scorecardresearch
 

अधीर रंजन चौधरी ने लिखा पीएम को पत्र, कोरोना को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सदन में नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र लिखकर पीएम मोदी से संसद में कोरोना से बिगड़े हालात को लेकर एक विशेष सत्र बुलाने की मांग की है.

Advertisement
X
अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है. (फाइल फोटो)
अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अधीर रंजन चौधरी ने पीएम को लिखा पत्र
  • संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सदन में नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र लिखकर पीएम मोदी से संसद में कोरोना से बिगड़े हालात को लेकर एक विशेष सत्र बुलाने की मांग की है.

Advertisement

चौधरी ने पत्र में लिखा है, ''देश में कोरोना महामारी के चलते हालात काफी गंभीर हैं आपको सही स्थिति के बारे में जरूर पता होना चाहिए.इस गंभीर स्थिति में मैं आपसे अपील करता हूं कि कोरोना संकट को लेकर संसद में एक विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश में अलग-अलग निर्वाचन-क्षेत्र हैं. सभी सांसद अपने निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. इन लोगों के पास अपने क्षेत्र के हालात को लेकर कहने के लिए कुछ ना कुछ  है जिससे की लोगों की मुश्किल आसान की जा सके. आपके के हस्तक्षेप का बेसब्री से इंतजार है.''

इससे पहले अधीर रंजन चौधरी ने हाल ही में पीएम मोदी को एक और लेटर लिखा था. अधीर रंजन चौधरी ने लिखा था कि, 'कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से अन्य राज्यों की तरह बंगाल में भी हालात खराब हैं. यहां आम मरीजों की हालत काफी खराब है. इस कठिन घड़ी में, मैं भारत के प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) से अपील करता हूं कि वो बंगाल के साथ खड़े हों और बंगाल में ऑक्सीजन, वैक्सीन, दवाइयां, बेड और अन्य मेडिकल सुविधाएं देने का निर्देश दें.'

Advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,66,161 नए मामले सामने आए. इस दौरान 3,53,818 मरीज ठीक भी हुए. बीते 24 घंटे में कोरोना से 3,754 मरीजों की मौत भी हुई है. अबतक देश में कोरोना के 2,26,62,575 मामले सामने आए हैं. वहीं, 2,46,116  लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. देश में सक्रिय मामलों की संख्या 37,45,237 है.

(इनपुट- प्रेमा राजाराम)

 

Advertisement
Advertisement