scorecardresearch
 

अरविंद केजरीवाल का 'मेक इंडिया नंबर वन' कैंपेन शुरू, SYL नहर विवाद पर भी सरकार को घेरा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मेक इंडिया नंबर वन अभियान का आगाज किया है. इस अभियान के तहत देश के 130 करोड़ लोगों को एक साथ लाने का संकल्प लिया गया है. इसका आगाज बुधवार को हरियाणा के हिसार से किया गया. केजरीवाल ने बड़ी संख्या में लोगों से इस मुहिम में जुड़ने की अपील की है.

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश को जोड़ने के लिए मेक इंडिया नंबर वन अभियान का आगाज किया है. यह अभियान आज बुधवार को हरियाणा के हिसार से शुरू कर दिया गया. इसके तहत देश के 130 करोड़ लोगों को एक साथ लाने का संकल्प लिया गया है. उन्होंने इस संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि देश के 130 करोड़ भारतीयों के मन में सवाल है कि इन 75 सालों में कई देश हमसे आगे निकल गए लेकिन हम पीछे क्यों रह गए? आजादी के 75 साल बाद भी हम गरीब क्यों हैं?  

Advertisement

केजरीवाल ने सवाल उठाते हुए कहा, भारत में आजादी के 75 साल बाद भी गरीबी क्यों हैं और आखिर क्यों हर बच्चे को अच्छी शिक्षा नहीं मिल पाई?

उन्होंने कहा, भारत के लोग दुनिया के सबसे बुद्धिमान लोग हैं. दुनिया की हर मल्टीनेशनल कंपनी में भारतीय जरूर होगा. भारत हर तरह के संसाधनों से संपन्न है लेकिन फिर भी पीछे क्यों है? सिंगापुर जैसे देश हमसे 15 साल बाद आजाद हुए लेकिन वह हमसे आगे निकल गए. जापान दूसरे विश्वयुद्ध में ध्वस्त हो गया था लेकिन आज हमसे आगे निकल गया. जर्मनी भी दूसरे विश्वयुद्ध के बाद खत्म हो गया था लेकिन उसने भी हमें पीचे छोड़ दिया.

केजरीवाल ने कहा, कुछ लोग पूछते हैं कैन इंडिया लीड द वर्ल्ड? मैं कहता हूं, क्यों नहीं. लेकिन हमारा सिस्टम खराब है. पिछले 75 सालों में इन नेताओं और पार्टियों ने मिलकर गंदी राजनीति की है, उनके भरोसे अगर छोड़ दिया तो अगले 75 साल ऐसे ही पीछे रह जाएंगे. आज एक ही उम्मीद है कि लोग इकट्ठे होकर एक साथ आएं. हम लोग देश के कोने-कोने में जाएंगे, हर राज्य जाएंगे और लोगों को जोड़ने की कोशिश करेंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हमारा मकसद देश के 130 करोड़ लोगों को जोड़ने का है इसलिए मेरी सभी से अपील है कि चाहे वे बीजेपी के हो, कांग्रेस के हो या फिर आम आदमी पार्टी के हो या किसी भी पार्टी के हो, हमें पार्टीबाजी नहीं करनी है बल्कि हमारा मकसद जनता को जोड़ने का है. 

केजरीवाल ने इस मुहिम से लोगों को जोड़ने के लिए एक खास नंबर 9510001000 पर मिस कॉल देकर मुहिम से जुड़ने को कहा. उन्होंने शिक्षा को सबसे जरूरी बताते हुए कहा कि शिक्षा सबसे जरूरी है. साल 1947 में हमसे एक गलती हुई कि जैसे ही देश आजाद हुआ. हमें शिक्षा पर काम करना चाहिए था. हमको निशुल्क शिक्षा और शानदार शिक्षा का इंतजाम करना चाहिए था लेकिन नहीं हो सका.अब हमें युद्धस्तर पर अच्छी और मुफ्त शिक्षा का इंतजाम बड़े स्तर पर करना होगा.

इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में भगवंत मान भी मौजूद थे. उन्होंने केजरीवाल के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि इससे पहले किसी पार्टी ने 75 साल की आजादी में ये बातें नहीं उठाई क्योंकि उनके मुद्दे धर्म और इधर उधर की बातों से भरे होते हैं. 

केजरीवाल ने SYL नहर विवाद पर क्या कहा? 

केजरीवाल ने दो राज्यों के बीच एसवाईएल नहर विवाद पर कहा कि मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि SYL को लेकर पंजाब कांग्रेस का क्या रुख है. हरियाणा कांग्रेस और पंजाब बीजेपी का इस पर क्या रुख है. हरियाणा बीजेपी इस पर क्या सोचती है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस पर सालों से गंदी राजनीति हो रही है. दोनों राज्यों में पानी की बहुत कमी है. पंजाब हरियाणा दोनों का पानी का स्तर बहुत नीचे जा रहा है यहां पानी की बहुत कमी है. केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि वह दोनों के लिए पानी का इंतजाम करें केंद्र सरकार का काम यह नहीं है कि एक दूसरे से लड़ाए.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी. मैं प्रधानमंत्री से अपील करता हूं कि पंजाब के लिए भी पानी का इंतजाम करें और हरियाणा के लिए भी इंतजाम करें. 

एसवाईएल नहर विवाद पर भगवंत मान ने कहा कि अगर हरियाणा के मुख्यमंत्री और पंजाब के मुख्यमंत्री की कोई मीटिंग केंद्र सरकार की तरफ से बुलाई जाती है तो मुझे मिलने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन जैसा अरविंद जी ने कहा केंद्र सरकार का यह फर्ज बनता है कि वह इस समस्या का समाधान करें ना कि यह करें कि दोनों को साथ बैठाकर और मीटिंग के बाद दोनों को अपने अपने बयान देने के लिए छोड़ दें.

Advertisement
Advertisement