केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी नॉर्थ ईस्ट के साथ-साथ देश में भी हाशिये पर चली गई है. ये सब राहुल गांधी के नेतृत्व में हुआ है. कांग्रेस को पूरे देश में कहीं भी सफलता नहीं मिल रही है.
अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी ने जब कांग्रेस की कमान संभाली थी, उसके बाद से ही पार्टी के नेताओं के व्यवहार में तल्खी आने लगी थी. तब से कांग्रेस पार्टी के नेताओं का स्तर दिन-प्रतिदिन नीचे गिरता चला गया. गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस 2024 में दूरबीन से ढूंढने पर भी नहीं मिलेगी.
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश का आर्थिक विकास सुनिश्चित किया. दुनियाभर में जिस पीएम को सम्मान मिलता है, उनके लिए कांग्रेस ने जिस प्रकार की भाषा प्रधानमंत्री मोदी जी के लिए इस्तेमाल की गई है, जनता इसे देख चुकी है.
गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के प्रवक्ता ने आज जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल पीएम मोदी के लिए किया है, उसके बाद देशभर से रिएक्शन आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2024 में कांग्रेस पार्टी दूरबीन लेकर ढूंढने से भी नहीं मिलेगी. देश की जनता इसका हिसाब करेगी.
गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार जब केंद्र में होती थी तब नॉर्थ ईस्ट के विकास के लिए पांच साल में 2 लाख करोड़ रुपये खर्च होता था, लेकिन पीएम मोदी ने इतने ही समय में 7 लाख करोड़ रुपये खर्च कर नॉर्थ ईस्ट के विकास को अपग्रेड किया है.
ये भी देखें