scorecardresearch
 

चेन्नई: निकाय चुनाव में वोट डालने पहुंचे एक्टर विजय, धक्का-मुक्की के बाद मांगी माफी

शनिवार को अभिनेता विजय नीलांकरई में मतदान पोलिंग बूथ पर पहुंचे तो उन्हें प्रशंसकों ने घेर लिया. इस दौरान धक्का मुक्की हुई. हालांकि उन्होंने वोटर से माफी भी मांगी.

Advertisement
X
वोट डालने पहुंचे एक्टर विजय
वोट डालने पहुंचे एक्टर विजय
स्टोरी हाइलाइट्स
  • DMK और AIADMK के बीच सीधी लड़ाई
  • 12607 वार्ड सदस्यों के लिए चुनाव हो रहे हैं

तमिलनाडु में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए शनिवार को मतदान शुरू हो गया. इसमें तमिल सुपरस्टार विजय मक्कल अयक्कम (Tamil Superstar Vijay Makkal Ayakkam) ने भी अपने कैंडिडेट उतारे हैं. बता दें कि वह नीलांकरई स्थित पोलिंग बूथ पर वोट डालने गए थे. इस दौरान वहां प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया. इसके चलते थोड़ी धक्का-मुक्की हो गई. हालांकि उन्होंने इसके लिए माफी मांग ली.

Advertisement

बता दें कि राज्य में 10 साल बाद शहरी स्थानीय निकाय चुनाव हो रहे हैं. इसमें DMK और AIADMK के बीच सीधी लड़ाई है. वहीं चुनाव के दौरान वोट के बदले कैश और गिफ्ट देने के आरोप लगे है.

बता दें निकाय चुनाव में इस बार अभिनेता विजय मक्कल ने भी कुछ प्रत्याशी खड़े किए हैं. लिहाजा विजय अपने कैंडिडेट के लिए प्रचार कर रह् थे, जिसने वोटर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा. बता दे किं बीजेपी भी राज्य में जमीन हासिल करने की पूरी कोशिश कर रही है. 648 शहरी स्थानीय निकायों और 12607 वार्ड सदस्यों के लिए चुनाव हो रहे हैं.

सत्ता में आने के 9 महीने बाद सत्तारूढ़ द्रमुक ने व्यापक अभियान चलाया था. वहीं अन्नाद्रमुक ने प्रदेश सरकार पर कानून व्यवस्था की स्थिति खराब करने का आरोप लगाया. वहीं भाजपा अकेले चुनाव लड़ रही है. पार्टी ने उसने अपने अभियान को कन्याकुमारी और कोंगु बेल्ट में केंद्रित किया है. वहीं शनिवार को अभिनेता विजय नीलांकरई में मतदान पोलिंग बूथ पर पहुंचे तो उन्हें प्रशंसकों ने घेर लिया. इस दौरान धक्का मुक्की हुई. हालांकि उन्होंने वोटर से माफी भी मांगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement