ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में टीम इंडिया ने मंगलवार को ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इस जीत का जश्न पूरे देश में मनाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टीम इंडिया को इस बड़ी जीत पर बधाई दी. पीएम के साथ कई राजनीतिक दलों के नेताओं की भी प्रतिक्रिया समाने आई, लेकिन उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपने बधाई संदेश पर ट्रोल हो गए.
अखिलेश यादव ने ट्वीट करके लिखा, 'भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने पर हार्दिक बधाई. सपा की सरकार आने पर ‘टेनिस क्रिकेट’ को मान्यता दी जाएगी.'
भारतीय क्रिकेट टीम को आस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ जीतने पर हार्दिक बधाई।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 19, 2021
सपा की सरकार आने पर ‘टेनिस क्रिकेट’ को मान्यता दी जाएगी।#TennisCricket
ट्वीट में ‘टेनिस क्रिकेट’ को मान्यता देने की बात पर ट्विटर यूजर्स तरह-तरह के सवाल पूछने लगे और फनी मीम्स शेयर करने लगे. THE SKIN DOCTOR नाम के ट्विटर यूजर ने पूछा, 'सर टेनिस क्रिकेट मतलब क्या? लोग क्रिकेट ग्राउंड पर बैट की जगह टेनिस रैकेट से बैटिंग करेंगे या टेनिस कोर्ट पर टेनिस रैकेट की जगह बैट से खेलेंगे? कृपया गूगल मैप पर लाइव आकर जवाब देने का कष्ट करें'
सर टेनिस क्रिकेट मतलब क्या? लोग क्रिकेट ग्राउंड पर बैट की जगह टेनिस रैकेट से बैटिंग करेंगे या टेनिस कोर्ट पर टेनिस रैकेट की जगह बैट से खेलेंगे? कृपया गूगल मैप पर लाइव आकर जवाब देने का कष्ट करें।
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) January 19, 2021
#TennisCricket pic.twitter.com/7CkjcoEHIN
— Krishna (@Atheist_Krishna) January 19, 2021
बता दे कि ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में मंगलवार को टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया. यहां 33 साल से ऑस्ट्रेलियाई टीम नहीं हारी थी, लेकिन 19 जनवरी को टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत का अंत कर दिया. साथ ही भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी लगातार तीसरी बार अपने नाम कर जीत की हैट्रिक भी लगाई.
इस जीत के साथ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हटाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. न्यूजीलैंड 118.44 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर है. भारत (117.65) और ऑस्ट्रेलिया (113) दूसरे और तीसरे स्थान पर है.