scorecardresearch
 
Advertisement

गतिरोध बरकरार, विधायी कार्य में शामिल नहीं होंगे विपक्षी सांसद

aajtak.in | नई दिल्ली | 23 सितंबर 2020, 1:00 AM IST

राज्यसभा में किसानों से जुड़े बिल के विरोध में विपक्षी सांसदों के प्रदर्शन का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. राज्यसभा से निलंबित सभी सांसदों का धरना प्रदर्शन मंगलवार सुबह तक जारी रहा. इस बीच राज्यसभा से सांसदों से मंगलवार सुबह उपसभापति हरिवंश मुलाकात करने पहुंचे. हरिवंश सभी सांसदों के लिए चाय लेकर पहुंचे थे. हालांकि, सांसदों ने चाय लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद हरिवंश ने एक दिन के उपवास का ऐलान किया. इसके थोड़ी देर बाद निलंबित सांसदों ने अपना धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया.

सरकार के खिलाफ विपक्ष के सांसद एकजुट सरकार के खिलाफ विपक्ष के सांसद एकजुट
10:27 PM (4 वर्ष पहले)

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री कोरोना संक्रमित

Posted by :- Surendra Verma

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री गोविंद एम कारजोल कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. कोरोना पॉजिटिव आने से पहले वह आज मंगलवार को विधान सभा में दिनभर रहे थे.

10:24 PM (4 वर्ष पहले)

असदुद्दीन ओवैसी की बेटी की शादी में शामिल हुए CM राव

Posted by :- Surendra Verma

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव आज मंगलवार को हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की बेटी की शादी में पहुंचे. असदुद्दीन की दूसरी बेटी की शादी है. कोरोना संकट के दौर में निकाह समारोह के लिए केवल करीबी लोगों को ही आमंत्रित किया गया है और यह कार्यक्रम ओवैसी के शास्त्रीपुरम निवास में संपन्न हुआ.

9:02 PM (4 वर्ष पहले)

कल 6 बजे लगेगी लोकसभाः सूत्र

Posted by :- Surendra Verma

किसान बिल और सांसदों के निलंबन को लेकर जारी गतिरोध के बीच अब सूत्रों के हवाले से खबर है कि कल बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही शाम 6 बजे से शुरू होगी. कल राज्यसभा दोपहर एक बजे के बाद भी देर तक चलेगी. लोकसभा की कार्यवाही 6 बजे से शुरू होगी और कल ही इसके अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित होने की पूरी संभावना है. मंगलवार को जो बिल लोकसभा में पारित किए जा रहे हैं वो बुधवार को राज्यसभा सुबह क्लियर करेगी इसलिए वो एक बजे से ज़्यादा देर तक चलेगी और लोकसभा देरी से बैठेगी. 

8:23 PM (4 वर्ष पहले)

बैठक में कोई फैसला नहीं

Posted by :- Surendra Verma

मॉनसून सत्र में कार्यवाही को लेकर बने गतिरोध को खत्म करने की कवायद नाकाम रही है. बैठक में कोई फैसला नहीं लिया जा सका. विपक्षी नेता अपनी मांग पर डटे हुए हैं. विपक्षी सांसद कल बुधवार को संसद आएंगे लेकिन किसी विधायी कार्य में शामिल नहीं होंगे.

Advertisement
7:47 PM (4 वर्ष पहले)

मोदी सरकार का हर वादा सिर्फ मजाकः मुकुल वासनिक

Posted by :- Tirupati Srivastava

कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक ने कहा कि संसद नियमों पर काम नहीं करती क्योंकि विपक्ष के सांसदों को अपनी बात रखने का मौका नहीं मिलता है. उनकी मांग पर विधेयक पर मतदान नहीं होता, फिर उन्हें निलंबित कर दिया जाता है. ये सब लोकतांत्रिक नहीं है. मोदी सरकार का हर वादा सिर्फ मजाक बनकर रह गया है.

5:55 PM (4 वर्ष पहले)

आज की बैठक में शामिल नहीं होगा विपक्ष

Posted by :- Surendra Verma

राज्यसभा में विपक्ष के साथ तीखी तकरार के बाद सरकार ने बिजनेस एडवाइजरी कमिटी की आज मंगलवार शाम 6 बजे बैठक बुलाई है. अमूमन इस बैठक के लिए कम से कम 24 घंटे पहले नोटिस दिया जाता है. लेकिन इस बैठक के लिए दोपहर बाद 4 बजे यह संदेश विपक्षी दलों को भेजा गया है. बिजनेस एडवाइजरी कमिटी में कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद, जयराम रमेश और आनंद शर्मा शामिल हैं, ये लोग आज की बैठक में नहीं जाएंगे. 11 सदस्यीय कमिटी में विपक्ष के 6 सांसद शामिल हैं जिसमें डेरेक ओ ब्रायन, राम गोपाल यादव, आनंद शर्मा, जयराम रमेश और मनोज कुमार झा शामिल हैं, भी बैठक में शामिल नहीं होंगे.

3:21 PM (4 वर्ष पहले)

कांग्रेस सांसद ने दिल्ली पुलिस पर लगाए आरोप

Posted by :- Vishal Kasaudhan

लोकसभा में कांग्रेस के सांसद रविंद बिट्टू ने दिल्ली पुलिस की बदसलूकी मामला उठाया. उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति भवन जा रहे थे, लेकिन दिल्ली पुलिस की टीम ने हमें रोका और बदसलूकी की. इस पर स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि मैं इसकी जानकारी लूंगा और मेरी जिम्मेदारी हर सांसद की सुरक्षा करने की है.

2:30 PM (4 वर्ष पहले)

अब लोकसभा का बहिष्कार कर सकती है कांग्रेस

Posted by :- Vishal Kasaudhan

राज्यसभा के आठ सांसदों को निलंबित करने का मामला तूल पकड़ चुका है. कांग्रेस अब राज्यसभा के बाद लोकसभा का बहिष्कार कर सकती है. थोड़ी देर में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक होगी, जिसमें लोकसभा की कार्यवाही का बहिष्कार करने का फैसला किया जा सकता है. इससे पहले कांग्रेस ने राज्यसभा की कार्यवाही का बहिष्कार करने का ऐलान किया था.

12:20 PM (4 वर्ष पहले)

हरिवंश की चिट्ठी शेयर कर PM मोदी बोले- इसमें सच्चाई भी, संवेदनाएं भी, जरूर पढ़ें

Posted by :- Vishal Kasaudhan

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश की चिट्ठी शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'माननीय राष्ट्रपति जी को माननीय हरिवंश जी ने जो पत्र लिखा, उसे मैंने पढ़ा. पत्र के एक-एक शब्द ने लोकतंत्र के प्रति हमारी आस्था को नया विश्वास दिया है. यह पत्र प्रेरक भी है और प्रशंसनीय भी. इसमें सच्चाई भी है और संवेदनाएं भी. मेरा आग्रह है, सभी देशवासी इसे जरूर पढ़ें.' 

Advertisement
11:48 AM (4 वर्ष पहले)

निलंबित सांसदों का धरना खत्म

Posted by :- Vishal Kasaudhan

राज्यसभा के सभी आठ निलंबित सांसदों ने अपना धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने पूरे मानसून सत्र के बहिष्कार का ऐलान किया. कांग्रेस के राज्यसभा सदस्यों ने राज्यसभा का वॉकआउट किया है. कांग्रेस के अलावा समाजवादी पार्टी ने भी कार्यवाही का बहिष्कार किया है.

पढ़ें- निलंबित सांसदों का धरना खत्म, मॉनसून सत्र का बहिष्कार करेगा पूरा विपक्ष

11:06 AM (4 वर्ष पहले)

हरिवंश का दांव-मोदी की तारीफ

Posted by :- Vishal Kasaudhan

एक और विपक्ष लोकतंत्र की दुहाई दे रहा है तो दूसरी ओर एनडीए ने बिहारी अस्मिता को अपना हथियार बना लिया है. इस राजनीतिक उठापटक के बीच मंगलवार की सुबह इस विवाद में चाय की एंट्री हो गई, जिसने कहानी में नया मोड़ ला दिया.

पढ़ें- बिहार चुनाव: क्या फिर उठेगा चाय की प्याली से चुनावी तूफान? हरिवंश का दांव-मोदी की तारीफ

Advertisement
Advertisement