scorecardresearch
 

PM मोदी-शाह को नवनीत राणा की चिट्ठी, धमकी पर शिवसेना सांसद के खिलाफ हो एक्शन

पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को लिखी चिट्ठी में नवनीत राणा ने लिखा है कि मनसुख हिरेन की हत्या और सचिन वाजे के मामले को लेकर जब उन्होंने संसद में ठाकरे सरकार के खिलाफ आवाज उठाई, तो संसद की लॉबी में ही शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने उन्हें जेल में डालने की धमकी दे दी.

Advertisement
X
सांसद नवनीत कौर राणा (फाइल फोटो)
सांसद नवनीत कौर राणा (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नवनीत राणा ने पीएम नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्ठी
  • नवनीत राणा ने गृह मंत्री अमित शाह को भी लिखी चिट्ठी
  • नवनीत राणा ने शिवसेना सांसद पर धमकी देने का आरोप लगाया

एंटीलिया केस में मुंबई पुलिस के पूर्व अफसर सचिन वाजे की गिरफ्तारी के बाद से ही महाराष्ट्र में राजनीतिक गहमा गहमी जारी है. ऐसे में जहां एक तरफ उद्धव ठाकरे सरकार घिरी हुई है वहीं दूसरी तरफ एक और ऐसा मामला सामने आया है, जिससे शिवसेना की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

Advertisement

महाराष्ट्र की अमरावती लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद नवनीत रवि राणा ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह एक चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में उन्होंने शिवसेना सांसद अरविंद सावंत पर उन्हें धमकी देने का आरोप लगाया है. नवनीत राणा का कहना है कि संसद में उन्होंने ठाकरे सरकार पर सवाल उठाए थे, जिसके बाद अरविंद सावंत ने उन्हें जेल में डालने की धमकी दी है. हालांकि, अरविंद सावंत ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को झूठा बताया है.

पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को लिखी चिट्ठी में नवनीत राणा ने लिखा है कि मनसुख हिरेन की हत्या और सचिन वाजे के मामले को लेकर जब उन्होंने संसद में ठाकरे सरकार के खिलाफ आवाज उठाई, तो संसद की लॉबी में ही शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने उन्हें जेल में डालने की धमकी दे दी. उनके मुताबिक शिवसेना सांसद ने उनसे कहा कि "तू महाराष्ट्र में कैसे घूमती है, मैं देखता हूं और तेरे को भी जेल में डालेंगे."

चिट्ठी में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग

अपनी चिट्ठी में नवनीत राणा ने अरविंद सावंत के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने लिखा है कि आज जिस तरह से शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने मुझे धमकी दी है, इससे न मेरा, बल्कि पूरे देश की महिलाओं का अपमान किया है. इसलिए मैं अरविंद सावंत के खिलाफ कड़ी से कड़ी पुलिस कार्रवाई की मांग करती हूं.

Advertisement



हाल ही में नवनीत ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को भी चिट्ठी लिखते हुए अपनी शिकायत दर्ज कराई थी. बता दें कि बीते सोमवार को ही संसद के दोनों सदनों में महाराष्ट्र से जुड़े मामले को लेकर जमकर बहस हुई. बीजेपी सांसदों ने तो उद्धव सरकार को घेरा ही, महाराष्ट्र के अमरावती से आने वाली निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने जोर-शोर से शिवसेना को घेरा था. जिसके बाद नवनीत राणा ने शिवसेना सांसद अरविंद सावंत की तरफ से धमकी का आरोप लगाया है.

 

 


अरविंद सावंत ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बताया झूठा

शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को सरासर झूठा बताया है. उनका कहना है कि नवनीत कौर आते-जाते उनसे भैया-दादा कहकर ही बात करती हैं. एक महिला को धमकाना शिवसैनिक का धर्म नहीं है. उन्होंने कहा कि उनका (नवनीत कौर) बात करने का तरीका अच्छा नहीं लगता. आप उनके वीडियो देख लीजिए. वो मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जी का नाम लेंगी और उनकी बॉडी लैंग्वेज तिरस्करणीय रहती है. वो तो पहले से ऐसी बातें करती आई हैं. फिर भी हमने कभी उन्हें कुछ नहीं बोला. आज भी वही हुआ. शून्यकाल में भाजपा के 6-6 सदस्य खड़े हो जाते हैं और हर एक को बोलने की अनुमति दी जाती है और हर एक वही विषय उठाता है. इसलिए ये भी खड़ी हो गईं. और फिर हम लोग इनके खिलाफ वेल में जाकर चिल्ला रहे थे. 

Advertisement



 

 

Advertisement
Advertisement