उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विधानसभा के सामने एक युवक ने खुद के शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली. मौके पर ही मौजूद पुलिस ने युवक पर कंबल डाल कर आग बुझाने का प्रयास किया, तुरंत ही युवक को लखनऊ के सिविल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. युवक का शरीर करीब 30% तक जल जा चुका है. आग लगाने के पीछे का कारण जमीनी विवाद पर सुनवाई ना होना बताया जा रहा है.
लखनऊ के ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस, नवीन अरोड़ा के मुताबिक युवक कन्नौज का रहने वाला है और उसका जमीन का विवाद चल रहा है जिसमें डीएम और लेखपाल के द्वारा मामले पर सुनवाई नहीं की जा रही है. जिससे परेशान होकर युवक ने विधानसभा के सामने खुद में आग लगा ली. एडमिनिस्ट्रेशन को भेजकर कार्रवाई के लिए बोला जाएगा.
देखें: आजतक LIVE TV
इससे पहले अक्टूबर महीने में भी एक युवती ने इसी प्रकार उत्तर प्रदेश विधानसभा के सामने आत्मदाह कर लिया था. आत्महत्या का प्रयास करने वाली युवती महाराजगंज की रहने वाली थी जो अपने ससुराल वालों की प्रताड़नाओं से इतनी परेशान थी कि उसने आत्मदाह कर लिया. उस युवती की शादी अखिलेश तिवारी नाम के एक युवक से हुई थी. जिससे बाद में इसका तलाक हो गया था. इसके बाद इस युवती ने आसिफ नाम के एक युवक से शादी कर ली थी. शादी के बाद आसिफ सऊदी अरब चला गया. आसिफ के जाने के बाद आसिफ के परिजन इस युवती को प्रताड़ित करने लगे. इससे परेशान होकर ही युवती ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के सामने आत्मदाह कर लिया था.
ये कोई एक दो मामले नहीं हैं जब सरकारी भवनों के आगे न्याय मांगने वाले पीड़ितों ने अपनी आवाज सुनाने के लिए आत्मदाह की हो. इससे पहले एक मां-बेटी ने भी इसी तरह से खुद को जला लिया था. जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी. ये दोनों मां-बेटी अमेठी की रहने वाली थीं. इनका मामला ये था कि इनका अपने पड़ोस में एक नाली को लेकर झगड़ा हुआ था. जब ये लोकल थाने गईं तो वहां इन्हें न्याय ही नहीं मिला. इससे परेशान दोनों मां-बेटी ने आत्मदाह कर लिया. बाद में उनकी जान चली गई.