scorecardresearch
 

बंगाल में AIMIM का ममता बनर्जी को ऑफर, बीजेपी ने ली चुटकी

वहीं टीएमसी नेता शुभेंदु अधिकारी के बीजेपी में शामिल होने पर दिलीप घोष ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है लेकिन यह सच है कि टीएमसी में कई नेता बागी हो रहे हैं.

Advertisement
X
दिलीप घोष ने एआईएमआईएम पर साधा निशाना (फाइल फोटो)
दिलीप घोष ने एआईएमआईएम पर साधा निशाना (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पश्चिम बंगाल में भी चुनाव लड़ेगी एआईएमआईएम
  • तृणमूल कांग्रेस को दिया गठबंधन का ऑफर
  • बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने ली चुटकी

बिहार विधानसभा चुनाव में पांच मुस्लिम बहुल सीटों पर जीत दर्ज करने वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के हौसले बुलंद हैं. बिहार के बाद पार्टी अब पश्चिम बंगाल में भी चुनाव लड़ने का प्लान कर रही है. इसी मुद्दे को लेकर हैदराबाद में बुधवार को बैठक की गई थी. हालांकि पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि कार्यक्रमों की घोषणा के बगैर भी वो प्रदेश में सक्रिय हो चुके हैं.

Advertisement

शुक्रवार को एआईएमआईएम के केंद्रीय प्रवक्ता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि अगर तृणमूल कांग्रेस चाहे तो वो पश्चिम बंगाल में एक गठबंधन के अंतर्गत चुनाव लड़ सकते हैं. यानी कि पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले एआईएमआईएम ने ममता बनर्जी के सामने गठबंधन के दरवाजे खोल दिए हैं.  

बीजेपी बोली- हमें कोई दिक्कत नहीं

वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने एआईएमआईएम के निमंत्रण को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि एआईएमआईएम, हमें हराने के लिए 'सेक्युलर पार्टियों' को जोड़ रही है. उन्होंने कहा है कि हमें एआईएमआईएम-टीएमसी गठबंधन को लेकर कुछ नहीं कहना है.

एआईएमआईएम ने बिहार में पांच सीट जीतने के बाद टीएमसी को यह ऑफर दिया है. हमें कोई दिक्कत नहीं है. हम लोगों ने यह जीत संगठनात्मक मजबूती की वजह से हासिल की है. हमलोग आने वाले समय में इसी मजबूती के जोर पर बंगाल में भी सत्ता बदल देंगे.   

Advertisement

वहीं टीएमसी नेता शुभेंदु अधिकारी के बीजेपी में शामिल होने पर दिलीप घोष ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है लेकिन यह सच है कि टीएमसी में कई नेता बागी हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह एक प्रभावी नेता हैं, परिवहन मंत्री हैं. इसके अलावा चार-पांच टीएमसी विधायक और भी हैं जो बागी हो रहे हैं. वह कहते हैं कि उनका पार्टी में दम घुटता है. टीएमसी में कोई मान-सम्मन नहीं है. चर्चा है कि ये लोग कहीं पार्टी ना छोड़ दें.

देखें: आजतक LIVE TV

बंगाल बीजेपी अध्यक्ष के काफिले पर हमला

दिलीप घोष के काफिले पर हमला हुआ है. उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार में दिलीप घोष के काफिले पर हमला उस समय हुआ, जब वे मदारीहाट में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत कर वापस लौट रहे थे. इस हमले में विधायक विल्सन चंपामारी का वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है. बीजेपी ने इस हमले के लिए गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएमएम) के विमल गुरुंग गुट को जिम्मेदार बताया है.

जानकारी के मुताबिक दिलीप घोष मदारीहाट में आयोजित एक कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे. वापसी के समय रास्ते में जीजेएमएम (विमल गुरुंग गुट) के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे. जीजेएमएम कार्यकर्ताओं ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को काले झंडे भी दिखाए. जब काफिला गुजरने लगा, आरोप है कि जीजेएमएम कार्यकर्ताओं ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के काफिले पर पथराव शुरू कर दिया.

Advertisement

इस घटना में कालचीनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक विल्सन चंपामारी का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि, दिलीप घोष बाल-बाल बच गए. दिलीप घोष का काफिला अगले पड़ाव के लिए निकल पड़ा. दिलीप घोष के काफिले पर हुए इस हमले के बाद पुलिस ने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के तगड़े इंतजामात किए हैं. वहीं, इस हमले के बाद बीजेपी ने ममता सरकार को आड़े हाथों लिया है.

Advertisement
Advertisement