कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री गोविंद एम कारजोल कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. कोरोना पॉजिटिव आने से पहले वह आज मंगलवार को विधान सभा में दिनभर रहे थे.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव आज मंगलवार को हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की बेटी की शादी में पहुंचे. असदुद्दीन की दूसरी बेटी की शादी है. कोरोना संकट के दौर में निकाह समारोह के लिए केवल करीबी लोगों को ही आमंत्रित किया गया है और यह कार्यक्रम ओवैसी के शास्त्रीपुरम निवास में संपन्न हुआ.
किसान बिल और सांसदों के निलंबन को लेकर जारी गतिरोध के बीच अब सूत्रों के हवाले से खबर है कि कल बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही शाम 6 बजे से शुरू होगी. कल राज्यसभा दोपहर एक बजे के बाद भी देर तक चलेगी. लोकसभा की कार्यवाही 6 बजे से शुरू होगी और कल ही इसके अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित होने की पूरी संभावना है. मंगलवार को जो बिल लोकसभा में पारित किए जा रहे हैं वो बुधवार को राज्यसभा सुबह क्लियर करेगी इसलिए वो एक बजे से ज़्यादा देर तक चलेगी और लोकसभा देरी से बैठेगी.
मॉनसून सत्र में कार्यवाही को लेकर बने गतिरोध को खत्म करने की कवायद नाकाम रही है. बैठक में कोई फैसला नहीं लिया जा सका. विपक्षी नेता अपनी मांग पर डटे हुए हैं. विपक्षी सांसद कल बुधवार को संसद आएंगे लेकिन किसी विधायी कार्य में शामिल नहीं होंगे.
कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक ने कहा कि संसद नियमों पर काम नहीं करती क्योंकि विपक्ष के सांसदों को अपनी बात रखने का मौका नहीं मिलता है. उनकी मांग पर विधेयक पर मतदान नहीं होता, फिर उन्हें निलंबित कर दिया जाता है. ये सब लोकतांत्रिक नहीं है. मोदी सरकार का हर वादा सिर्फ मजाक बनकर रह गया है.
राज्यसभा में विपक्ष के साथ तीखी तकरार के बाद सरकार ने बिजनेस एडवाइजरी कमिटी की आज मंगलवार शाम 6 बजे बैठक बुलाई है. अमूमन इस बैठक के लिए कम से कम 24 घंटे पहले नोटिस दिया जाता है. लेकिन इस बैठक के लिए दोपहर बाद 4 बजे यह संदेश विपक्षी दलों को भेजा गया है. बिजनेस एडवाइजरी कमिटी में कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद, जयराम रमेश और आनंद शर्मा शामिल हैं, ये लोग आज की बैठक में नहीं जाएंगे. 11 सदस्यीय कमिटी में विपक्ष के 6 सांसद शामिल हैं जिसमें डेरेक ओ ब्रायन, राम गोपाल यादव, आनंद शर्मा, जयराम रमेश और मनोज कुमार झा शामिल हैं, भी बैठक में शामिल नहीं होंगे.
लोकसभा में कांग्रेस के सांसद रविंद बिट्टू ने दिल्ली पुलिस की बदसलूकी मामला उठाया. उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति भवन जा रहे थे, लेकिन दिल्ली पुलिस की टीम ने हमें रोका और बदसलूकी की. इस पर स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि मैं इसकी जानकारी लूंगा और मेरी जिम्मेदारी हर सांसद की सुरक्षा करने की है.
राज्यसभा के आठ सांसदों को निलंबित करने का मामला तूल पकड़ चुका है. कांग्रेस अब राज्यसभा के बाद लोकसभा का बहिष्कार कर सकती है. थोड़ी देर में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक होगी, जिसमें लोकसभा की कार्यवाही का बहिष्कार करने का फैसला किया जा सकता है. इससे पहले कांग्रेस ने राज्यसभा की कार्यवाही का बहिष्कार करने का ऐलान किया था.
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश की चिट्ठी शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'माननीय राष्ट्रपति जी को माननीय हरिवंश जी ने जो पत्र लिखा, उसे मैंने पढ़ा. पत्र के एक-एक शब्द ने लोकतंत्र के प्रति हमारी आस्था को नया विश्वास दिया है. यह पत्र प्रेरक भी है और प्रशंसनीय भी. इसमें सच्चाई भी है और संवेदनाएं भी. मेरा आग्रह है, सभी देशवासी इसे जरूर पढ़ें.'
माननीय राष्ट्रपति जी को माननीय हरिवंश जी ने जो पत्र लिखा, उसे मैंने पढ़ा। पत्र के एक-एक शब्द ने लोकतंत्र के प्रति हमारी आस्था को नया विश्वास दिया है। यह पत्र प्रेरक भी है और प्रशंसनीय भी। इसमें सच्चाई भी है और संवेदनाएं भी। मेरा आग्रह है, सभी देशवासी इसे जरूर पढ़ें। pic.twitter.com/K9uLy53xIB
— Narendra Modi (@narendramodi) September 22, 2020
राज्यसभा के सभी आठ निलंबित सांसदों ने अपना धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने पूरे मानसून सत्र के बहिष्कार का ऐलान किया. कांग्रेस के राज्यसभा सदस्यों ने राज्यसभा का वॉकआउट किया है. कांग्रेस के अलावा समाजवादी पार्टी ने भी कार्यवाही का बहिष्कार किया है.
पढ़ें- निलंबित सांसदों का धरना खत्म, मॉनसून सत्र का बहिष्कार करेगा पूरा विपक्ष
एक और विपक्ष लोकतंत्र की दुहाई दे रहा है तो दूसरी ओर एनडीए ने बिहारी अस्मिता को अपना हथियार बना लिया है. इस राजनीतिक उठापटक के बीच मंगलवार की सुबह इस विवाद में चाय की एंट्री हो गई, जिसने कहानी में नया मोड़ ला दिया.
पढ़ें- बिहार चुनाव: क्या फिर उठेगा चाय की प्याली से चुनावी तूफान? हरिवंश का दांव-मोदी की तारीफ