देश के गृहमंत्री अमित शाह जम्मू एवं कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने इस दौरान बारामूला में एक जनसभा को संबोधित किया. शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे पाकिस्तान से बात करने की सलाह दी जाती है, लेकिन मैं पाकिस्तान से नहीं बारामूला की जनता से बात करूंगा. उन्होंने इस दौरान गुपकार मॉडल पर भी जमकर निशाना साधा. शाह ने कहा कि मोदी मॉडल और गुपकर मॉडल में बहुत अंतर है. मोदी जी का मॉडल विकास और रोजगार लाता है जबकि गुपकर मॉडल युवाओं के हाथों में पत्थर और बंदूकें देता है.
इस दौरान शाह ने कश्मीर में चुनाव कराए जाने को लेकर कहा कि कश्मीर में चुनाव तभी होगा, जब चुनाव आयोग अपनी कार्रवाई पूरी कर लेगा.
बता दें कि इससे पहले शाह ने पहाड़ी समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिए जाने की सालों से चली आ रही मांग पर मुहर लगाते हुए कहा था कि जम्मू-कश्मीर के गुर्जर, बकरवाल की तरह पहाड़ी समुदाय के लोगों को भी आरक्षण मिलेगा. इसी तर्ज पर उन्होंने बारामूला में जनसभा के दौरान गुजरवाल, बकरवाल और पहाड़ी समाज के लोगों का विशेष रूप से आभार जताया.
अमित शाह के भाषण के मुख्य बातें:-
- गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जम्हूरियत को जमीन तक पहुंचाया है. आज जम्मू-कश्मीर में 30 हजार से ज्यादा लोग पंचायत, तहसील पंचायत का नेतृत्व कर रहे हैं.
- शाह ने कहा कि महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर जवाब मांगा था कि हमने जम्मू कश्मीर को क्या दिया है. मैं इसका हिसाब देता हूं, लेकिन कई दशकों तक यहां राज करने वाले इन परिवारों ने क्या दिया, उसका हिसाब भी करना है.
- गृहमंत्री ने कहा कि देश में 70 सालों में कभी जम्मू कश्मीर में इतना निवेश नहीं आया.
- उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर पहले आतंक का गढ़ हुआ करता था लेकिन आज यह मेहमानों का गढ़ बन गया है.
- शाह ने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि यहां एंटी करप्शन ब्यूरो क्यों नहीं बनने देते. क्योंकि किसी पत्रकार ने कहा था कि ये खुद उसकी जांच में फंस जाएंगे.
- कश्मीर में अब तक 22 लाख पर्यटक आ चुके हैं.
- हमने 2014 से अभी तक जरूरतमंदों को एक लाख घर दिए हैं. अब से गरीबों का पैसा गरीबों को मिलेगा.
- शाह ने कहा कि जिन्होंने देश पर 70 साल तक राज किया, वे कह रहे हैं कि पाकिस्तान से बात करों. मैं पाकिस्तान से नहीं बारामूली की जनता से बात करूंगा.
- उन्होंने कहा कि गुपकर गैंग ने ही पुलवामा हमले को अंजाम दिया था.
- मोदी जी ने जम्मू कश्मीर की जनता के लिए बहुत कुछ किया. आज यहां हर गांव में बिजली है.
- प्रधानमंत्री मोदी यहां इंडस्ट्रियल पैकेज लेकर आए हैं.