scorecardresearch
 

Gujarat Election 2022: सूरत की कतारगाम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे 'आप' प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया

गुजरात में दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा है, ''राजनीति में युवाओं की भागीदारी जरूरी है. गुजरात में हमारे प्रदेश अध्यक्ष एवं लोकप्रिय युवा गोपाल इटालिया को सूरत की कतारगाम विधानसभा से और प्रदेश महामंत्री मनोज सोरठिया को करंज विधानसभा से गुजरात की जनता चुनाव लड़ाएगी. दोनों युवाओं को मैं शुभकामनाएं देता हूं.''

Advertisement
X
सूरत की कतारगाम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे गोपाल इटालिया.
सूरत की कतारगाम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे गोपाल इटालिया.

Gujarat Election 2022:  गुजरात में दिसंबर के पहले सप्ताह में ही विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में वोटिंग होगी. एक दिसंबर और आठ दिसंबर को मतदान होगा. उसके बाद आठ दिसंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. बीजेपी, आप, कांग्रेस सहित अन्य पार्टियां भी चुनाव मैदान में उतर रही हैं.

Advertisement

आम आदमी पार्टी की ओर से पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री पद के चेहरे का ऐलान कर दिया गया है. इसके अलावा 'आप' की ओर से चुनाव मैदान में उतरने वाले उम्मीदवारों के नामों की भी घोषणा भी कर दी गई है. गुजरात में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रमुख गोपाल इटालिया किस सीट से चुनाव लड़ेंगे. इसका फैसला हो चुका है.

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी 

'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के ट्वीट कर सीट का ऐलान किया है. प्रदेश प्रमुख गोपाल इटालिया सूरत की कतारगाम सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, 'आप' के महामंत्री मनोज सोराठिया सूरत की करंज सीट से चुनावी मैदान में होंगे.

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ''राजनीति में युवाओं की भागीदारी जरूरी है. गुजरात में हमारे प्रदेश अध्यक्ष एवं लोकप्रिय युवा गोपाल इटालिया को सूरत की कतारगाम विधानसभा से और प्रदेश महामंत्री मनोज सोरठिया को करंज विधानसभा से गुजरात की जनता चुनाव लड़ाएगी. दोनों युवाओं को मैं शुभकामनाएं देता हूं.''

Advertisement
गोपाल इटालिया और अरविंद केजरीवाल.
गोपाल इटालिया और अरविंद केजरीवाल.

अल्पेश कथीरिया और धार्मिक मालविया भी मैदान में

इसके पहले जारी की गई 'आप' उम्मीदवारों की लिस्ट में अल्पेश कथीरिया और धार्मिक मालविया का नाम था. पाटीदार आंदोलन के बड़े चहरे रहे अल्पेश और धार्मिक पाटीदार बाहुल्य वराछा और ओलपाड विधानासभा सीट से चुनाव लड़ते नजर आएंगे.

सूरत में 'आप' के चार बड़े चेहरे

सूरत में आम आदमी पार्टी ने अपने चार बड़े चेहरों को मैदान में उतारते हुए गुजरात की राजनीति को गरमा दिया है. ऐसे में एक बार फिर सूरत में विधानसभा चुनाव पाटीदारों के इर्द-गिर्द नजर आएगा. साल 2017 के चुनावों में सूरत पाटीदार आंदोलन के चलते सुर्खियों में रहा था.

ऐसा माना जा रहा था कि पाटीदार आंदोलन के चलते सूरत सहित गुजरात में भाजपा को बड़ा नुकसान होगा. लेकिन, भाजपा ने पाटीदार मतदाताओं के आक्रोश को काफी हद तक न सिर्फ रोकने में सफल हुई, बल्कि उनके वोटों को भी अपने पक्ष में ले आने में सफल रही थी. नतीजन सूरत शहर की सभी 12 विधानसभा सीट पर भाजपा ने क्लीन स्वीप किया था.

राजनीति में आने से पहले सरकारी सेवा में थे गोपाल इटालिया.
राजनीति में आने से पहले सरकारी सेवा में थे गोपाल इटालिया.

सूरत से होकर जाता है गुजरात की सत्ता का रास्ता

गुजरात की सत्ता तक पहुंचने के लिए आम आदमी पार्टी का केंद्र सूरत है. इसकी बड़ी वजह यह भी है कि फरवरी 2021 में हुए सूरत महानगर पालिका के चुनाव में आप ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ करते हुए 27 सीटें जीतीं थीं. 'आप' पार्टी सूरत महानगर पालिका में विपक्ष की भूमिका में है. 

Advertisement

आप पार्टी के पार्षद विपक्ष की भूमिका को बखूबी निभा भी रहे हैं. 'आप' की सोच है कि सूरत में पार्षदों के कामकाज को भुनाया जाए. नतीजन पाटीदार बाहुल्य सीटों पर बड़े प्रत्याशी उतार कर 'आप' ने बीजेपी को बैकफुट पर जाने को मजबूर किया है.

सूरत में 'आप' की रणनीति

सूरत शहर की 12 में से 7 सीटों पर पाटीदार मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते आए हैं. इसमें कामरेज, वराछा, कतारगाम और ओलपाड पाटीदार बाहुल्य सीटें हैं. वहीं, करंज, सूरत उत्तर और उधना विधानसभा में पाटीदार मतदाता गेम चेंजर कहे जाते हैं.

ऐसे में आम आदमी पार्टी ने रणनीति के तहत प्रदेश प्रमुख गोपाल इटालिया को सूरत कतारगाम विधानसभा से चुनावी मैदान में उतारा है. साथ ही करंज सीट से महामंत्री मनोज सोराठिया को उतारा है.

कतारगाम और करंज सीट विधानासभा वराछा और ओलपाड विधानसभा से सटे क्षेत्र हैं. ऐसे में प्रदेश प्रमुख गोपाल इटालिया के साथ पाटीदार आंदोलन के प्रमुख चहरे रहे अल्पेश कथिरिया और धार्मिक मालविया चुनावी मैदान में हैं. इसका सीधा असर आस-पास की विधानासभा सीटों पर होगी.

ईसूदान गढ़वी (फोटो क्रेडिट- संजय कुमार).
ईसूदान गढ़वी (फोटो क्रेडिट- संजय कुमार).

गोपाल इटालिया का क्लर्क से प्रमुख बनने तक का सफर

आम आदमी पार्टी के प्रमुख गोपाल इटालिया गुजरात के प्रभावशाली पाटीदार समुदाय से आते हैं. इटालिया ने 2015 में पाटीदार आरक्षण आंदोलन में बड़ी भूमिका निभाई थी. राजनीति में आने से पहले इटालिया सरकारी सेवा में लिपिक थे.

Advertisement

साल 2017 में गुजरात के गृहराज्य मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा पर जूता फेंकने से चर्चा में आए थे. इस घटना के बाद उनकी नौकरी चली गई थी. लिपिक बनने से पहले गोपाल इटालिया गुजरात पुलिस में कांस्टेबल के पद पर सेवाएं दे चुके हैं. 

साल 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में गोपाल इटालिया आम आदमी पार्टी के प्रदेश के प्रमुख हैं. उन्हीं की अगुवाई में 'आप' चुनाव लड़ रही है. हालांकि, आप ने गुजरात चुनाव में सीएम चेहरे के तौर पर पत्रकार रहे इशूदान गढ़वी को आगे रखा है. अब देखना होगा गोपाल इटालिया और इशूदान गढ़वी के चेहरे को लेकर गुजरात की जनता चुनाव में 'आप' को कितना स्वीकार्य करती है.

Advertisement
Advertisement