राजनीति में विरोध एक आम प्रक्रिया है लेकिन कोरोना काल में जब सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रख रहे हैं. ऐसे समय में राजद कार्यकर्ताओं ने इसकी धज्जियां उड़ा दीं. गोपालगंज में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि बिल के विरोध में राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली लेकिन किसी ने भी कोरोना वायरस के संक्रमण का जरा सा भी ख्याल नहीं रखा. (रिपोर्टः सुनील कुमार तिवारी)
दरअसल, केंद्र सरकार के द्वारा लाये गए कृषि बिल को लोकसभा और राज्यसभा से पास किए जाने के बाद आठ राजनीतिक पार्टियों ने भारत बंद का आहवान किया था. इसी आहवान पर राजद कार्यकर्ताओं ने गोपालगंज की सड़कों पर रोष पूर्ण प्रदर्शन किया था.
हैरत की बात यह रही कि प्रदर्शन कर रहे राजद कार्यकर्ताओं में अधिकांश लोग बिना मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए. प्रशासन भी इस मामले को लेकर कुछ नहीं कर पाया. वहीं, शहर के सभी दुकानें या व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुले रहे. भारत बंद का असर गोपालगंज में आंशिक पाया गया क्योंकि एनएच 28 और 85 सहित अन्य सड़कों पर वाहनों का आवागमन सामान्य रहा.
दूसरी तरफ, सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं के द्वारा कोविड 19 से बचने के लिए बनाए गए नियमों को अनुपालन नहीं किए जाने पर राजद नेता अरुण सिंह से सवाल पूछा गया. इस पर उनका कहना था कि सभी कार्यकर्ताओं को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने के लिए हिदायत दी गई थी.