यूपी के बागपत में चल रही दंगल प्रतियोगिता में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे. उन्होंने यहां अखिलेश यादव पर निशाना साधा. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि बीजेपी खेलों को बढ़ावा देती है, जबकि अखिलेश यादव खेलों का विरोध करते हैं. अनुराग ठाकुर यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि जिनकी सरकार में दंगे होते थे, वो लोग दंगल का विरोध कर रहे हैं.
बागपत के सिखेड़ा में गांव में चल रही दंगल प्रतियोगिता में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार खेलों को बढ़ावा देने वाली सरकार है. लेकिन पिछली सरकारों में खेल नहीं दंगे होते थे. उत्तर प्रदेश की जनता ने बता दिया कि दंगे करवाने वाले चाहिए या फिर दंगल करवाने वाले.
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया. उन्होंने मंच से कहा कि अखिलेश यादव इस प्रतियोगिताओं पर सवाल उठाते हैं, लेकिन उन्हें इस पर भी विचार करना चाहिए कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से ही प्रतिभाएं देश का नाम रोशन करती हैं, मेडल जीतकर लाती हैं.