scorecardresearch
 

Modi govt cabinet expansion: खेल और सूचना प्रसारण मंत्रालय संभालेंगे अनुराग ठाकुर, पहले थे वित्त राज्य मंत्री

बीजेपी के युवा तेज तर्रार चेहरा अनुराग ठाकुर को खेल और युवा विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है. इसके साथ ही उन्हें सूचना प्रसारण मंत्रालय की भी जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले अनुराग ठाकुर वित्त राज्य मंत्री थे.

Advertisement
X
अनुराग ठाकुर ने संभाली नई जिम्मेदारी
अनुराग ठाकुर ने संभाली नई जिम्मेदारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अनुराग ठाकुर का हुआ प्रमोशन
  • पीएम मोदी कामकाज से बेहद खुश
  • अब संभालेंगे सूचना प्रसारण मंत्रालय

बीजेपी के युवा तेज तर्रार चेहरा अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) को खेल और युवा विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है. इसके साथ ही उन्हें सूचना प्रसारण मंत्रालय की भी जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) वित्त राज्य मंत्री थे. यानी कि अनुराग ठाकुर का केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में प्रमोशन हुआ है. केंद्रीय वित्त व कार्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई. 

Advertisement

अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से चौथी बार सांसद चुने गए हैं. वे 2008 में पहली बार लोकसभा उपचुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे. उन्होंने 2000 में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) की कमान भी संभाली थी. 15वीं लोकसभा के लिए 2009 में इन्हें दूसरी बार चुना गया. 2014 में फिर से सांसद बने और 2019 में चौथी बार लोकसभा पहुंचे हैं.

हिमाचल प्रदेश के लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर पूर्व बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष रह चुके हैं. उन्हें साल 2019 में मोदी सरकार में जिम्मेदारी दी गई थी. उस समय अनुराग को वित्त राज्य मंत्री बनाया गया था. अब मोदी सरकार के इस मंत्रिमंडल विस्तार में अनुराग ठाकुर का भी प्रमोशन किया गया है. 

और पढ़ें- स्मृति ईरानी से कपड़ा मंत्रालय तो पीयूष गोयल से छिना रेलवे, मोदी कैबिनेट में बड़ा बदलाव

Advertisement

हर्षवर्धन समेत 12 मंत्रियों की छुट्टी

केंद्रीय मंत्रिपरिषद का बहुप्रतीक्षित फेरबदल व विस्तार बुधवार को संपन्न हो गया. इसमें हर्षवर्धन, रमेश पोखरियाल निशंक, रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर, डी वी सदानंद गौड़ा, संतोष गंगवार जैसे नेताओं की केंद्रीय मंत्रिमंडल से छुट्टी कर दी गई, जबकि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने में मदद करने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिव सेना से भाजपा में आए नारायण राणे को कैबिनेट मंत्री पद से नवाजा गया.

मंत्रिपरिषद के इस विस्तार और फेरबदल में 36 नए चेहरों को शामिल किया गया है, जबकि सात वर्तमान राज्यमंत्रियों को पदोन्नत कर मंत्रिमंडल में शामिल किया गया. सिंधिया और राणे सहित आठ नए चेहरों को भी कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में आयोजित एक समारोह में मंत्रिपरिषद में शामिल किए गए सभी 43 सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल विपिन रावत सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर मौजूद थे.

प्रधानमंत्री के रूप में मई 2019 में 57 मंत्रियों के साथ अपना दूसरा कार्यकाल आरंभ करने के बाद मोदी ने पहली बार केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल व विस्तार किया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement