scorecardresearch
 

AAP विधायकों ने गिटार की धुन... ढोलक की थाप पर गाए गाने, LG के खिलाफ ऐसे दिया धरना, देखें वीडियो

दिल्ली की राजनीति में AAP बनाम LG की तकरार अब पुरानी बात हो चुकी है. मुद्दे बदलते रहते हैं, लेकिन ये लड़ाई खत्म होने के बजाय सिर्फ बढ़ती है. एक बार फिर आम आदमी पार्टी सरकार और एलजी वीके सक्सेना के बीच में जंग छिड़ गई है. इस बार आप की तरफ से एलजी पर करोड़ों के घोटाले के गंभीर आरोप लगाए गए हैं. दावा है कि नोटबंदी के दौरान एलजी ने अपने काले पैसे को सफेद करवाने का काम किया था.

Advertisement
X
दिल्ली विभानसभा में रातभर AAP विधायकों ने दिया धरना
दिल्ली विभानसभा में रातभर AAP विधायकों ने दिया धरना

आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उसका दावा है कि वीके सक्सेना ने खादी ग्रामोद्योग का अध्यक्ष रहते हुए नोटबंदी में करोड़ों रुपये बदलवाकर घोटाला किया.

Advertisement

AAP विधायक इस मामले में वीके सक्सेना के खिलाफ CBI जांच बैठाने और उनके इस्तीफे की मांग को लेकर सोमवार रात विधानसभा में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास धरने पर बैठ गए हैं. आप विधायकों ने गिटार, ढोलक और गाने गाकर रातभर एलजी के खिलाफ प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विवर पर इसके वीडियो भी शेयर किए.

LG ने 1400 करोड़ का घोटाला किया

LG वी के सक्सेना के खिलाफ धरने पर बैठीं कालकाजी सीट से विधायक आतिशी मार्लेना ने कहा कि AAP विधायकों का LG के खिलाफ CBI जांच को लेकर प्रदर्शन जारी. जब वी के सक्सेना केवीआईसी के चेयरमैन थे तब 1400 करोड़ का घोटाला हुआ. हम चाहते हैं कि इसकी CBI-ED जांच हो क्योंकि यह साफ तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है. जब तक इस मामले की जांच हो तब तक LG अपना पद छोड़ दें. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि LG ने नोटबंदी के समय बड़े पैमाने पर ब्लैकमनी को वाइट करने का घोटाला किया है. घोटाले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग को लेकर AAP के सभी MLA देर रात विधानसभा परिसर में गांधी जी की प्रतिमा के नीचे प्रदर्शन कर रहे हैं. हमारी मांग है कि LG को बर्खास्त किया जाए.

सही लोगों तक पहुंचेगी न्याय की गुहार

दिल्ली के तिमारपुर से आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडेय ने कहा कि उम्मीद है कि हमारी न्याय की जो गुहार है, वह सही कानों तक पहुंचेगी. CBI केस दर्ज करेगी और इस मामले की निष्पक्षता से जांच होगी.

दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो

करावल नगर सीट से आप विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा,'इस घोटाला के बारे में किसी को पता भी नहीं लगता, लेकिन दो कैशियर संजीव कुमार और प्रदीप यादव जान की बाजी लगाकर इस घोटाला को सामने लेकर आए लेकिन उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि AAP के सभी विधायकों की मांग है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और जो भी दोषी पाया जाए, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन को बर्खास्त करें: बीजेपी

बीजेपी के विधायक भी नई शराब नीति और शौचालय घोटाले को लेकर केजरीवाल सरकार के खिलाफ धरने पर बैठी हुई है. बीजेपी विधायक अजय महावर ने कहा कि केजरीवालजी आपने शिक्षा के मंदिर को भी नहीं बक्शा? शौचालयों को क्लास रूम बताकर करोड़ों रुपये डकार लिए गए. केजरीवालजी आपको नींद कैसे आ रही है?

Advertisement

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार के दोनों भ्रष्ट मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन को बर्खास्त की जाए. उन्होंने कहा कि सदन में इन मामलों पर चर्चा करें और दिल्ली को जवाब दें.
 

 

डरा-धमकाकर बदलवाए गए नोट

विधायक दुर्गेश पाठक ने सदन में दावा किया था कि नोटबंदी के दौरान पीएमओ में ऐसी बहुत शिकायतें गईं कि खादी ग्रामोद्योग ने बड़े स्तर पर पुराने नोट नए नोटो में बदले जा रहे हैं. जब इसकी जांच हुई, तो इसमें खादी ग्रामोद्योग के दो कैशियर के नाम आए- प्रदीप कुमार यादव और संजीव कुमार. दोनों का बयान यह था कि खादी ग्रामोद्योग के फ्लोर इंचार्ज अजय गुप्ता और मैनेजर एके गर्ग ने इन कैशियर को डराया धमाकाया और कहा कि पैसा विनय कुमार सक्सेना का है. अगर चेयरमैन पर यह आरोप है तो इसकी जांच होनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement