scorecardresearch
 

ओवैसी की खरी-खरी, पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर बोले- ये गरीबी बढ़ाने की योजना

हैदराबाद से लोकसभा सदस्य और एआईएमआईएम के प्रमुख असदउद्दीन ओवैसी ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर केंद्र सरकार को खरी-खरी सुनाई. उन्होंने इसे सरकार की गरीबी बढ़ाने की योजना करार दिया. जानें और क्या-क्या कहा ओवैसी ने...

Advertisement
X
असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)
असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मोदी खुद गरीब लेकिन भूल गए गरीबों को
  • 'ट्रक, टैक्सी, टू-व्हीलर ड्राइवरों की दुश्मन सरकार'

हैदराबाद से लोकसभा सदस्य और एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर केंद्र सरकार को खरी-खरी सुनाई. उन्होंने इसे सरकार की गरीबी बढ़ाने की योजना करार दिया. जानें और क्या-क्या कहा ओवैसी ने...

Advertisement

मोदी खुद गरीब लेकिन भूल गए गरीबों को
ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद गरीबी से उठकर आए, लेकिन गरीबों को भूल गए. देश में पेट्रोल-डीजल और गैस की बढ़ती कीमतें असल में मोदी सरकार की गरीबों की गरीबी बढ़ाने की योजना है.

ड्राइवरों की दुश्मन सरकार
औवेसी ने कहा कि मोदी सरकार देश के दोपहिया वाहन चलाने वालों से लेकर ट्रक और टैक्सी चलाने वाले ड्राइवरों की दुश्मन है. उन्होंने सरकार से कम से कम गैस की कीमतें कम करने को कहा जाए ताकि महिलाओं का बजट ना बिगड़े.

कर्नाटक सीडी कांड पर भी बोले
ओवेसी की खरी-खरी बातें यहीं तक सीमित नहीं रहीं. उन्होंने कर्नाटक के सेक्स सीडी कांड पर भी सरकार को खरी खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि ये ब्लैकमेलिंग-ब्लैकमेलिंग क्या होती है. आप गरीब का शोषण करते हैं और फिर कहतें कि इसे दुनिया को नहीं दिखाओ.

Advertisement

क्या है सीडी कांड
आरोप है कि कर्नाटक सरकार में मंत्री ने रमेश जारकीहोली कर्नाटक पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (KPTCL) में महिला को नौकरी दिलाने के नाम पर उसका यौन उत्पीड़न किया, लेकिन बाद में वह अपने वादे से मुकर गए. सामाजिक कार्यकर्ता और नागरिक हक्कू होरता समिति के अध्यक्ष दिनेश कल्लाहल्ली ने मीडिया को सीडी जारी की है. हालांकि सेक्स सीडी कांड में नाम आने के बाद जारकीहोली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

 

Advertisement
Advertisement