scorecardresearch
 

जयराम रमेश का ये हाल तो राहुल गांधी की समझ का अंदाजा लगा सकते हैं: अमित मालवीय

जयराम रमेश के ट्वीट का जवाब देते हुए अमित मालवीय ने कहा कि कांग्रेस में अच्छे नेता माने जाने वाले जयराम रमेश जब इतने अनिभज्ञ हैं तो कोई राहुल गांधी की समझ के बारे में आसानी से जान सकता है.

Advertisement
X
अमित मालवीय
अमित मालवीय
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वर्ल्ड बैंक की रैंकिंग को लेकर सवाल
  • रैंकिंग में अनियमितता का आरोप
  • रमेश के ट्वीट पर मालवीय का हमला

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश के बहाने राहुल गांधी को निशाने पर लिया है. अमित मालवीय ने कहा है कि जब जयराम रमेश जैसे नेताओं का ये हाल है तो राहुल गांधी की समझ का अंदाजा लगाया जा सकता है.

दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने एक ट्वीट में वर्ल्ड बैंक का हवाला देते हुए कहा है कि आंकड़ों में अनियमितताओं के चलते विश्व बैंक ने भारत की रैंकिंग का पब्लिकेशन बंद कर दिया है. रमेश ने कहा है सरकार फर्जी रैंकिंग के पीछ भागती रही और देश की एमएसएमई लगातार नीचे जाती रही.

Advertisement

जयराम रमेश के इस ट्वीट का जवाब देते हुए अमित मालवीय ने कहा कि कांग्रेस में अच्छे नेता माने जाने वाले जयराम रमेश जब इतने अनिभज्ञ हैं तो कोई राहुल गांधी की समझ के बारे में आसानी से समझा जा सकता है. मालवीय ने ट्वीट  में लिखा, चार देश जिनमें चीन, सऊदी अरब, यूएई और अजरबैजान शामिल हैं जिनके आंकड़ों पर जांच चल रही है. भारत के साथ ऐसा नहीं है. सवाल है कि ऐसे फैक्ट्स पर प्रोपगैंडा क्यों फैलाए जा रहे हैं?

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस और बीजेपी नेता अमित मालवीय आमने-सामने हैं. इससे पहले उन्होंने फेसबुक विवाद पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया था. मालवीय ने कहा कि फेसबुक और कांग्रेस के बीच जुड़ाव और भी गहराता जा रहा है. एक लेखिका जो कांग्रेस सांसद के साथ काम कर चुकी थीं, फेसबुक की पॉलिसी टीम का हिस्सा रही हैं.

Advertisement

इससे पहले भी अमित मालवीय कांग्रेस नेता मनीष तिवारी के फेसबुक के साथ लिंक निकाल चुके हैं. अमित मालवीय ने मनीष तिवारी के एक पत्र को दिखाते हुए आरोप लगाया था कि मनीष तिवारी का फेसबुक को पत्र एक पेंडोरा बॉक्स खोलता है.

Advertisement
Advertisement