scorecardresearch
 

'SC-SEBI की जांच रिपोर्ट आने तक इंतजार करें', अडानी मुद्दे पर हंगामा कर रहे विपक्ष को अमित शाह का जवाब

India Today Conclave: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने अडानी मुद्दे पर कहा कि इस मामले में जांच चल रही है, तो रिपोर्ट आने से पहले इस तरह से हो-हल्ला करने का क्या मतलब है. जांच रिपोर्ट आने का इंतजार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर किसी बात पर आपत्ति है तो कोर्ट जाना चाहिए.

Advertisement
X
अमित शाह ने अडानी मुद्दे पर विपक्ष को दिया जवाब
अमित शाह ने अडानी मुद्दे पर विपक्ष को दिया जवाब

India Today Conclave 2023: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में गौतम अडानी के मुद्दे पर विपक्ष के विरोध का जवाब देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने दो रिटायर्ड जजों की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई है. जिस किसी के पास भी इस मामले से जुड़े तथ्य हैं, वे उन्हें कमेटी के समाने रखे. अगर कुछ गलत हुआ है तो किसी को भी बख्शना नहीं चाहिए और न्यायिक प्रक्रिया पर भरोसा रखना चाहिए. इन सबके बाद भी अगर लगे कि रिपोर्ट ठीक नहीं है तो जरूर मुद्दे को उठाना चाहिए. आपको (कांग्रेस)  लगता है कि प्रक्रिया को फॉलो किए बिना मुद्दे को उठाकर जनता को गुमराह कर देंगे लेकिन ऐसा नहीं होता. जनता को पता है कि कोई आरोप किसी पर तभी लगता है कि जब उस शख्स का अतीत का जीवन उस आरोप के अनुरूप रहा हो.

Advertisement

India Today Conclave: राहुल गांधी को नसीहत देने के लिए अमित शाह ने गिनाए इंदिरा-अटल के वाकये

सेबी भी कर रही अडानी मुद्दे की जांच

अमित शाह ने कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट ने इस मुद्दे को जांच का विषय माना है तो सरकार भी इस पर जांच बैठा सकती थी? इस पर अमित शाह बोले कि सेबी ने अपने हलफनामे में कहा है कि हम जांच कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि इसकी एक समानान्तर जांच चलती रहेगी.

संसद में फ्रीडम ऑफ स्पीच है लेकिन फ्री स्टाइल में नहीं बोल सकते: अमित शाह

कार्रवाई करने के लिए कहा तो हायतौबा क्यों?

ईडी-सीबीआई जैसी एजेंसियों के दुरुपयोग पर अमित शाह बोले कि 2017 में यूपी चुनाव के दौरान कांग्रेस की एक बड़ी नेत्री ने कहा था कि अगर हमने भ्रष्टाचार किया था तो क्यों कार्रवाई नहीं हो रही है. उन्होंने हम पर सवाल खड़े किए थे. अब कार्रवाई हो रही है तो हायतौबा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी एजेंसी कोर्ट के ऊपर नहीं है. किसी भी नोटिस, एफआईआर और चार्जशीट को कोर्ट में चुनौती दी जा सकती है तो कोर्ट में जाने की बजाए हो-हल्ला करने से क्या हासिल होगा?

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2024 में कौन होगा बीजेपी का मुख्य प्रतिद्वंद्वी? अमित शाह ने दिया ये जवाब

कांग्रेस की सरकार में ही दर्ज हुए केस

अमित शाह ने कहा कि केवल दो केसों को छोड़कर सारे केस उनके (कांग्रेस)  शासनकाल में ही दर्ज हुए हैं. उन्होंने पूछा कि अगर किसी एजेंसी की जांच में करप्शन का पता चलता है तो क्या एक्शन लेना चाहिए?

'नेहरू-इंदिरा सबने अच्छा काम करने का प्रयास किया लेकिन....', बोले अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि उन्हें कोर्ट जाने से कौन रोक रहा है, जबकि उनकी पार्टी में तो ढेर सारे वकील हैं. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इस देश की एजेंसी स्वतंत्र रूप से काम कर रही हैं. इसमें किसी का कोई दखल नहीं है.

Advertisement
Advertisement