scorecardresearch
 

अयोध्या में कब बनकर तैयार होगा राम मंदिर? गृह मंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा में बताई तारीख

गृह मंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा में बीजेपी की रैली के दौरान अयोध्या में राम मंदिर बनने की तारीख बताई. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिस तरह कांग्रेस देश से दूर हो गई, ठीक उसी तरह वामपंथी दुनिया से दूर हो गए. गृहमंत्री ने दशकों पुराने कम्युनिस्ट शासन पर भी निशाना साधा.

Advertisement
X
अमित शाह (फोटो-ट्विटर)
अमित शाह (फोटो-ट्विटर)

त्रिपुरा के दौरे पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को साउथ त्रिपुरा के सबरूम शहर में BJP की जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान गृह मंत्री ने अयोध्या के राम मंदिर का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि राम मंदिर 1 जनवरी 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगा.

Advertisement

इसके साथ ही उन्होंने त्रिपुरा की सियासत पर भी कई बातें कहीं. उन्होंने कहा कि करीब 3 दशकों तक त्रिपुरा में वामपंथियों का शासन रहा, लेकिन वे राज्य की परेशानियां हल नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि जिस तरह कांग्रेस देश से गायब हो गई, ठीक उसी तरह वामपंथी दुनिया से दूर हो गए.

त्रिपुरा में सुशासन लेकर आई BJP

गृहमंत्री ने दशकों पुराने कम्युनिस्ट शासन पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले त्रिपुरा के लोगों को कोई समस्या होती थी तो उन्हें कम्युनिस्ट कैडर में जाना पड़ता था, लेकिन बीजेपी ने त्रिपुरा में कैडरराज को खत्म कर सुशासन का राज स्थापित किया है.

डबल इंजन सरकार ने किए सुधार

अमित शाह ने कहा कि पहले त्रिपुरा उग्रवाद, घुसपैठ, हड़ताल, नशीली दवाओं /हथियारों की तस्करी और अन्याय के लिए जाना जाता था, लेकिन जब से भाजपा की डबल इंजन सरकार यहां आई है, अब राज्य में विकास, संचार, बुनियादी ढांचे, खेल, निवेश, जैविक खेती और लोगों का बेहतर सशक्तिकरण हुआ है.

Advertisement

अंधकार की जगह अधिकार दिया

गृहमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में त्रिपुरा में भाजपा सरकार ने अंधकार की जगह अधिकार, विनाश की जगह विकास, संघर्ष की जगह आस्था, कुशासन की जगह सुशासन और शक की जगह सुविधा देने का काम किया है. भाजपा ने त्रिपुरा में विकास और लोक कल्याण के एक नए अध्याय की शुरुआत की है.

जनता ने भाजपा पर भरोसा जताया

शाह ने कहा कि त्रिपुरा में कम्युनिस्ट कुशासन से छुटकारा पाने के लिए 5 साल पहले भाजपा के 'चलो पलटाई' के आह्वान को त्रिपुरा के लोगों ने साकार किया है. जन विश्वास यात्रा पर बात करते हुए अमित शाह ने कहा कि आज यहां इस यात्रा की शुरुआत हुई है. त्रिपुरा भाजपा की यात्रा 60 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगी और सरकार जनसंपर्क बढ़ाकर अगले 5 सालों में विकास के लिए लोगों के सुझाव लेगी.

Advertisement
Advertisement