scorecardresearch
 
Advertisement
राजनीति

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की बेटी की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे राहुल-प्रियंका, देखें तस्वीरें

प्रियंका-राहुल डीके शिवकुमार
  • 1/4

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार की बेटी की शादी की रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुए. शादी की रिसेप्शन पार्टी बेंगलुरू में रखी गई थी.  

इस दौरान राहुल और प्रियंका के साथ डीके शिवकुमार भी मौजूद रहे. प्रियंका गांधी वाड्रा नीले रंग के सूट में नजर आईं जबकि राहुल गांधी मास्क लगाए नजर आए.

प्रियंका-राहुल डीके शिवकुमार
  • 2/4

दरअसल, कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार की बेटी की शादी कैफे कॉफी डे (सीसीडी) के दिवंगत संस्थापक वीजी सिद्धार्थ के बेटे अमर्त्य हेगड़े से 14 फरवरी को हुई थी. बेंगलुरु में ही शादी का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस दौरान कई राजनीतिक हस्तियां शादी में शिरकत करते नजर आए थे.

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू के व्हाइट फील्ड स्थित होटल शेरेटन में दोनों की शादी संपन्न हुई थी. दोनों ने हिंदू रीति रिवाजों के साथ विवाह की रस्में अदा कीं. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी शामिल हुए. इस दौरान शिवकुमार और येदियुरप्पा एक दूसरे का हाथ थामे भी नजर आए.

प्रियंका-राहुल डीके शिवकुमार
  • 3/4

डीके शिवकुमार की बेटी ऐश्वर्या का नाम भी मनी लॉन्ड्रिंग के केस में आ चुका है. बीते साल प्रवर्तन निदेशालय ने शिवकुमार से पूछताछ के दौरान ऐश्वर्या से भी पूछताछ की थी. इस दौरान डीके शिवकुमार को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के केस में गिरफ्तार किया था. 

शिवकुमार पर अपनी बेटी के नाम करोड़ों की संपत्ति के निवेश का आरोप लगा था. चुनाव के दौरान दिए हलफनामे में डीके शिवकुमार ने अपनी बेटी के नाम 108 करोड़ की संपत्ति होने की जानकारी दी थी और खुद की संपत्ति 618 करोड़ रुपये बताई थी.

Advertisement
प्रियंका-राहुल डीके शिवकुमार
  • 4/4

बता दें कि अमर्त्य हेगड़े कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता एसएम कृष्णा के नाती हैं. एसएम कृष्णा यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रहे थे. साल 2017 में वह बीजेपी में शामिल हो गए थे. इससे पहले 19 नवंबर 2020 को दोनों की सगाई हुई थी. 

Advertisement
Advertisement