scorecardresearch
 

आज का दिन: कैप्टन अमरिंदर ने फिर PK को दी पंजाब जिताने की जिम्मेदारी

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर, शार्ट में जिन्हें लोग PK कहते हैं, वो एक बार फिर पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के लिए काम करेंगे. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उन्हें अपना प्रधान सलाहकार नियुक्त किया है.

Advertisement
X
अमरिंदर सिंह के साथ प्रशांत किशोर (फाइल फोटो)
अमरिंदर सिंह के साथ प्रशांत किशोर (फाइल फोटो)

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर, शार्ट में जिन्हें लोग PK कहते हैं, वो एक बार फिर पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के लिए काम करेंगे. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उन्हें अपना प्रधान सलाहकार नियुक्त किया है. फ़िलहाल PK और उनकी कंपनी IPAC यानि Indian Political Action Committee बंगाल में ममता बनर्जी की TMC के लिए काम कर रहे हैं. पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. प्रशांत किशोर इससे पहले 2017 के पंजाब चुनाव में भी कांग्रेस के लिए चुनावी रणनीति बनाने का काम देख चुके हैं. लेकिन तब प्रशांत कांग्रेस पार्टी से अधिक जुड़े दिखाई देते थे लेकिन इस बार उनकी नज़दीकी पार्टी के मुकाबले मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से क्या अधिक नज़र आएगी? और AAP के साथ काम करने, उसकी रणनीति को समझने का फ़ायदा वो कैप्टन को दिलाएंगे? 

Advertisement

पिछले साल 12 अक्टूबर 2020 को मुंबई में सीरियस पावर आउटेज हुआ था. इसके बारे में कहा गया था कि ये पावर आउटेज दशकों का सबसे खराब पावर आउटेज था. मुंबई में हुए इस पावर आउटेज को तब भारत और चीन के बीच चल रहे विवाद से भी जोड़ कर देखा गया था. अब इसी आउटेज की वजहों को तलाशती एक रिपोर्ट रिपोर्ट सामने आयी है. न्यूयार्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में इशारा चीन के तरफ़ है. और इस रिपोर्ट में क्या कहा गया है ? ये रिपोर्ट कितनी दुरुस्त नज़र आती है और प्रदेश की सरकार इस मामले की जो जाँच कर रही थी, ये उससे किस हद तक मेल खाती है ? न्यूयॉर्क टाइम्स की इस रिपोर्ट में पावर आउटेज की क्या वजह बताई गई है  और, इस रिपोर्ट में कही गयी बातों को किस हद तक पुख़्ता मन जाए?

Advertisement

आज से सुप्रीम कोर्ट के जजों को भी वैक्सीन लगायी जाएंगी. पहले तो इसको लेकर ये कहा जा रहा था कि जजों को वैक्सीन चुनने का ऑप्शन मिलेगा हालाँकि बाद में हेल्थ  मिनिस्ट्री ने सब स्पष्ट कर दिया है और कहा है वैक्सीन सभी के लिए है और चुनने का कोई ऑप्शन नहीं मिलेगा. सही बात है बिलकुल !! अब जहाँ सब वैक्सीनेशन के लिए लोग खुद को रजिस्टर करने में लगे हुए है वहीं एक खबर आई कि चीनी हैकर्स ने भारतीय वैक्सीन निर्माताओं के आईटी (IT) सिस्टम को को हैक करने की कोशिश की.  इस मसले पर चीन के दूतावास की तरफ से बयान आया है. जिसमें कहा गया कि चीन साइबर सुरक्षा के रक्षक के तौर पर किसी भी तरह के साइबर अटैक का विरोध करता है. साथ ही दूसरे फ़ेज़ में वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन में लोगों को दिक़्कत आ रही है.

इन सब मुद्दों पर विस्तार से चर्चा, देश-दुनिया के अख़बारों से सुर्ख़ियां और आज के दिन की इतिहास में अहमियत सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ.

आज का दिन सुनने के लिए क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement