scorecardresearch
 

'यह पुरस्कार अरविंद केजरीवाल को समर्पित', लंदन में अवॉर्ड मिलने पर बोले राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा

25 जनवरी 2023 को लंदन में आयोजित एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान राघव चड्ढा को "सरकार और राजनीति" श्रेणी में उत्कृष्ट उपलब्धि के रूप में सम्मानित किया गया है. एक साल के अंदर उन्हें यह दूसरा अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिला है. पिछले साल, उन्हें प्रतिष्ठित विश्व आर्थिक मंच द्वारा यंग ग्लोबल लीडर के रूप में सम्मानित किया गया था.

Advertisement
X
आप नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को मिला अवॉर्ड
आप नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को मिला अवॉर्ड

राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को "इंडिया यूके आउटस्टैंडिंग अचीवर" अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. 25 जनवरी 2023 को लंदन में आयोजित एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान उन्हें "सरकार और राजनीति" श्रेणी में उत्कृष्ट उपलब्धि के रूप में सम्मानित किया गया है. दरअसल, यह सम्मान ऐसे व्यक्तियों को दिया जाता है जो लोकतंत्र और न्याय का अनुभव कैसे किया जाता है और लोगों की भलाई के लिए एक साथ चुनौतीपूर्ण सामाजिक समस्याओं से कैसे निपटा जाता है, इसमें उत्कृष्टता का प्रदर्शन कर रहे हों.

Advertisement

इंडिया यूके अचीवर्स ऑनर्स भारत की 75वीं स्वतंत्रता वर्षगांठ के अवसर पर यूके में अध्ययन करने वाले युवा भारतीयों की शैक्षिक और व्यावसायिक उपलब्धियों के सम्मान में मनाया गया था. एक साल के अंदर चड्ढा को यह दूसरा अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिला है. पिछले साल, उन्हें प्रतिष्ठित विश्व आर्थिक मंच द्वारा यंग ग्लोबल लीडर के रूप में सम्मानित किया गया था.
 
बता दें कि चड्ढा ने प्रतिष्ठित लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (एलएसई) से पढ़ाई की है. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने लंदन में एक बुटीक वेल्थ मैनेजमेंट फर्म की स्थापना की. इसके बाद वे भारत लौट आए और एक युवा कार्यकर्ता के रूप में भ्रष्टाचार विरोधी कानून की मांग करते हुए इंडिया अगेंस्ट करप्शन मूवमेंट में शामिल हो गए. बाद में इस आंदोलन ने आम आदमी पार्टी (आप) का रूप लिया, जिसका नेतृत्व आंदोलन के प्रमुख चेहरों में से एक अरविंद केजरीवाल ने किया. 

Advertisement

एक युवा नेता के रूप में चड्ढा आप के संस्थापक सदस्य बने और अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन और सलाह के तहत काम किया. चड्ढा ने बहुत ही कम उम्र में भारतीय राजनीति में अपनी पहचान बनाई. 2022 में, केवल 33 वर्ष की उम्र में वह राज्यसभा में सबसे कम उम्र के सांसद बने. जहां वे पंजाब का प्रतिनिधित्व करते हैं.

इस दौरान चड्ढा ने कहा, "यह पुरस्कार किसी व्यक्ति की उपलब्धि नहीं है, बल्कि एक साधारण पृष्ठभूमि से एक साधारण व्यक्ति द्वारा प्राप्त किया गया पुरस्कार है. यह पुरस्कार आप नामक एक असाधारण पार्टी का है और उसके असाधारण नेता और मेरे गुरु अरविंद केजरीवाल का है. मैं यह पुरस्कार अपने नेता अरविंद केजरीवाल जी और उन हजारों गुमनाम और गुमनाम जमीनी कार्यकर्ताओं को भारत की सेवा के लिए उनके अडिग और अटूट समर्पण के लिए समर्पित करता हूं.

Advertisement
Advertisement