवाम हिंदुस्तान का नाम लेने में शर्मिंदा होती थी, वहां जिंदाबाद के नारे लग रहे थे. आतंकवादियों के घर को बुलडोजर से गिराया जा रहा था, पर कहीं से भी विरोध के सुर नहीं निकल रहे थे. ये बदलाव यूं ही नहीं आया है.

आतंकी हमले के बाद Congress-BJP में छिड़ी जुबानी जंग, पोस्टर पर मचा बवाल

29 अप्रैल 2025

आतंकी हमले के सात दिन बाद कांग्रेस और बीजेपी के बीच तीखी बयानबाजी शुरू हो गई है. कांग्रेस द्वारा बिना सिर वाले व्यक्ति की तस्वीर पोस्ट कर 'जिम्मेदारी के समय गायब' लिखने पर बीजेपी ने इसे प्रधानमंत्री पर हमला बताया. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने लिखा कि कांग्रेस ने 'सर तन से जुदा' की अपनी छवि को लेकर कोई संदेह नहीं छोड़ा है.

कांग्रेस के पोस्ट पर घमासान, PM की गैरमौजूदगी पर उठे सवाल, संसद सत्र की मांग?

29 अप्रैल 2025

कांग्रेस की तरफ से किए गए एक सांकेतिक पोस्ट पर राजनीतिक विवाद छिड़ गया है, जिस पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि पोस्ट में प्रधानमंत्री नहीं दिख रहे और बीजेपी बेवजह परेशान हो रही है. उन्होंने कहा, 'ये नेशनल क्राइसिस है... जब राष्ट्र की बात आती है तो हर नागरिक बराबर होता है.'

प्रधानमंत्री मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी, बीजेपी ने कांग्रेस पर किया तीखा हमला

29 अप्रैल 2025

बीजेपी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा. आरोप लगाया गया कि कठिन परिस्थिति में देश के प्रधानमंत्री के लिए अपशब्द कहे गए और 'सर तन से जुदा' जैसी कामना की गई. जम्मू कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक अहमद कर्रा द्वारा संवेदनशील समय में पाकिस्तान से बातचीत की वकालत करने का ज़िक्र किया गया और सवाल उठाया गया कि क्या यह राहुल गांधी के कहने पर हुआ.

राहुल गांधी का रायबरेली-अमेठी दौरा, जानें पूरा कार्यक्रम

29 अप्रैल 2025

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार 29 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली और पूर्व संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे की शुरुआत की. उन्होंने रायबरेली में सौर ऊर्जा से चलने वाली गाड़ियां बाटी.

पहलगाम हमले के बाद कल CCS की बैठक, सैन्य कार्रवाई पर होगा मंथन?

29 अप्रैल 2025

पहलगाम आतंकी हमले के बाद कल सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक होगी. इससे पहले 22 तारीख को हुए हमले के बाद हुई बैठक में पांच बड़े डिप्लोमैटिक फैसले लिए गए थे, जिनका असर दिखना शुरू हो गया है. अब कल फिर CCS की बैठक होनी है.

'केंद्र सरकार को सुझाव नहीं दे सकते', पहलगाम हमले पर बोले गुलाम नबी आजाद

29 अप्रैल 2025

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सरकार जवाबी कार्रवाई का मन बना रही है. आजतक पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पूरा देश चाहता है कि कुछ जवाब देना चाहिए, लेकिन ये केंद्र सरकार पर छोड़ना चाहिए.

कांग्रेस के 'गायब' पोस्टर पर सियासी घमासान, BJP ने 'सर तन से जुदा' से जोड़ा

29 अप्रैल 2025

पहल्गाम आतंकी हमले के बाद कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक बिना सिर वाली तस्वीर पोस्ट की, जिसके ऊपर लिखा था 'जिम्मेदारी के समय गायब'. इस पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय ने कहा कि कांग्रेस ने 'सर तन से जुदा' वाली अपनी छवि पर कोई संदेह नहीं छोड़ा है और यह प्रधानमंत्री के खिलाफ छिपी उकसावेबाजी है.

पहलगाम हमले पर कांग्रेस के स्टैंड को सही साबित करने के लिए राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को सख्त रवैया दिखाना होगा.

पहलगाम को लेकर कांग्रेस के भीतर 'पार्टी लाइन' पर हमले जारी, अब राहुल गांधी क्‍या करेंगे?

29 अप्रैल 2025

पहलगाम हमले पर कांग्रेस के कई नेता पार्टी की फजीहत करा रहे हैं, और हैरानी की बात है कि उनमें सिद्धारमैया जैसे सीनियर नेता भी शामिल हैं. सुना है, राहुल गांधी काफी नाराज हैं - और बेकाबू नेताओं को कंट्रोल करने का जिम्मा उठाया है मल्लिकार्जुन खड़गे ने.

पहलगाम पर कांग्रेस के पोस्ट पर विवाद, बगैर सिर की फोटो के साथ मोदी सरकार पर वार

29 अप्रैल 2025

पहलगाम हमले पर कांग्रेस के एक विवादित सोशल मीडिया पोस्ट से राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया है. जिसमें बिना सिर वाले शख्स की फोटो शेयर की. बीजेपी ने इस पोस्ट की तुलना 'सर तन से जुदा' नारे से करते हुए कांग्रेस को दिशाहीन बताया और सवाल किया कि क्या वह भारत के साथ है या पाकिस्तान के बोल बोल रही है.

पहलगाम हमले पर अपने नेताओं की बयानबाजी से फंसी कांग्रेस? देखिए

29 अप्रैल 2025

पहलगाम आतंकी हमले पर सियासी घमासान छिड़ा है. कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार के बयान पर विवाद के बाद आलाकमान ने नेताओं को चेताया. महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक नेताओं के बेतुके बयानों से कांग्रेस घिरी तो आलाकमान को चेताना पड़ा. देखिए रिपोर्ट.

Pakistan PM Shahbaz Sharif

खौफ में आ गया पाकिस्तान... इंडियन एयरस्ट्राइक से डरकर रडार सिस्टम सियालकोट में फॉरवर्ड बेस पर किया तैनात

29 अप्रैल 2025

पाकिस्तान ने लगातार पांचवें दिन सीजफायर का उल्लंघन किया और एलओसी पर फायरिंग की. पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के कुपवाड़ा, बारामूला और अखनूर सेक्टर्स में फायरिंग शुरू की. भारतीय सेना ने पाकिस्तान का मुंहतोड़ जवाब दिया.

सबक सिखाने की मांग के बीच पहलगाम हमले पर राजनीतिक बयानबाजी भी खूब हो रही है.

पाकिस्‍तान को सबक सिखाने से पहले भारत के राजनीतिक अखाड़े में ही दो-दो हाथ शुरू

28 अप्रैल 2025

पहलगाम हमले के बाद देश भर में पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग जोर शोर से हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने की घोषणा की है - लेकिन, पार्टी-पॉलिटिक्स का अपना अलग ही मिजाज है, और वो चालू है.

पाक पर भड़के AIMIM चीफ ओवैसी, बोले- ISI, ISIS सब का मकसद एक

28 अप्रैल 2025

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि आईएसआई (ISI) समेत पाकिस्तान के आतंकी संगठनों का मकसद भारत में हिंदू-मुस्लिम विवाद कराना है/ उन्होंने कहा कि कश्मीर में गैर-मुसलमानों को इसीलिए निशाना बनाया गया. ओवैसी ने देशवासियों से अपील की कि वे राजनीतिक मतभेदों के बावजूद देश को कमजोर करने वालों को कामयाब न होने दें.

'मैं किस मुंह से...', पहलगाम हादसा को लेकर सदन में क्या बोले CM अब्दुल्ला

28 अप्रैल 2025

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर CM उमर अब्दुल्ला ने स्थानीय लोगों की मेहमाननवाज़ी की तारीफ की गई. उमर अब्दुल्ला ने बताया कि कैसे मुश्किल हालात में पोनी वाले, शिकारे वाले, ऑटो-टैक्सी और होटल वालों ने पर्यटकों की मदद की. देखें पूर्ण राज्य के दरजे को लेकर CM अब्दुल्ला क्या बोले.

Rafale-M Deal between India and France

राफेल-M की डील डन, आ गया पाकिस्तान का नया संकट.. अब समंदर से भी होगा प्रहार

28 अप्रैल 2025

इस डील के तहत भारतीय नौसेना के लिए फ्रांस से 26 राफेल मरीन एयरक्राफ्ट खरीदे जाएंगे. इस समझौते के भारत का प्रतिनिधित्व रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने किया. इस ौदरान नौसेना के उपप्रमुख वाइस एडमिरल के. स्वामीनाथन भी मौजूद थे. 

पहलगाम हमले पर PM मोदी और रक्षा मंत्री की मुलाकात, क्या हुई बात?

28 अप्रैल 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच प्रधानमंत्री आवास पर लगभग 40 मिनट तक बैठक हुई. पहलगाम आतंकी हमले के बाद हुई इस मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है, जिसमें रक्षा मंत्री ने CDS जनरल अनिल चौहान से मिली ब्रीफिंग को प्रधानमंत्री के साथ साझा किया.

2026 के असम विधानसभा चुनाव से पहले हिमंत बिस्वा सरमा को गौरव गोगोई के सवाल करने के लिए हर मौके की तलाश है.

हिमंत-गोगोई के झगड़े में पहलगाम अटैक क्या आपदा में अवसर बन गया है?

28 अप्रैल 2025

गौरव गोगोई के खिलाफ हिमंत बिस्वा सरमा की मुहिम लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान शुरू हुई थी, पहलगाम हमले के बाद ये झगड़ा नये सिरे से जोर पकड़ लिया है. सूबे में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं, ऐसे में मानकर चलना चाहिये कि असम की ये लड़ाई आगे और अंगड़ाई लेने वाली है.

'कांग्रेस नेताओं को पाक से हमदर्दी', पहलगामा हमले पर संबित पात्रा ने घेरा

28 अप्रैल 2025

भारत की जवाबी कार्रवाई की रणनीति से पाकिस्तान डरा हुआ है. इस बीच संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस के कई नेता, जैसे कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, कथित तौर पर पाकिस्तान का समर्थन कर और सेना व सरकार का मनोबल गिराकर आतंकवाद पर भारत की चोट का विरोध कर रहे हैं.

पहलगाम हमले पर PM मोदी-राजनाथ की बैठक, क्या होगा बड़ा एक्शन?

28 अप्रैल 2025

22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार कड़े कदम उठा रही है और अटकलें हैं कि कुछ बड़ा होने वाला है. भारत ने सिंधु जल समझौता रद्द कर दिया है और अरब सागर में युद्धपोतों पर मिसाइल परीक्षण जारी हैं. इस बीच आज प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अहम बैठक हो रही है, इससे पहले रक्षा मंत्री ने CDS जनरल अनिल चौहान से मुलाक़ात की थी.

Advertisement
Advertisement