scorecardresearch
 
Advertisement
राजनीति

बाजरे का चूरमा-रागी का हलवा...जब स्पेशल डिश का स्वाद लेने PM मोदी के साथ बैठे विपक्षी नेता

सांसदों का भोजन
  • 1/7

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को सांसदों के लिए मोटा अनाज से तैयार लंच प्रोग्राम को होस्ट किया. सभी विपक्षी पार्टी के नेताओं ने भी उस भोजन मेंं हिस्सा लिया.

सांसदों का भोजन
  • 2/7

असल में मोटे अनाज को प्रमोट करने के लिए इस भोज का आयोजन किया गया था. पीएम मोदी ने भी सभी नेताओं की उपस्थिति पर खुशी जाहिर की थी. उन्होंने ट्वीट कर खुद कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.

सांसदों का भोजन
  • 3/7

पीएम मोदी ने लिखा था कि अब जब हम लोग इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलटे्स मनाने की तैयारी कर रहे हैं, सभी सांसदों के साथ सदन में मोटे अनाज से बने व्यंजन खाए. सभी पार्टियों ने इसमें हिस्सा लिया, ये देख अच्छा लगा.

 

Advertisement
सांसदों का भोजन
  • 4/7

स्पेशल लंच में रागी डोसा, रागी रोटी, नारियल चटनी, कालू हुली, चटनी पाउडर समेत अन्य डिश परोसी गईं. रागी डोसा जैसे रागी व्यंजन बनाने के लिए कर्नाटक से विशेष रसोइयों को बुलाया गया था.

सांसदों का भोजन
  • 5/7

मेन कोर्स में भी सांसदों के लिए कई डिश रखी गई थीं. इसमें बैगन की एंजी, हल्दी की सब्जी, बाजरे का चूरमा, केर कुमट, पके ग्वार फली, कड़ी-बेसन से बनी छाछ, कालू पल्या मोठ की फलियां और नारियल की सब्जी रखा गया था. 

सांसदों का भोजन
  • 6/7

अब मोटे अनाज का इस्तेमाल सिर्फ मेन कोर्स में ही नहीं किया गया. आखिर में सभी सांसदों को मीठे में भी मोटे अनाज की बनीं मिठाइयां खिलाई गईं. इस लिस्ट में बाजरा केक, रागी हलवा, ज्वार हलवा, गाजर का हलवा और बाजरे की खीर शामिल रही.

सांसदों का भोजन
  • 7/7

अब सोशल मीडिया पर इस लंच की तस्वीरें इसलिए भी वायरल हो रही हैं क्योंकि सदन के अंदर जो नेता एक दूसरे से बहस करते दिख जाते हैं, यहां पर वे भी एक ही टेबल पर बैठ खाना खाते दिख गए. पीएम मोदी और मल्लिकार्जुन खड़गे की बॉन्डिंग भी देखते ही बन रही थी.

Advertisement
Advertisement