scorecardresearch
 

गुलाम नबी आजाद पर बरसे ओवैसी, कहा- आत्मसम्मान है तो कांग्रेस छोड़ें

एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आजाद ने एआईएमआईएम को भारतीय जनता पार्टी की बी टीम कहा था. आज उनकी पार्टी के लोग खुद उन्हें ही भाजपा की कठपुतली बता रहे हैं.

Advertisement
X
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एआईएमआईएम की ऑनलाइन रैली में गरजे अध्यक्ष ओवैसी
  • आजाद को भाजपा की कठपुतली बता रहे कांग्रेस के ही लोग
  • सीडब्ल्यूसी में महिला नेता ने कहा था- कांग्रेस ने बनाया बड़ा

कांग्रेस पार्टी में नेतृत्व के मुद्दे पर चल रहे आंतरिक घमासान को लेकर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी बयान दिया है. एआईएमआईएम की ऑनलाइन रैली को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद को कांग्रेस छोड़ने के लिए कहा है.

Advertisement

ओवैसी ने आजाद के लिए कहा कि यदि आपमें आत्मसम्मान है तो आप तत्काल पार्टी छोड़ दें. वे जलसा शहादत-ए-इमाम हुसैन के मौके पर आयोजित ऑनलाइन रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आजाद ने एआईएमआईएम को भारतीय जनता पार्टी की बी टीम कहा था. आज उनकी पार्टी के लोग खुद उन्हें ही भाजपा की कठपुतली बता रहे हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक के दौरान कांग्रेस की एक वरिष्ठ महिला नेता ने आजाद से पूछा कि जब जम्मू कश्मीर के सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को मोदी सरकार ने नजरबंद कर दिया था, आपको क्यों नहीं टच किया गया? कथित रूप से कहा गया कि यह कांग्रेस पार्टी है, जिसने आजाद को बड़ा नेता बनाया. ओवैसी ने आजाद को कांग्रेस से किनारा कर लेने की सलाह दी.

Advertisement

गौरतलब है कि सीडब्ल्यूसी की बैठक से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी में ऊपर से नीचे तक आमूलचूल परिवर्तन की मांग की थी. नेताओं की मांग थी कि पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र की बहाली के लिए संगठन चुनाव कराए जाएं. इस पत्र पर कई पूर्व मुख्यमंत्रियों ने भी हस्ताक्षर किए थे. गुलाम नबी आजाद ने भी पत्र पर हस्ताक्षर किए थे. कहा जा रहा है कि वे इस मुहिम का नेतृत्व करने वाले नेताओं में भी थे.

सीडब्ल्यूसी में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पत्र की टाइमिंग को लेकर सवाल उठाए थे. इस मुहिम में शामिल नेताओं पर भाजपा के इशारे पर काम करने के आरोप भी लगे.

 

Advertisement
Advertisement