scorecardresearch
 

'आजादी के लिए संघर्ष करने वाला मंच था कांग्रेस, जिसकी नहीं थी कोई विचारधारा', बोले अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कर्नाटक में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस को परिवारवादी करार दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस महज एक मंच था, जिसकी स्थापना देश की आजादी के लिए हुई थी. इस मंच की अपनी कोई विचारधारा नहीं थी.

Advertisement
X
अमित शाह गुरुवार को कर्नाटक दौरे पर पहुंचे (फाइल फोटो)
अमित शाह गुरुवार को कर्नाटक दौरे पर पहुंचे (फाइल फोटो)

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को बेल्लारी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जिसने देश की आजादी में बहुत बड़ा योगदान दिया, वह आज पूरी की पूरी परिवारवादी व्यवस्था में घिर चुकी है. कांग्रेस पार्टी का आंतरिक लोकतंत्र समाप्त हो चुका है. जितनी भी समाजवादी पार्टियां थीं वह धीरे-धीरे जातिवादी पार्टियों में बदल गईं और फिर परिवारवादी हो गईं. मालूम हो कि कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों के लिए आने वाले कुछ महीनों में चुनाव होने हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि हमें कांग्रेस की स्थापना को समझने की जरूरत है. कांग्रेस की स्थापना किसी विचारधारा पर आधारित नहीं थी. यह केवल देश की आजादी के लिए संघर्ष करने वाला संगठन या मंच था. कांग्रेस पार्टी में न सांस्कृतिक विचारधारा थी, न अर्थव्यवस्था को लेकर विचारधारा थी और न देश के गठन को लेकर कोई विचारधारा थी.

अमित शाह ने आगे कहा कि हमारे लोग बड़े गर्व से कहते हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और लोकतांत्रिक व्यवस्था हमारे देश में है, लेकिन हमें याद रखना चाहिए कि हम दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक व्यवस्था नहीं हैं, हम मदर ऑफ डेमेक्रेसी हैं.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बीजेपी की विचारधारा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की है. हमारा देश एक भू-सांस्कृतिक राष्ट्र. हम कृष्ण को गुजरात संस्कृति, कटक संस्कृति, मणिपुरी संस्कृति आदि में देख सकते हैं. हमारी संस्कृति ने इस देश की सीमा को परिभाषित किया.

Advertisement

हमारी दूसरी विचारधारा एकतम मानववाद की है और तीसरी विचारधारा अंत्योदय की है यानी अंतिम सीढ़ी पर खड़े व्यक्ति को प्राथमिकता मिलनी चाहिए. श्यामा प्रसाद मुखर्जी पहले मंत्री थे, जिन्होंने विचारधारा के आधार पर मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया था.

Advertisement
Advertisement