कांग्रेस ने आज यानी गुरुवार को जैसे ही सीएम पद के लिए सिद्धारमैया के नाम पर मुहर लगाई तो उसी के बाद उसने ट्विटर पर एक फोटो भी शेयर की. इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दोनों नेताओं का हाथ पकड़े हैं और तीनों ही नेता खुश नजर आ रहे हैं. कांग्रेस ने 224 में से 135 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी को सिर्फ 66 सीटों ही मिली हैं.
थोड़ी देर बाद एक और फोटो सामने आई, जिसमें सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक-साथ खड़े नजर आ रहे हैं. इस दौरान सिद्धारमैया ने कहा कि कर्नाटक के लोगों के कल्याण के लिए हम हमेशा एकजुट रहेंगे. कांग्रेस पार्टी एक परिवार के रूप में काम करेगी.
सीएम के नाम पर मुहर लगाने से पहले राहुल गांधी ने सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार से मुलाकात की थी. ऐसा कहा गया कि सीएम पद पर आम सहमति बनाने के लिए यह बैठक हुई थी. हालांकि कांग्रेस ने मुलाकात की फोटो ट्विटर पर साझा करते हुए केवल इतना लिखा- कर्नाटक में मिली प्रचंड जीत के बाद जननायक राहुल गांधी से डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया ने मुलाकात की.
कांग्रेस ने 14 मई को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक इलस्ट्रेशन जारी किया, जिसमें पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया की साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. उनके पीछे बजरंगबली का फोटो भी बना हुआ है. इस फोटो के साथ कांग्रेस ने लिखा-जय बजरंगबली. दरअसल कांग्रेस द्वारा बजरंग दल पर बैन लगाने की बात के बाद से बीजेपी ने चुनाव को बजरंगबली बनाम कांग्रेस कर दिया था. हालांकि कांग्रेस ने बिना समय गंवाए डैमेज केंट्रोल कर लिया था.
डीके शिवकुमार का 14 मई को जन्मदिन था. उन्होंने रात में केक काटकर अपना जन्मदिन बनाया था. इस मौके पर सिद्धारमैया भी वहां मौजूद थे. कर्नाटक कांग्रेस ने शिवकुमार द्वारा सिद्धारमैया को केक खिलाते हुए का फोटो भी शेयर किया था. फोटो के साथ कांग्रेस ने लिखा था- डीके शिवकुमार ने रविवार की आधी रात को केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया गया. उन्होंने पूर्व सीएम सिद्धारमैया को केक खिलाया. उनके साथ एआईसीसी के महासचिव सुरजेवाला, कार्यवाहक अध्यक्ष सलीम अहमद, पूर्व मंत्री दिनेश गुंडू राव, एचके पाटिल और बसवराज रायारेड्डी समेत कई लोग मौजूद थे.
बेंगलुरु के एक निजी होटल में कांग्रेस ने 14 मई को विधायक दल की बैठक की थी. इस बैठक में डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया साथ बैठे दिखाई दिए थे. दोनों ने साथ मिलकर कर्नाटक के लोगों के विकास के लिए काम करने का संकल्प लिया था.
13 मई को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर एक फोटो सामने आया. इसमें सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ दिखाई दिए. कांग्रेस ने इस फोटो के साथ लिखा- आज कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से मिलकर महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल, महासचिव एवं कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने उन्हें कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत की बधाई दी.
13 मई को ही बेंगलुरु में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनाव में प्रचंड जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस दौनान पार्टी के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, सिद्धारमैया, डी.के. शिवकुमार और के.सी. वेणुगोपाल मंच पर थे. तभी सभी नेताओं ने एक साथ हाथ ऊपर उठाकर अपनी एकता का प्रमाण दिया.
कर्नाटक चुनाव के लिए 10 मई को वोटिंग थी. उससे एक दिन पहले यानी 9 मई को डीके शिव कुमार और सिद्धारमैया पार्टी के कुछ अन्य नेताओं के साथ मैसूर में चामुंडी हिल्स पर विराजमान मां चामुंडेश्वरी देवी के दर्शन करने गए थे.