scorecardresearch
 

बंगाल के बाद त्रिपुरा में भी खेला होबे, TMC ने रिलीज किया 'खेला होबे त्रिपुराय' गाना

विधानसभा चुनाव में जीत से गदगद टीएमसी ने अब बंगाल की तर्ज पर त्रिपुरा में भी खेला होबे गाना रिलीज किया है. यहां इस गाने को नाम दिया गया है 'खेला होबे त्रिपुराय' यानी त्रिपुरा में खेला होगा.

Advertisement
X
टीएमसी प्रमुख और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी. (फाइल फोटो)
टीएमसी प्रमुख और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राष्ट्रीय पटल की राजनीति की तैयारी में टीएमसी
  • बंगाल में जीत के बाद त्रिपुरा पर TMC की नजर

विधानसभा चुनाव में जीत से गदगद टीएमसी ने अब बंगाल की तर्ज पर त्रिपुरा में भी खेला होबे गाना रिलीज किया है. यहां इस गाने को नाम दिया गया है 'खेला होबे त्रिपुराय' यानी त्रिपुरा में खेला होगा.

दरअसल, बंगाल जीत के बाद ममता बनर्जी राष्ट्रीय राजनीति में आगे बढ़ना चाह रही हैं और टीएमसी ने इस बात को साफ भी कर दिया है. कुछ दिन पहले अभिषेक बनर्जी ने साफ-साफ कहा था कि टीएमसी अब राष्ट्रीय राजनीति में पूरी योजना के साथ उतर रही है और राष्ट्रीय राजनीति में किसी सीट को जीतना उनका लक्ष्य नहीं है बल्कि प्रदेश को जीतना उनका लक्ष्य है. कैसे आगे बढ़ना है इसके लिए एक ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है जो 1 महीने में पूरा हो जाएगा.

Advertisement

इस योजना के तहत पहला अभियान त्रिपुरा है. जहां 'खेला होबे' गाने से  टीएमसी ने राजनीतिक गतिविधियां शुरू कर दी हैं. बंगाल के राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि मुकुल रॉय को त्रिपुरा अभियान की जिम्मेदारी फिर से सौंपी जा सकती है. इससे पहले भी मुकुल रॉय टीएमसी के लिए त्रिपुरा में टीएमसी को बढ़ाने की मुहिम में लगे थे. चर्चा है कि मुकुल रॉय त्रिपुरा में बीजेपी के विधायक सुदीप रॉय बर्मन से संवाद कर रहे हैं.

सुदीप रॉय बर्मन बीजेपी में आने से पहले एक साल तक टीएमसी में थे उससे पहले कांग्रेस में थे. त्रिपुरा में टीएमसी को आगे बढ़ाने में सुदीप रॉय बर्मन का बड़ा योगदान रहा है. लेकिन सुदीप के टीएमसी छोड़कर बीजेपी में जाने के बाद से ही त्रिपुरा में टीएमसी का अस्तित्व संकट में आ गया था. 

Advertisement

इसपर भी क्लिक करें- बंगाल की राजनीति में 'हलचल', मुकुल रॉय के बाद इस नेता ने दिए दलबदल के संकेत

चर्चा यह भी है कि सुदीप रॉय बर्मन का मुख्यमंत्री विप्लव देव से मतभेद रहा है. हाल ही में सुदीप रॉय बर्मन ने 11 विधायकों के साथ मिलकर एक फेसबुक पेज शुरू किया है जिसका नाम दिया गया है 'बोंधुर नाम सुदीप' यानी दोस्त का नाम सुदीप. इस पेज और योजना के जरिए सुदीप गरीबों में कोविड के मद्देनजर भोजन पहुंचा रहे हैं.

टीएमसी की कोशिश है अगर सुदीप और उनके साथ कुछ विधायकों को तोड़ लिया जाए तो टीएमसी 2023 के त्रिपुरा चुनाव से पहले अच्छी पहल ले सकती है. हालांकि अभी इस बारे में कोई भी किसी तरह की बातचीत नहीं करना चाह रहा है. फिलहाल टीएमसी ने एक गाना रिलीज किया है लेकिन बंगाल में खेला होबे की जो धुन थी त्रिपुरा में खेला होबे की अलग धुन रखी गई है. स्थानीय गायक कोमलिका चक्रवर्ती ने इसे गाया है.

 

Advertisement
Advertisement