scorecardresearch
 

'ये वोटर्स के साथ अन्याय', राहुल गांधी के वायनाड लोकसभा सीट छोड़ने पर बोलीं एन्नी राजा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को वायनाड लोकसभा सीट छोड़ने की घोषणा कर दी है. अब इस को लेकर वायनाड में राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली सीपीआई (एम) की नेता एन्नी राजा ने उन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ये वायनाड के वोटर्स के साथ अन्याय हैं. राहुल को ये बात पहली ही वायनाड की जनता को बता देनी चाहिए थी.

Advertisement
X
राहुल गांधी और एन्नी राजा. (फाइल फोटो)
राहुल गांधी और एन्नी राजा. (फाइल फोटो)

सीपीआई (एम) नेता एन्नी राजा ने राहुल गांधी के वायनाड लोकसभा सीट छोड़ने की घोषणा के बाद उन पर निशाना साधा. एन्नी राजा ने कहा कि ये वायनाड के मतदाताओं के साथ अन्याय है. राहुल गांधी ने ये फैसला एक दिन में तो नहीं किया है. 

Advertisement

उन्होंने राहुल गांधी के वायनाड सीट छोड़ने के फैसले पर पलटवार करते हुए कहा कि जब एक नेता दो सीट से चुनाव लड़ता है तो उन्होंने (राहुल गांधी) ये फैसला एक दिन में तो सोचकर नहीं लिया होगा, उन्होंने पहले से ही सोच कर रखा होगा. वो इस बात को वायनाड के वोटरों को बता सकते थे.

'ये वोटरों के साथ है अन्याय'

उन्होंने जोर देकर यह भी कहा कि जब कांग्रेस अपने सबसे निचले प्रदर्शन पर थी, तभी भी वायनाड के वोटर्स ने राहुल गांधी को रिकॉर्ड वोटों से सांसद बनाया था. उन्हें अपने ये फैसला पहले ही यहां के वोटर्स को बताना चाहिए था और अब चुनावों के बाद अचानक घोषणा कर रहे हैं. ये उन वोटरों के साथ अन्याय है. मैंने तभी यही बात बोली थी और आज भी यही बात बोल रही हूं.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि मैंने वायनाड में दो महीने चुनाव प्रचार किया था. तब लोगों ने मुझे बताया कि हमने राहुल गांधी को रिकॉर्ड वोटों से जीताया है, लेकिन उन्होंने हमारा कोई काम नहीं किया. लोगों ने हर पंचायत में मुझे पूछा की आप भी राहुल गांधी जैसा करेंगी. वोटरों ने मुझे ये बात बताई है. मैं अपने मन से इन बातों को नहीं बोल रही हूं.

'अभी चुनाव की नहीं हुई घोषणा'

वहीं, उन्होंने उपचुनाव में अपने चुनाव लड़ने के सवाल पर बोलते हुए कहा कि मैं वायनाड में फिर से चुनाव लड़े या नहीं ये मेरी पार्टी का फैसला होगा. अभी तक चुनावों की घोषणा नहीं हुई है. इसलिए हमारे पास और एलडीएफ के बीच उम्मीदवार पर चर्चा करने के लिए काफी वक्त है. हमें संसद में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को भेजने की जरूरत है. मुझे खुशी है कि यूडीएफ ने इस सीट से महिला उम्मीदवार की घोषणा की है.

इंडिया ब्लॉक को मजबूत करेगी CPI (M)

एन्नी राजा ने यह भी कहा कि सीपीआई (एम) भाजपा के खिलाफ इंडिया ब्लॉक को मजबूत करेगी. एनडीए की संख्या भले ही कम हो गई हो, लेकिन सांप्रदायिक ताकतें अभी कमजोर नहीं हुई हैं. वायनाड उपचुनाव लड़ने या न लड़ने का फैसला सीपीआई करेगी.

Advertisement

प्रियंका गांधी होंगी वायनाड से उम्मीदवार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को वायनाड लोकसभा सीट छोड़ने की घोषणा कर दी. वह उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से सांसद बने रहेंगे.पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अब इस सीट से पर होने वाले उपचुनाव में पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस की प्रत्याशी होंगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement