scorecardresearch
 

West Bengal MLA Fight: बंगाल विधानसभा में ऐसी मारपीट, 7 BJP विधायक पहुंचे अस्पताल

West Bengal MLA Fight: बीरभूम हिंसा की आंच अब बंगाल की विधानसभा तक पहुंचती दिख रही है. सोमवार को BJP और TMC विधायकों के बीच मारपीट का मामला सामने आया. भाजपा विधायकों का आरोप है कि वे बीरभूम का मुद्दा विधानसभा में उठाना चाह रहे थे, जिसके बाद उनके साथ धक्कामुक्की और मारपीट की गई.

Advertisement
X
विधानसभा में भाजपा और टीएमसी के विधायकों की मारपीट का वीडियो भी जारी किया गया है.
विधानसभा में भाजपा और टीएमसी के विधायकों की मारपीट का वीडियो भी जारी किया गया है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भाजपा विधायकों का आरोप- बीरभूम हिंसा का मुद्दा उठाने के बाद हुआ विवाद
  • मारपीट के बाद TMC विधायक असित मजूमदार भी अस्पताल में भर्ती हैं

West Bengal MLA Fight: पश्चिम बंगाल की विधानसभा में BJP और TMC नेताओं के बीच हुई मारपीट के बाद भारतीय जनता पार्टी के 7 विधायक कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. अस्पताल में भर्ती BJP विधायकों ने तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के विधायकों पर मारपीट करने, धक्का देने और मुक्के मारने का आरोप लगाया है.

Advertisement

इस घटना के बाद विधानसभा से शुभेंदु अधिकारी समेत BJP के 5 विधायकों को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित किया जा चुका है. सस्पेंड होने वाले विधायकों में शुभेंदु अधिकारी के अलावा शंकर घोष, मनोज तिग्गा, नराहरी महतो और दीपक बरमन शामिल है.

ये 7 भाजपा विधायक अस्पताल में हुए भर्ती 

1. मनोज तिग्गा
2. शिखा चटर्जी
3. चंदना बाउरी
4. नराहरि महतो
5. नादियार चंद बाउरी
6. डॉ. अजय पोद्दार
7. लक्षण बाउरी

भाजपा नेता अमित मालवीय ने घटना का वीडियो भी जारी किया है.

बंगाल विधानसभा में क्यों हुआ विवाद?

बता दें कि सोमवार को बंगाल विधानसभा में बजट सत्र का आखिरी दिन था. भाजपा विधायकों का आरोप है कि वे सदन में बीरभूम हिंसा पर चर्चा करना चाहते थे और TMC विधायकों ने उनके साथ धक्कामुक्की और मारपीट शुरू कर दी. हंगामे के बाद आज ही BJP और TMC विधायकों के बीच मारपीट हुई है. बीजेपी विधायक मनोज तिग्गा (Manoj Tigga) और TMC विधायक असित मजूमदार (Asit Majumdar) के बीच मारपीट होने का मामला सामने आया है. झगड़े में असित मजूमदार भी घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

BJP ने विधानसभा के बाहर किया प्रदर्शन

मारपीट की इस घटना के बाद बीजेपी विधायकों ने विधानसभा के बाहर जमकर प्रदर्शन किया, जिसमें विपक्ष के नेता शुभेंदु आधिकारी भी शामिल हुए. भाजपा विधायक मनोज तिग्गा ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि TMC विधायकों ने उन्हें धक्का दिया और मुक्के मारे. उन्होंने अपनी शर्ट के फटने की बात भी कही. इस घटना के बाद भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. भाजपा के सीनियर नेता बीएल संतोष ने कहा कि बंगाल की राजनीति का स्तर अब नई गिरावट की ओर पहुंच गया है. ममता बनर्जी के सीएम बनने के बाद से स्तर गिरता जा रहा है.

Advertisement
Advertisement