scorecardresearch
 

एके एंटनी के बेटे अनिल ने दिया इस्तीफा, क्या सोनिया गांधी के फॉर्मूले से भटक गई है कांग्रेस?

पूर्व केंद्रीय मंत्री और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी ने कांग्रेस पार्टी में सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. अनिल एंटनी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में किस कदर असंतोष है, ये फिर से उजागर हो गया है. अनिल एंटनी अपने पिता की तुलना में आधे भी भाग्यशाली नहीं रहे जो अक्सर विरोधाभासी विचार रखते थे और बचकर निकल जाते थे.

Advertisement
X
अनिल के एंटनी और एके एंटनी (फाइल फोटो)
अनिल के एंटनी और एके एंटनी (फाइल फोटो)

पुराने समय के लोग याद करते हैं कि रचनात्मक असंतोष हमेशा से ही ग्रैंड ओल्ड पार्टी यानी कांग्रेस के विचित्र इतिहास का हिस्सा रहा है. एंटनी जूनियर यानी अनिल के एंटनी अपने पिता की तरह शायद आधे भी भाग्यशाली नहीं रहे. उनके पिता एके एंटनी अक्सर विरोधाभासी विचार रखते और हमेशा ही बचकर निकल जाते थे.

Advertisement

अनिल एंटनी का कांग्रेस पार्टी से अचानक इस्तीफा दे देना इस बात को फिर से उजागर करता है कि पार्टी में असंतोष किस कदर व्याप्त है. अनिल एंटनी यदि कांग्रेस पार्टी के अंदर से 'असहिष्णु कॉल्स' कर बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ ट्वीट वापस लेने के लिए कहे जाने का दावा कर रहे हैं और फेसबुक पर अपशब्द कहे जाने का दावा सही है तो लगता है कि कांग्रेस ने सोनिया गांधी के अपने सूत्र को किनारे कर दिया है.

सोनिया गांधी ने साल 2013 के शिमला कॉन्क्लेव में जोर देकर कहा था कि लोकतंत्र में असहमति और बहस के लिए जगह होती है, न कि केवल एकतरफा अलाप के लिए. कांग्रेस का सोशल मीडिया सेल हाल में उन सभी लोगों पर प्रहार करने के लिए बदनाम हो गया है जिन लोगों ने पार्टी की विचारधारा की रेखा को पार किया जबकि इसकी सीमा रेखा का कभी निर्धारण ही नहीं हुआ.

Advertisement

कांग्रेस में असहमति को रहने और सीखने के अधिकार के रूप में देखा जाता रहा है, अब वहां इस तथ्य के लिए भी तुच्छ सम्मान है. अनिल ने बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के विरोध में ट्वीट पर हंगामे के बाद कांग्रेस में सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. अनिल के जिस ट्वीट पर पार्टी में ही हंगामा हो गया, उस ट्वीट में उन्होंने कहा था कि बीजेपी के साथ बड़े मतभेद के बावजूद, जो लोग बीबीसी और इराक युद्ध के पीछे के ब्रेन ब्रिटेन के पूर्व विदेश मंत्री जैक स्ट्रॉ के विचारों का जो लोग भारतीय संस्थानों से ऊपर समर्थन कर रहे हैं, वे एक खतरनाक मिसाल सेट कर रहे हैं.

सुप्रिया श्रीनेत बोलीं- वे कौन हैं

कांग्रेस पार्टी में सभी पदों से अनिल के एंटनी के इस्तीफे को लेकर पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने अजीबोगरीब बयान दिया. सुप्रिया श्रीनेत ने अनिल के इस्तीफे को लेकर सवाल पर कहा कि कौन हैं वो? वे पार्टी के कोई पदाधिकारी नहीं हैं. कांग्रेस प्रवक्ता ने ये भी कहा कि उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर एक भी पोस्ट नहीं किया.

 

Advertisement
Advertisement