scorecardresearch
 

'तांडव' वेब सीरिज पर बवाल: BJP के बाद मायावती ने की आपत्तिजनक सीन को हटाने की मांग

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कई नेताओं ने आरोप लगाया है कि वेब सीरीज़ में हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है. इसके बाद अब बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने तांडव से आपत्तिजनक सीन को हटाने की मांग की है.

Advertisement
X
बीएसपी प्रमुख मायावती (File Photo-PTI)
बीएसपी प्रमुख मायावती (File Photo-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'तांडव' वेब सीरीज को लेकर विवाद
  • बीजेपी के बाद बीएसपी ने उठाया मसला

अमेज़न प्राइम वीडियो की वेब सीरीज़ तांडव को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कई नेताओं ने आरोप लगाया है कि वेब सीरीज़ में हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है. इसके बाद अब बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने तांडव से आपत्तिजनक सीन को हटाने की मांग की है. 

Advertisement

बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा कि वेब सीरीज में धार्मिक व जातीय आदि भावना को आहत करने वाले कुछ दृश्यों को लेकर विरोध दर्ज किए जा रहे हैं, जिसके सम्बंध में जो भी आपत्तिजनक है उन्हें हटा दिया जाना उचित होगा ताकि देश में कहीं भी शान्ति, सौहार्द व आपसी भाईचारे का वातावरण खराब न हो.

क्यों हो रहा है विरोध
शुक्रवार को वेब सीरीज 'तांडव' रिलीज हुई है. इस सीरीज में कुछ सीन पर रिलीज होने के बाद से ही कई लोग आपत्तियां दर्ज करा रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक तबके ने 'तांडव' के खिलाफ माहौल बनाना शुरू कर दिया है. दावे किए जा रहे हैं कि जीशान आयूब ने इस सीरीज में हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया है.

सरकार ने अमेजन प्राइम से मांगा जवाब
'तांडव' वेब सीरीज के रिलीज के बाद ही इसको लेकर विवाद शुरू हो गया है. कई संगठन और बीजेपी नेता इसे बैन करने की मांग कर रहे हैं. इस बीच सूचना प्रसारण मंत्रालय ने 'तांडव' वेब सीरीज को लेकर अमेजन से सफाई मांगी है. मंत्रालय ने 'तांडव' के कंटेंट को लेकर अमेजन से सोमवार को जवाब देने को कहा है.

Advertisement

लखनऊ में चार लोगों पर केस दर्ज
वहीं, लखनऊ में अमेजन प्राइम की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित और वेब सीरीज के निर्माता, निर्देशक व लेखक पर एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर में एक विशेष समुदाय के खिलाफ भावनाएं भड़काने और देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ अशोभनीय चित्रण करने की बात कही गई है.

Live TV

 

Advertisement
Advertisement