scorecardresearch
 

आंध्र प्रदेश: चिरंजीवी भाई पवन कल्याण का देंगे साथ, क्या बदलेगा राजनीतिक माहौल?

आंध्र प्रदेश की सियासत में नया राजनीतिक समीकरण बन रहा है, मेगास्टर व कांग्रेस नेता चिरंजीवी प्रदेश की राजनीति में अपने भाई पवन कल्याण के साथ जा सकते हैं और जनसेना पार्टी के लिए प्रचार कर सकते हैं. इस बयान के बाद आंध्र प्रदेश की राजनीति में तपिश बढ़ गई है. 

Advertisement
X
चिरंजीवी और पवन कल्याण
चिरंजीवी और पवन कल्याण
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आंध्र प्रदेश पंचायत चुनाव से पहले गर्म माहौल
  • चिंरजीवी अपने भाई पवन कल्याण को मदद करेंगे
  • चिंरजीवी के सक्रिय होने से क्या बदलेगा माहौल

आंध्र प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर माहौल गर्माया हुआ है. ऐसे में जनसेना पार्टी के नेता नादेंड्रला मनोहर का एक बयान चर्चा का मुद्दा बन गया है. नादेंड्ला मनोहर के ये कहने से खलबली मच गई है कि मेगास्टर व कांग्रेस नेता चिरंजीवी प्रदेश की राजनीति में अपने भाई पवन कल्याण के साथ जा सकते हैं और जनसेना पार्टी के लिए प्रचार कर सकते हैं. इस बयान के बाद आंध्र प्रदेश की राजनीति तपिश बढ़ गई है. 

Advertisement

विजयवाड़ा में बुधवार को जनसेना के कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान  मनोहर ने कहा कि चिरंजीवी ने ही जनसेना प्रमुख पवन कल्याण को फिर से फिल्मों में काम करने के लिए मनाया था. मनोहर ने बताया कि चिरंजीवी ने उनसे कहा था कि राजनीति में पवन कल्याण को वो पूरी तरह से सहयोग करेंगे. 

गौरतलब है कि चिरंजीवी ने अभिनेता से नेता बनने के बाद प्रजा राज्यम पार्टी स्थापित किया था. इसके बाद त्रिरुपति सीट विधायक के रूप में जीत हासिल की थी और लोकसभा चुनाव के बाद उन्होंने अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया था. कांग्रेस ने उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाकर मनमोहन सिंह की कैबिनेट में शामिल किया था. हालांकि, बाद में चुनाव हारने के बाद से चिंरजीवी राजनीतिक तौर पर सक्रिय नहीं रहे हैं. 

वहीं, चिंरजीवी के छोटे भाई पवन कल्याण आंध्र प्रदेश की सियासत में अपना राजनीतिक वजूद तलाश रहे हैं. उन्होंने जनसेना नाम से पार्टी भी बना रखी है. 2019 के लोकसभा और विधानसभा में पवन कल्याण ने बसपा के साथ गठबंधन किया था, लेकिन जगन मोहन रेड्डी के सामने टिक नहीं सके.अब पवन कल्याण की नजदीकियां राज्य में बीजेपी से बढ़ रही है तो चिंरजीवी के भी उनके साथ खड़े होने की बात सामने आ रही है. 

Advertisement

जनसेना पार्टी के राजनीतिक मामलों की कमेटी के चेयरमैन रहे मनोहर का यह कहना कि चिंरजीवी ने पवन कल्याण के लिए राजनीतिक तौर पर मदद करने का हाथ बढ़ाया है. भविष्य में होने वाले चुनाव में चिंरजीवी जनसेना पार्टी के लिए प्रचार कर सकते हैं, जिससे उनके प्रशंसकों और उनके समुदाय के बीच राजनीतिक आधार मजबूत होगा. 

उन्होंने कहा कि यह चिरंजीवी थे जिन्होंने पवन को अभिनय में फिर से प्रवेश दिलाया. चिरंजीवी ने सुझाव दिया कि पवन फिल्मों में दो और साल काम करें और फिर उसके बाद पूरी तरह से राजनीति में चले जाएं. इसी के बाद  पवन कल्याण ने फिल्मों में अभिनय में वापसी की है. माना जा रहा है कि चिरंजीवी तिरुपति उपचुनावों में पार्टी के उम्मीदवार के लिए प्रचार करेंगे, जहां से उन्होंने कभी जीत दर्ज की थी. 

 

Advertisement
Advertisement