देश के सबसे बड़े लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर यानी कि संसद भवन बनकर तैयार होने को है. अंग्रेजों के जमाने में बना संसद भवन अब जल्द ही इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा और ये नया आलीशान पार्लियामेंट देश की नई पहचान बनेगा. उस नए संसद भवन की कई तस्वीरें सामने आ गई हैं.
नई संसद भवन की ये तस्वीरें बेहद खास हैं. इन तस्वीरों को आंध्र प्रदेश बीजेपी ने साझा किया है. तस्वीरों को देख पता चल रहा है कि ये संसद पुरानी संसद की तुलना में काफी बड़ी है. बताया जा रहा है कि नए संसद भवन में 800 सांसदों के बैठने की जगह है.
बड़ी बात ये है कि इस बार नए संसद भवन में लोकसभा फ्लोर को राष्ट्रीय पक्षी मोर की थीम पर डिजाइन किया गया है. दीवार पर भी खास प्रकार की आकृतियां देखने को मिल रही हैं. 1200 करोड़ रुपये खर्च कर इस नए संसद भवन को तैयार किया गया है.
नए संसद भवन को बनाने का कॉन्ट्रैक्ट टाटा प्रोजेक्ट्स को साल 2020 में दिया गया था. उस समय अनुमान लगाया गया था कि 861.9 करोड़ में ये बनकर तैयार हो जाएगा. लेकिन बाद में जब जीएसटी की दरें बढ़ीं, तो इस प्रोजेक्ट की लागत भी बढ़कर 1200 करोड़ रुपये हो गई.
अब ये नया संसद भवन सिर्फ दिखने में ही सुंदर नहीं है, सुरक्षा के लिहाज से भी काफी मजबूत है. बताया गया है कि नया संसद भवन पूरी तरह भूकंपरोधी है. नए संसद भवन का डिजाइन HCP डिजाइन, प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा तैयार किया गया है.
जानकारी के लिए बता दें कि ये नया संसद भवन चार मंजिला है जहां पर लाउंज, लाइब्रेरी, कमेटी हॉल, कैटीन, सबकुछ मौजूद है. ये बिल्डिंग भी सेंट्रल विस्टा रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत बनाई गई है. इसको बनाने का सबसे बड़ा कारण ये रहा कि ये पुरानी संसद 95 साल पुरानी है, ऐसे में सुरक्षा और बेहतर सुविधा की दृष्टि से नया निर्माण जरूरी था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी. पहले विपक्ष द्वारा इसका विरोध किया गया था, यहां तक कहा गया था कि सरकार फिजूलखर्ची कर रही है. लेकिन अब ये भवन बनकर तैयार होने को है. जल्द ही इसका उद्घाटन भी कर दिया जाएगा. वैसे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बताया है कि इस बार बजट पुरानी संसद में ही पेश किया जाएगा क्योंकि अभी भी नए भवन को बनाया जा रहा है.