दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में शानदार जीत के बाद हिमाचल विधानसभा चुनाव में करारी हार और गुजरात विधानसभा चुनाव में मात्र पांच सीटें जीतने के बाद आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल गया है.
मात्र 10 सालों के सफर में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टियों के एलिट ग्रुप (Elite Group) में शामिल हो गई है. लेकिन राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद AAP को क्या लाभ होंगे और उनके लिए राजनीति का सफर कितना आसान हो जाएगा. यह जानना भी जरूरी है.
आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय दर्जा मिलने के बाद ये फायदे मिल सकेंगे
1) राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी को यह फायदा होगा कि उनका पार्टी चुनाव चिह्न झाड़ू परमानेंट हो जाएगा. अब AAP का पूरे देश में एक ही चुनाव चिह्न होगा.
2) राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अब बैलेट/ईवीएम में ऊपर नजर आ सकेंगे.
3) आम आदमी पार्टी को देश की राजधानी में एक दफ्तर मिल सकेगा.
4) आम आदमी पार्टी को अब तक कुछ रुपए खर्च करके वोटर लिस्ट हासिल करनी होती थी. लेकिन अब आम आदमी पार्टी को अधिकार होगा कि वह हर राज्य में वोटर लिस्ट मुफ्त में पा सकें.
5) राष्ट्रीय स्तर पर अब आम आदमी पार्टी 20 से ज्यादा स्टार कैंपेनर को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकती है. यह संख्या बढ़कर अब 40 तक पहुंच जाएगी.
6) राष्ट्रीय दर्जा प्राप्त होने के बाद आम आदमी पार्टी को अब राष्ट्रीय स्तर के चुनाव में आम लोगों को संबोधित करने के लिए रेडियो और टेलीविजन पर समय मिल सकेगा.
7) आम आदमी पार्टी को एक लाभ यह होगा कि राष्ट्रीय दर्जा वाली पार्टी के अध्यक्ष, सरकारी आवास पाने के पात्र होते हैं.
8) राष्ट्रीय दर्जा पाने वाली पार्टी को नामांकन पत्र में अब केवल एक प्रस्तावक की आवश्यकता रहेगी.