scorecardresearch
 
Advertisement

Portfolio Allocation In Modi Cabinet 3.0: 'घटक दलों के हिस्से में आया झुनझुना मंत्रालय...', विभागों के बंटवारे पर AAP नेता संजय सिंह का तंज

aajtak.in | नई दिल्ली | 10 जून 2024, 9:49 PM IST

Portfolio Allocation In New Modi Cabinet: मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण के बाद अब पोर्टफोलियो का बंटवारा हो गया है. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में कई मंत्रियों के विभागों को दोहराया गया है. बता दें कि मोदी 3.0 कैबिनेट में शामिल कुल कैबिनेट मंत्रियों में 25 बीजेपी के हैं और 5 मंत्री पद सहयोगी पार्टियों को दिए गए हैं.

Sanjay-Singh Sanjay-Singh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पीएम पद की शपथ ले ली है. उन्होंने राष्ट्रपति भवन में अपनी नई कैबिनेट के साथ शपथ ली. मोदी सरकार 3.0 में कुल मंत्रियों की संख्या 72 होगी, जिसमें 30 मंत्री कैबिनेट का हिस्सा होंगे. इनके अलावा 5 मंत्रियों को स्वतंत्र प्रभार दिया गया है. वहीं, 36 सांसदों को राज्य मंत्री का पद दिया गया है. मोदी कैबिनेट 3.0 में ऐसे कई मंत्रियों को शामिल किया गया है, जो मोदी सरकार 2.0 में भी मंत्री रहे हैं.

कैबिनेट का गठन होने के बाद सोमवार शाम को पोर्टफोलियो का बंटवारा भी कर दिया है. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में कई मंत्रियों के विभागों को दोहराया गया है. मोदी 3.0 कैबिनेट में शामिल कुल कैबिनेट मंत्रियों में 25 बीजेपी के हैं और 5 मंत्री पद सहयोगी पार्टियों को दिए गए हैं. वहीं, स्वतंत्र प्रभार के साथ 5 सांसदों को राज्य मंत्री बनाया गया है. जिनमें तीन बीजेपी, जयंत चौधरी के रूप में एक आरएलडी और प्रतापराव जाधव के रूप में एक शिवसेना से शामिल किए गए हैं. 

9:49 PM (8 महीने पहले)

बेवजह बयानबाजी से बचें- पीएम मोदी की अपने मंत्रियों को सलाह

Posted by :- Satyam Baghel

सूत्रों के हवाले से खबर है कि आज शाम हुई कैबिनेट बैठक में पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों से कहा कि बेवजह बयानबाजी ना करें. पीएम ने कहा, अपने मंत्रालय से संबंधित विषयों पर जरूरी हो, तभी बोलें और प्रवचन देने से बचें. समय से मंत्रालय पहुंचें, समय से मंत्रालय पहुंचने पर कार्यालय के कर्मचारियों पर भी अच्छा असर पड़ता है. अपने MoS को भी फाइल भेजें मंत्रालय के फैसले में राज्यमंत्री को शरीक करें. 

8:55 PM (8 महीने पहले)

'घटक दलों को नहीं मिले अहम मंत्रालय', संजय सिंह ने कसा तंज

Posted by :- Satyam Baghel

AAP सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार के मंत्रालय वितरण को लेकर तंज कसा है. उन्होंंने लिखा, 'न गृह न रक्षा न वित्त न विदेश न वाणिज्य. न सड़क न रेल न शिक्षा न स्वास्थ्य. न कृषि न जलशक्ति. न पेट्रोलियम न दूरसंचार. NDA के घटक दलों के हिस्से में आया सिर्फ़ 'झुनझुना मंत्रालय'. बहुते बेइज्जती है.'



 

8:05 PM (8 महीने पहले)

मोदी सरकार में सहयोगी दलों के नेताओं को मिले ये विभाग

Posted by :- Rahul Chauhan

कैबिनेट मंत्री बने सहयोगी नेताओं के विभाग

1. एच. डी. कुमारस्वामी- भारी उद्योग मंत्री और इस्पात मंत्री
2. जीतन राम मांझी- सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री
3. राजीव रंजन सिंह उर्फ ​​ललन सिंह- पंचायती राज मंत्री तथा मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री
4. चिराग पासवान- खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री
5. किंजरापु राममोहन नायडू- नागरिक उड्डयन मंत्री

राज्य मंत्री (स्वतंत्र विभाग)

1. जाधव प्रतापराव गणपतराव- आयुष मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री.
2. जयंत चौधरी- कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री.

राज्य मंत्री 

1. रामदास अठावले- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री
2. राम नाथ ठाकुर- कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री
3. डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी- ग्रामीण विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री तथा संचार मंत्रालय में राज्य मंत्री
4. अनुप्रिया पटेल- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय में राज्य मंत्री

7:48 PM (8 महीने पहले)

राज्य मंत्रियों को मिले ये विभाग

Posted by :- Rahul Chauhan

1. जितिन प्रसाद- वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में राज्य मंत्री तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में राज्य मंत्री

2. श्रीपद येसो नाइक- ऊर्जा मंत्रालय में राज्य मंत्री तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में राज्य मंत्री

3. पंकज चौधरी- वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री

4. कृष्ण पाल- सहकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री.

5. रामदास अठावले- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री

6. राम नाथ ठाकुर- कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री

7. नित्यानंद राय- गृह मंत्रालय में राज्य मंत्री

8. अनुप्रिया पटेल- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय में राज्य मंत्री

9. वी. सोमन्ना- जल शक्ति मंत्रालय में राज्य मंत्री तथा रेल मंत्रालय में राज्य मंत्री

10. डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी- ग्रामीण विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री तथा संचार मंत्रालय में राज्य मंत्री

11. प्रो. एस. पी. सिंह बघेल- मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय में राज्य मंत्री तथा पंचायती राज मंत्रालय में राज्य मंत्री

12. शोभा करंदलाजे- सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय में राज्य मंत्री तथा श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में राज्य मंत्री

13. कीर्तिवर्धन सिंह- पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में राज्य मंत्री और विदेश मंत्रालय में राज्य मंत्री

14. बी. एल. वर्मा- उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में राज्य मंत्री और सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री

15. शांतनु ठाकुर- बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय में राज्य मंत्री

16. सुरेश गोपी- पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में राज्य मंत्री और पर्यटन मंत्रालय में राज्य मंत्री

17. डॉ. एल. मुरुगन- सूचना और प्रसारण मंत्रालय में राज्य मंत्री और संसदीय कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री

18. अजय टम्टा- सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में राज्य मंत्री

19. बंडी संजय कुमार- गृह मंत्रालय में राज्य मंत्री

20. कमलेश पासवान- ग्रामीण विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री

21. भागीरथ चौधरी- कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री

22. सतीश चंद्र दुबे- कोयला मंत्रालय में राज्य मंत्री तथा खान मंत्रालय में राज्य मंत्री

23. संजय सेठ- रक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री

24. रवनीत सिंह- खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय में राज्य मंत्री तथा रेल मंत्रालय में राज्य मंत्री

25. दुर्गादास उइके- जनजातीय मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री

26. रक्षा निखिल खडसे- युवा मामले और खेल मंत्रालय में राज्य मंत्री

27. सुकांत मजूमदार- शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री और पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री

28. सावित्री ठाकुर- महिला और बाल विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री

29. तोखन साहू- आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री

30. राज भूषण चौधरी- जल शक्ति मंत्रालय में राज्य मंत्री

31. भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा- भारी उद्योग मंत्रालय में राज्य मंत्री और इस्पात मंत्रालय में राज्य मंत्री

32. हर्ष मल्होत्रा- कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में राज्य मंत्री

33. निमुबेन जयंतीभाई बंभानिया- उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में राज्य मंत्री

34. मुरलीधर मोहोल- सहकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री और नागरिक उड्डयन मंत्रालय में राज्य मंत्री

35. जॉर्ज कुरियन- अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री और मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय में राज्य मंत्री

36. पबित्रा मार्गेरिटा- विदेश मंत्रालय में राज्य मंत्री और वस्त्र मंत्रालय में राज्य मंत्री

Advertisement
7:47 PM (8 महीने पहले)

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) को मिले ये विभाग

Posted by :- Rahul Chauhan

1. राव इंद्रजीत सिंह- सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), योजना मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और संस्कृति मंत्रालय में राज्य मंत्री.

2. डॉ. जितेन्द्र सिंह- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय में राज्य मंत्री, परमाणु ऊर्जा विभाग में राज्य मंत्री तथा अंतरिक्ष विभाग में राज्य मंत्री.

3. अर्जुन राम मेघवाल- कानून एवं न्याय मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा संसदीय कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री.

4. जाधव प्रतापराव गणपतराव- आयुष मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री.

5. जयंत चौधरी- कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री.

7:45 PM (8 महीने पहले)

कैबिनेट मंत्रियों को मिले ये विभाग

Posted by :- Rahul Chauhan

1. राजनाथ सिंह- रक्षा मंत्री

2. अमित शाह- गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री

3. नितिन जयराम गडकरी- सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री

4. जेपी नड्डा- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री और रसायन और उर्वरक मंत्री

5. शिवराज सिंह चौहान- कृषि और किसान कल्याण मंत्री और ग्रामीण विकास मंत्री

6. निर्मला सीतारमण- वित्त मंत्री और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री

7. डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर- विदेश मंत्री

8. मनोहर लाल- आवास और शहरी मामलों के मंत्री और बिजली मंत्री

9. एच. डी. कुमारस्वामी- भारी उद्योग मंत्री और इस्पात मंत्री

10. पीयूष गोयल- वाणिज्य और उद्योग मंत्री

11. धर्मेंद्र प्रधान- शिक्षा मंत्री

12. जीतन राम मांझी- सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री

13. राजीव रंजन सिंह उर्फ ​​ललन सिंह- पंचायती राज मंत्री तथा मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री

14. सर्बानंद सोनोवाल- बंदरगाह, जहाजरानी एवं जलमार्ग मंत्री

15. डॉ. वीरेंद्र कुमार- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री

16. किंजरापु राममोहन नायडू- नागरिक उड्डयन मंत्री

17. प्रल्हाद जोशी- उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री

18. जुएल ओराम- जनजातीय मामले मंत्री

19. गिरिराज सिंह- वस्त्र मंत्री

20. अश्विनी वैष्णव- रेल मंत्री, सूचना एवं प्रसारण मंत्री और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री

21. ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया- संचार मंत्री और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री

22. भूपेंद्र यादव- पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री

23. गजेंद्र सिंह शेखावत- संस्कृति मंत्री तथा पर्यटन मंत्री

24. अन्नपूर्णा देवी- महिला एवं बाल विकास मंत्री

25. किरेन रिजिजू- संसदीय कार्य मंत्री तथा अल्पसंख्यक कार्य मंत्री

26. हरदीप सिंह पुरी- पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री

27. डॉ. मनसुख मंडाविया- श्रम और रोजगार मंत्री और युवा मामले और खेल मंत्री

28. जी. किशन रेड्डी- कोयला मंत्री और खान मंत्री

29. चिराग पासवान- खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री

30. सी. आर. पाटिल- जल शक्ति मंत्री

7:39 PM (8 महीने पहले)

पीयूष गोयल और भूपेंद्र यादव को मिले ये विभाग

Posted by :- Rahul Chauhan

पीयूष गोयल को कॉमर्स मंत्रालय मिला है. वहीं भूपेंद्र यादव को पर्यावरण मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.

7:37 PM (8 महीने पहले)

हरदीप सिंह पुरी को पेट्रोलियम मंत्रालय

Posted by :- Rahul Chauhan

हरदीप सिंह पुरी को फिर से पेट्रोलियम मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं गिरीराज सिंह को कपड़ा मंत्रालय दिया गया है

7:36 PM (8 महीने पहले)

जेपी नड्डा को स्वास्थ्य तो सिंधिया को पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास और दूरसंचार मंत्रालय 

Posted by :- Rahul Chauhan

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया को पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास और दूरसंचार मंत्रालय दिया गया है.

Advertisement
7:30 PM (8 महीने पहले)

प्रह्लाद जोशी को खाद्य, उपभोक्ता और रिन्यूएबल एनर्जी

Posted by :- Rahul Chauhan

प्रह्लाद जोशी का इस बार विभाग बदला गया है. उन्हें इस बार खाद्य, उपभोक्ता और रिन्यूएबल एनर्जी विभागों की जिम्मेदारी दी गई है.

7:28 PM (8 महीने पहले)

इन मंत्रियों को मिले ये विभाग

Posted by :- Rahul Chauhan

एनडीए सरकार में सहयोगी दल टीडीपी के नेता राम मोहन नायडू को नागरिक उड्डयन मंत्रालय मिला है. वहीं अन्नपूर्णा देवी को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. इनके अलावा रवनीत सिंह बिट्टू को अल्पसंख्यक मामलों के विभाग में राज्य मंत्री बनाया गया है. गजेंद्र सिंह शेखावत को संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय को जिम्मेदारी मिली है. वहीं सुरेश गोपी और राव इंद्रजीत सिंह को संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है.

7:22 PM (8 महीने पहले)

सीआर पाटिल जलशक्ति तो धर्मेंद्र प्रधान शिक्षा मंत्री

Posted by :- Rahul Chauhan

सीआर पाटिल को जल शक्ति विभाग दिया गया है. वहीं धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं जेडीएस के कुमारस्वामी को भारी उद्योग और इस्पात मंत्री बनाया गया है.

7:19 PM (8 महीने पहले)

निर्मला सीतारमण को फिर वित्त मंत्रालय

Posted by :- Rahul Chauhan

निर्मला सीतारमण को फिर वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

(इनपुट: ऐश्वर्या)

7:15 PM (8 महीने पहले)

जीतन राम मांझी को MSME विभाग

Posted by :- Rahul Chauhan

हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के इकलौते सांसद और मोदी कैबिनेट के सबसे वरिष्ठ सदस्य (79) जीतन राम मांझी को सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. उनके इस  विभाग में शोभा करंदलाजे को राज्य मंत्री बनाया गया है.

(इनपुट: मिलन शर्मा)

Advertisement
7:13 PM (8 महीने पहले)

राजनाथ सिंह फिर बने रक्षा मंत्री

Posted by :- Rahul Chauhan

लखनऊ से लगातार सांसद बनते आ रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह को एक बार फिर रक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

7:11 PM (8 महीने पहले)

शिवराज सिंह को भी दो विभागों की जिम्मेदारी

Posted by :- Rahul Chauhan

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कृषि एवं किसान कल्याण और पंचायत एवं ग्रामिण विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. 

(इनपुट: अंजना ओम कश्यम)

7:07 PM (8 महीने पहले)

मनोहर लाल खट्टर को ऊर्जा और शहरी विकास मंत्रालय

Posted by :- Rahul Chauhan

मनोहर लाल खट्टर को ऊर्जा मंत्रालय दिया गया है. इसके साथ ही उन्हें शहरी विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. खट्टर हरियाण के पूर्व सीएम हैं और उन्होंने पहली बार लोकसभा चुनाव लड़कर जीता है. श्रीपद नाईक को इन विभागों का राज्य मंत्री नियुक्त किया गया है.

(इनपुट- हिमांशु मिश्रा)

6:46 PM (8 महीने पहले)

नितिन गडकरी को मिल सकता है सड़क परिवहन मंत्रालय

Posted by :- Nuruddin

मोदी 3.0 में भी नितिन गडकरी को सड़क परिवहन मंत्री बनाया गया है. उनके साथ इस मंत्रालय के लिए दो राज्य मंत्री बनाए गए हैं. इनमें एक अजय टमटा और एक हर्ष मल्होत्रा शामिल हैं.

6:17 PM (8 महीने पहले)

मोदी कैबिनेट मीटिंग लिया गया ये पहला फैसला

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

मोदी कैबिनेट की पहली बैठक में जो फैसला सामने आया है, उसके अनुसार पीएम आवास योजना को और एक्सटेंड किया गया है. सामने आया है कि पीएम आवास योजना के तहत तीन करोड़ नए घर बनवाए जाएंगे. इसके पहले 4.21 करोड़ घर बन चुके हैं. सोमवार को पीएम मोदी की कैबिनेट की पहली मीटिंग हुई, जिसके तहत ये फैसला लिया गया है.

Advertisement
5:30 PM (8 महीने पहले)

नितिन गडकरी, पीयूष गोयल भी कैबिनेट बैठक में शामिल

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत हो चुकी है. आज मोदी कैबिनेट की पहली बैठक हो रही है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि इसमें कई बड़े फैसले लिए जाने हैं. सबसे बड़ा फैसला तो पोर्टफोलियो को लेकर है. वहीं इस बैठक में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और पीयूष गोयल भी शामिल हुए हैं. सामने आया है कि इसमें राजनाथ सिंह, अमित शाह, जेपी नड्डा शामिल हैं. जेपी नड्डा भी इस बार मंत्रिमंडल में शामिल हैं. वह अभी तक बीजेपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष थे. इसके अलावा मनोहर लाल खट्टर और ललन सिंह, शिवराज सिंह चौहान आदि भी मौजूद हैं.

5:25 PM (8 महीने पहले)

बैठक में सर्वानंद सोनोवाल और गिरिराज सिंह भी मौजूद

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपनी पूरी कैबिनेट के साथ लगातार तीसरी बार पद की शपथ ली थी. प्रधानमंत्री पद की शपथ के लगभग 16 घंटे बाद उन्होंने इस कार्यकाल की अपनी पहली फाइल पर हस्ताक्षर किए हैं.पीएम मोदी ने सोमवार को विधिवत तरीके से प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभाला. इसके बाद अब कैबिनेट की पहली बैठक हो रही है. इस बैठक में सर्वानंद सोनोवाल और गिरिराज सिंह भी मौजूद हैं.

5:24 PM (8 महीने पहले)

बैठक में राजनाथ सिंह, अमित शाह समेत बड़े नेता मौजूद

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

मोदी 3.0 की पहली कैबिनेट मीटिंग शुरू हो चुकी है. ये तीसरे कार्यकाल की पहली बैठक है. इस बैठक में सभी बड़े बीजेपी नेता मौजूद हैं, सामने आया है कि इसमें राजनाथ सिंह, अमित शाह, जेपी नड्डा शामिल हैं. जेपी नड्डा भी इस बार मंत्रिमंडल में शामिल हैं. वह अभी तक बीजेपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष थे. इसके अलावा मनोहर लाल खट्टर और ललन सिंह, शिवराज सिंह चौहान आदि भी मौजूद हैं.

4:59 PM (8 महीने पहले)

पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने दी पीएम मोदी को बधाई

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार पदभार ग्रहण करने पर उन्हें मिलनी वाली बधाइयों का सिलसिला जारी है. पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने पीएम मोदी के तीसरी बार पदभार ग्रहण करने पर X पर लिखा, 'हाल के चुनावों में आपकी पार्टी की सफलता आपके नेतृत्व में लोगों के विश्वास को दर्शाती है. आइए हम नफरत को आशा से बदलें और दक्षिण एशिया के दो अरब लोगों की नियति को आकार देने के अवसर का लाभ उठाएं.'

4:31 PM (8 महीने पहले)

क्या बोले शिवसेना (शिंदे गुट) सांसद श्रीरंग बारणे?

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

शिंदे गुट के सांसद श्रीरंग बारणे ने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि, 'हमारी शिवसेना के स्ट्राइक रेट को देखते हुए हमें कैबिनेट मंत्री पद दिया जाना चाहिए था.' एनडीए के अन्य घटक दलों के एक-एक सांसद चुने गए, लेकिन उन्हें कैबिनेट मंत्री का पद दिया गया तो फिर बीजेपी ने शिंदे गुट के प्रति इतनी अलग भूमिका क्यों ली. अगर ऐसा होता है तो परिवार के खिलाफ आकर महागठबंधन में शामिल हुए अजित पवार को मंत्री पद दिया जाना चाहिए था. साथ ही बीजेपी को सतारा सांसद उदयनराजे भोसले को यह मंत्री पद देना चाहिए था. 

Advertisement
4:26 PM (8 महीने पहले)

इंफ्रास्ट्रक्चर आंध्र प्रदेश की अर्थव्यवस्था की मांगः TDP सांसद

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

टीडीपी सांसद कृष्णा प्रसाद टेनेटी ने कहा कि, ''फिर से एनडीए की सरकार बनी है. एनडीए के सभी सहयोगी एक साथ आए हैं. भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. आंध्र प्रदेश सबसे युवा राज्य है. इंफ्रास्ट्रक्चर आंध्र प्रदेश में संचालित अर्थव्यवस्था समय की मांग है."

2:46 PM (8 महीने पहले)

पीएम मोदी ने जारी की किसान निधी की 17वीं किस्त

Posted by :- akshay shrivastava

पीएम किसान निधि की 17वीं किस्त जारी करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा,'देशभर के अपने किसान भाई-बहनों का जीवन आसान बनाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है. यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद पहला काम उनके लिए ही करने का अवसर मिला है. इसके तहत पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त से जुड़ी फाइल पर हस्ताक्षर किया, जिसका लाभ देश के मेरे 9 करोड़ से ज्यादा अन्नदाताओं को होगा. आने वाले समय में हम किसानों के कल्याण और कृषि क्षेत्र के उत्थान के लिए निरंतर काम करते रहेंगे.'

12:10 PM (8 महीने पहले)

PM मोदी ने पहली फाइल पर किया साइन

Posted by :- akshay shrivastava

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपनी पूरी कैबिनेट के साथ लगातार तीसरी बार पद की शपथ ली थी. प्रधानमंत्री पद की शपथ के लगभग 16 घंटे बाद उन्होंने इस कार्यकाल की अपनी पहली फाइल पर हस्ताक्षर किए हैं.पीएम मोदी ने सोमवार को विधिवत तरीके से प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभाला. उन्होंने कार्यभार संभालते ही पीएम किसान निधि सम्मान योजना से जुड़ी फाइल पर साइन किए. पीएम किसान निधि सम्मान योजना की 17वीं किस्त से जुड़ी फाइल को हरी झंडी दी गई है. इसके तहत लगभग 20 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे, जिससे देश के 9.3 करोड़ किसानों को लाभ होगा. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

10:45 AM (8 महीने पहले)

अमित शाह से मिलने पहुंचे सीएम योगी

Posted by :- akshay shrivastava

मोदी कैबिनेट 3.0 की शपथ ग्रहण के बाद दिल्ली में सियासी हलचल काफी तेज हो गई है. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं. हालांकि, बीजेपी के दो दिग्गज नेताओं की अचानक हुई मुलाकात के पीछे की वजह फिलहाल सामने नहीं आ सकी है.

8:03 AM (8 महीने पहले)

ये 6 पूर्व सीएम हैं नई कैबिनेट का हिस्सा

Posted by :- akshay shrivastava

जिन पूर्व मुख्यमंत्रियों को मोदी कैबिनेट में जगह मिली है, उनमें शिवराज सिंह चौहान (मध्य प्रदेश), राजनाथ सिंह (उत्तर प्रदेश), मनोहर लाल खट्टर (हरियाणा), सर्बानंद सोनोवाल (असम), एच डी कुमारस्वामी (कर्नाटक) और जीतन राम मांझी (बिहार)शामिल हैं. इनमें से पांच पूर्व मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी से हैं, जबकि कुमारस्वामी जनता दल-सेक्युलर और मांझी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा का प्रतिनिधित्व करते हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
7:35 AM (8 महीने पहले)

Modi Cabinet 3.0: आज शाम 5 बजे कैबिनेट की पहली बैठक

Posted by :- akshay shrivastava

शपथ ग्रहण के बाद ही मोदी सरकार एक्शन में नजर आ रही है. नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम आवास पर आज यानी सोमवार की शाम 5 बजे होगी. शपथ ग्रहण समारोह के संपन्न होने के बाद पीएम मोदी ने X पर पोस्ट किया और कहा कि वह और मंत्रिपरिषद के सहयोगी सभी मिलकर देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Advertisement
Advertisement