scorecardresearch
 

दिल्ली: जहांगीरपुरी पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी, सरकार से पूछा- बिना नोटिस बुलडोजर कैसे चला?

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकाली जा रही थी. रास्ते में विवाद होने पर पथराव हो गया. इसके बाद हिंसा भड़क गई. इसके बाद बुधवार को यहां अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाए गए, जिसपर सवाल उठ रहे हैं.

Advertisement
X
AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली के जहांगीरपुरी में अतिक्रमण की कार्रवाई पर सरकार को घेरा है.
AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली के जहांगीरपुरी में अतिक्रमण की कार्रवाई पर सरकार को घेरा है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ओवैसी ने MCD की कार्रवाई पर सवाल उठाए
  • रोक लगने पर ओवैसी ने कहा- कोर्ट का शुक्रगुजार हूं

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर हिंसा का मामला गरमा गया है. बुधवार को दिन में यहां अवैध निर्माणों पर MCD के बुलडोजर चले. इसके बाद शाम के वक्त AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी जहांगीरपुरी इलाके में लोगों से मुलाकात करने पहुंचे. हालांकि, उनको आगे जाने से रोक दिया गया.

ओवैसी ने सरकार से सवाल किया कि आखिर बिना नोटिस बुलडोजर कैसे चला दिया गया? ओवैसी ने कहा कि गरीब लोगों पर जुल्म किया जा रहा है.

Advertisement

इससे पहले सुबह के वक्त दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की टीम जहांगीरपुरी इलाके में पहुंची और अवैध निर्माणों को ढहाना शुरू कर दिया. इस बीच, ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी. जिसके बाद बुलडोजर रोक दिए गए. अब प्रशासन की कार्रवाई पर विपक्ष सवाल उठा रहा है. विपक्ष का कहना है कि सरकार एकतरफा कार्रवाई कर रही है. 

AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बगैर नोटिस के बुलडोजर चलाया गया है. बिना इजाजत के शोभायात्रा कैसी निकली? बीजेपी बदले की कार्रवाई की गई है. मौके पर सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई. सीआरपीएफ की टीम मुस्तैद देखी जा रही है. ओवैसी के साथ बड़ी संख्या में भीड़ देखी जा रही है. जामा मस्जिद से आगे नहीं जाने दिया गया. ये सरासर जुल्म है. सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद देना चाहते हैं. वरना अब तक को बर्बाद कर दिया होता.

Advertisement

ओवैसी ने कहा कि अवैध कॉलनियों को मंजूरी दे गई है तो इसे क्यों नहीं मंजूरी दी जा रही है. पुलिस ने अनुमति नहीं दी तो लोगों के हाथों में हथियार थे. अतिक्रमण हटाने पर कहा- कोई कानून के तहत कार्रवाई नहीं की गई. बीजेपी के नेता ने लेटर लिखा और एमसीडी ने तोड़फोड़ की. इससे पहले ओवैसी ने कहा था कि अगर वो (दुकान और मकान) अनाधिकृत थे तो 7 साल से बीजेपी की सरकार क्यों सो रही थी? आपने (सरकार) एक समुदाय को निशाना बनाकर उनकी दुकान और घर को नुकसान पहुंचाया है. 

मैं कोर्ट का शुक्रगुजार हूं: ओवैसी

ओवैसी ने आगे कहा कि कौन अपराधी है, यह कोर्ट फैसला करेगा. उन्होंने कहा कि आपने मस्जिद के सामने की दुकानों को तोड़ दिया लेकिन मंदिर के सामने की दुकान को क्यों नहीं तोड़ा? ये एक समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है. मैं इसकी निंदा करता हूं. मैं कोर्ट का शुक्रगुजार हूं कि उसने इस पर रोक लगाई. बता दें कि जहांगीरपुरी में स्थानीय लोग खुद मंदिर के सामने वाला अवैध हिस्सा ढहा रहे हैं. अतिक्रमण हटाओ अभियान में मस्जिद के सामने की 12 से ज्यादा दुकानें तोड़ी गई हैं.

देश के संवैधानिक मूल्यों का विध्वंस: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि ये देश के संवैधानिक मूल्यों का विध्वंस किया गया है. गरीब और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ओवैसी जहांगीरपुरी जा सकते हैं. दिल्ली पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था नियंत्रण में है. इस मामले में गुरुवार को फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. इधर, चारों आरोपियों की तीन दिन की रिमांड बढ़ा दी गई है. 

Advertisement

भाजपा दफ्तर पर बुलडोजर चलवा दो, दंगे रुक जाएंगे

इससे पहले आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी सिंह ने भी भाजपा पर हमला किया. उन्होंने कहा कि देशभर में दंगे हो रहे हैं. जगह-जगह गुंडई और लफंगई हो रही है. ये सभी दंगे भाजपा करवा रही है. हम गारंटी देते हैं, भाजपा HQ पे बुलडोजर चला दो, पूरे देश के दंगे रुक जाएंगे.

यह सिर्फ गरीब मुस्लिमों को सजा: ओवैसी

वहीं, सुबह ओवैसी और आप नेता अमानतुल्लाह ने अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध जताया था. ओवैसी ने इसे लेकर केजरीवाल की भी भूमिका पर सवाल किए थे. ओवैसी ने कहा- बीजेपी ने गरीबों के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है. अतिक्रमण के नाम पर यूपी और एमपी की तरह दिल्ली में भी घर तोड़े जाएंगे. कोई नोटिस नहीं, कोई कोर्ट जाने का मौका नहीं... यह सिर्फ गरीब मुस्लिमों को सजा है. केजरीवाल को अपनी भूमिका स्पष्ट करनी चाहिए. 

बीजेपी माहौल खराब करना चाहती है: अमानतुल्लाह 

आप विधायक अमानतुल्लाह ने कहा- अमित शाह और भाजपा दिल्ली के शांति पूर्वक माहौल को खराब करना चाहती है. MCD का इस्तेमाल कर अब जहांगीरपुरी में अतिक्रमण के नाम पर बुलडोजर चलाने और एक खास समुदाय को प्रताड़ित करने का नया फरमान जारी कर दिया गया है. समय रहते लगाम नहीं लगी तो ये घटिया राजनीति देश को ले डूबेगी. 

Advertisement

यह है पूरा मामला 

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार (16 अप्रैल) को हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकाली जा रही थी. रास्ते में विवाद होने पर पथराव हो गया. इसके बाद हिंसा भड़क गई. इसमें 8 पुलिस जवान समेत 9 लोग जख्मी हो गए. एक एसआई के हाथ में गोली लगी है. पुलिस ने मुख्य आरोपी अंसार समेत 21 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा 2 नाबालिग भी पकड़े गए हैं. करीब 21 लोगों से हिरासत में पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में पता चला कि अंसार और उसके साथियों ने शोभायात्रा निकाल रहे लोगों से बहस की. इसके बाद बात बढ़ी तो पथराव हो गया. 

 

Advertisement
Advertisement