scorecardresearch
 

'बंगाल में अपने भतीजे को CM बनाने के सपने न देखें', ममता बनर्जी पर अमित शाह का करारा प्रहार

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, क्या बंगाल में रामनवमी के जुलूस नहीं निकाले जा सकते? उन पर हमला होगा? दीदी की तुष्टीकरण की वजह से ऐसा हुआ है. हमें आप लोकसभा चुनाव में 35 सीटें दें. हम सुनिश्चित करेंगे कि आप शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी का जुलूस निकाल सकें.

Advertisement
X
अमित शाह- फाइल फोटो
अमित शाह- फाइल फोटो

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के दौरे पर पश्चिम बंगाल में हैं. उन्होंने शुक्रवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. बीरभूम की रैली में अमित शाह ने कहा, ममता दीदी, आप सपना देख रही होंगी कि आपके बाद आपका भतीजा मुख्यमंत्री बनेगा. मैं यहां बीरभूम से कहता हूं कि अगला सीएम बीजेपी का ही होने वाला है. ट्रेलर 2024 (आम चुनाव) में दिख जाएगा.

Advertisement

गृह मंत्री ने कहा, क्या ममता कश्मीर में आतंकवाद से निपट सकती हैं? ये काम पीएम मोदी ही कर सकते हैं. कांग्रेस, कम्युनिस्टों और ममता ने वर्षों तक राम मंदिर का निर्माण रोका. पीएम मोदी के होने से राम मंदिर का रास्ता खुल गया.

'बंगाल में घुसपैठ रोकने का एकमात्र तरीका बीजेपी'
ममता बनर्जी पर हमला करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, दीदी-भतीजा के अपराध को दूर करने का एकमात्र तरीका बीजेपी है. बंगाल को आतंक से मुक्त करने का एकमात्र तरीका बीजेपी है. बंगाल में घुसपैठ रोकने का एकमात्र तरीका बीजेपी है. उन्होंने कहा, 2024 के लोकसभा चुनाव में हमें 35 सीटें दें. 2025 से पहले ममता की सरकार गिर जाएगी. 

'बीरभूम बमों का अड्डा बन गया है'
उन्होंने रैली में कहा, क्या बंगाल में रामनवमी के जुलूस नहीं निकाले जा सकते? उन पर हमला होगा? दीदी की तुष्टीकरण की वजह से ऐसा हुआ है. हमें आप 35 सीटें दें. हम सुनिश्चित करेंगे कि आप शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी का जुलूस निकाल सकें. ममता पर निशाना साधते उन्होंने कहा, आपने बीरभूम को बमों का अड्डा बना दिया है. ममता दीदी पीएम मोदी द्वारा भेजे गए चावल पर अपनी फोटो लगाती हैं और जनता को देती हैं. गृह मंत्री ने कहा, नरेंद्र मोदी ने पहली बार एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाया था. दीदी की दादागिरी को हमारे विधायक मजबूती से लेते हैं.

Advertisement

'दीदी बंगाल की जनता के लिए काम नहीं करतीं'
गृह मंत्री ने कहा कि दीदी बंगाल की जनता के लिए काम नहीं करतीं. उनका लक्ष्य बंगाल की जनता का कल्याण नहीं है. उनका लक्ष्य अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना है. अमित शाह का पश्चिम बंगाल का दौरा देश की उन 144 लोकसभा सीटों पर पार्टी संगठन को मजबूत करने से जुड़े भाजपा के ‘प्रवास‘ अभियान का हिस्सा है, जिनमें पार्टी 2019 के आम चुनाव में मामूली अंतर से हार गई थी.

टीएमसी के मंत्री शशि पांजा ने अमित शाह की बीरभूम यात्रा पर हमला किया. उन्होंने पूछा कि सुभेंदु अधिकारी जो कैमरे पर रिश्वत लेते हुए पकड़े गए थे, शाह ने उनके साथ क्यों मंच साझा किया.

Advertisement
Advertisement