scorecardresearch
 

NDA की 2024 में हैट्रिक की तैयारी, 338 सांसदों के 10 ग्रुप बनाए, PM मोदी खुद रोजाना लेंगे फीडबैक

एनडीए ने 2024 के आम चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. गठबंधन के लोकसभा में 338 सांसद हैं. इन सांसदों के अलग-अलग ग्रुप बनाए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद हर रोज बैठक लेंगे. पहली बैठक उत्तर प्रदेश की होगी. ये बैठकें इसलिए महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि ये 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों को ध्यान में रखकर की जा रही हैं. सांसदों के ग्रुप को क्षेत्रीय आधार पर बांटा गया है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉनसून सत्र के दौरान एनडीए के सांसदों के साथ बैठक करेंगे. (फाइल फोटो- पीटीआई)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉनसून सत्र के दौरान एनडीए के सांसदों के साथ बैठक करेंगे. (फाइल फोटो- पीटीआई)

2024 के चुनाव का बिगुल बज गया है. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए बनाम विपक्षी मोर्चे में सीधी टक्कर है. इस मुकाबले के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) पूरी ताकत से तैयारी में जुट गई है. 2014, 2019 में जीत के बाद एनडीए की कोशिश है कि 2024 में हैट्रिक लगाई जाए. यही वजह है कि एनडीए ने एक बड़ा प्लान तैयार किया है. संसद के मानसून सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद हर रोज एनडीए के सांसदों के साथ बैठक करेंगे.

Advertisement

एनडीए में इस समय लोकसभा में 338 सदस्य हैं. एनडीए के सांसदों को 10 ग्रुप में बांटा गया है. ये बैठकें 25 जुलाई से शुरू होने वाली हैं. प्रत्येक ग्रुप में विशिष्ट क्षेत्र वाले 35 से 40 संसद सदस्य (सांसद) शामिल होंगे. ये बैठकें इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं, क्योंकि 2024 का चुनाव सामने है.

क्षेत्रीय आधार पर बनाए गए सांसदों के ग्रुप

सांसदों को क्षेत्रीय आधार पर ग्रुपों में बांटा गया है. प्रत्येक ग्रुप में दो क्षेत्रों के सांसद शामिल होंगे. पहले दिन 25 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश और नॉर्थ ईस्ट के नेताओं से मुलाकात करेंगे. बैठकें दो हिस्सों में होंगी. पहली शाम 6:30 बजे और दूसरी शाम 7:30 बजे.

सियासी लड़ाई अब 'INDIA' बनाम 'भारत' पर आई, BJP ने घेरा तो कांग्रेस ने दी सफाई

Advertisement

विकास कार्यों का फीडबैक लेंगे पीएम

प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इन बैठकों में शामिल होंगे. तीनों नेता सांसदों के साथ चर्चा करेंगे और उनके क्षेत्रों की समस्याएं और विकास कार्यों का फीडबैक भी लेंगे. वहीं, संजीव बालियान और अजय भट्ट समेत अन्य केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी पदाधिकारियों को बैठकों के लिए कोऑर्डिनेशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से महासचिव तरुण चुघ और राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा कोऑर्डिनेशन करेंगे. 

NDA में राजभर की वापसी, पार्टी में लौटे दारा... BJP के मिशन पूर्वांचल को मिलेगी कितनी धार?

पीएम मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा एनडीए

इस बीच, सांसदों से अपने कामकाज पर रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है. ये बैठकें एनडीए के 25 साल पूरे होने पर हो रही हैं. इससे पहले 18 जुलाई को गठबंधन में शामिल 39 दलों की दिल्ली के अशोका होटल में बैठक हुई थी. गठबंधन ने दावा किया कि वह पीएम मोदी के नेतृत्व में 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेगा और भारी बहुमत के साथ लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटेगा.

NDA में शामिल हुए चिराग पासवान, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया स्वागत

 

Advertisement
Advertisement