कांग्रेस के अधिवेशन से पहले पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया. दरअसल पवन खेड़ा इंडिगो की फ्लाइट 6E-204 से कांग्रेस के अधिवेशन में शामिल होने रायपुर जा रहे थे. तभी दोपहर 12 बजे करीब पुलिस ने उन्हें फ्लाइट से उतरने को कहा.
पुलिस हिरासत में जाने से पहले पवन खेड़ा बोले- मुझे कहा गया कि आपके सामान को लेकर कुछ समस्या है, जबकि मेरे पास केवल एक हैंडबैग है. जब फ्लाइट से नीचे आया तो बताया गया कि आप नहीं जा सकते हैं. फिर कहा गया- आपसे DCP मिलेंगे. हालांकि कुछ देर बाद यह स्पष्ट हुआ कि असम पुलिस की सिफारिश पर दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है.
3:30 घंटे में मिल गई अंतरिम जमानत
इस गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस ने जमकर विरोध किया और तुरंत सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के लिए दोपहर 3 बजे का समय दिया. कांग्रेस की ओर से मनु सिंघवी ने पवन खेड़ा की पैरवी की. उन्होंने सुनवाई के दौरान कोर्ट में खेड़ा की गिरफ्तारी पर रोक लगाए जाने की मांग की. सुनवाई के बाद कोर्ट से पवन खेड़ा को 3:30 बजे अंतरिम जमानत मिल गई.
क्या है पूरा मामला?
पवन खेड़ा ने हाल ही में अडानी के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था, अगर अटल बिहारी वाजपेयी जेपीसी बना सकते हैं तो नरेंद्र 'गौतम दास' मोदी को क्या दिक्कत है? हालांकि बयान देने के बाद खेड़ा ने अपने आसपास मौजूद लोगों से पूछा कि क्या उन्होंने प्रधानमंत्री का मिडिल नेम सही पुकारा है? खेड़ा ने इस पर कहा कि 'नरेंद्र गौतम दास मोदी को क्या समस्या है?' कांग्रेस नेता ने बाद में पूछा, 'क्या यह गौतम दास या दामोदर दास है?' इस दौरान पवन हंसते हैं और यह कहते हुए तंज करते हैं कि भले ही नाम दामोदर दास है, लेकिन उनके काम गौतम दास के समान हैं. बाद में एक ट्वीट में खेड़ा ने स्पष्ट किया कि वह वास्तव में प्रधानमंत्री के नाम को लेकर भ्रमित थे.
इस बयान के चलते हुई गिरफ्तारी
पवन खेड़ा के इस बयान पर काफी बवाल मचा और बीजेपी ने इस बयान को लेकर कांग्रेस पर खूब निशाना साधा. इस बयान को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी कहा था कि देश कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगा. इस मामले में यूपी के लखनऊ और वाराणसी, जबकि असम के दीमा हसाओ में खेड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किए गए. इसी मामले में असम पुलिस ने दिल्ली पुलिस से खेड़ा को गिरफ्तार करने का अनुरोध किया था. असम पुलिस का कहना है कि उन्हें स्थानीय कोर्ट में पेश कर असम लाया जाए. जहां उनसे पूछताछ की जाएगी.
कांग्रेस ने कहा- ये तानाशाही
दोपहर 12 बजे पवन खेड़ा की गिरफ्तारी के बाद से ही कांग्रेस नेता एयरपोर्ट पर ही खेड़ा की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान तमाम नेता एयरपोर्ट पर धरने पर भी बैठ गए. कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि ये तानाशाही रवैया है. कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा- तानाशाह ने अधिवेशन से पहले ED के छापे मरवाए और अब इस तरह की हरकत पर उतर आया.
पवन खेड़ा पर कितन धाराओं के तहत केस
आपको बता दें कि असम पुलिस ने पवन खेड़ा पर कई IPC की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया था. इसमें 500 (मानहानि), 504 (अपमानित करना), 505 (1) फर्जी खबर फैलाना, 505 (2) समुदायों के बीच दुश्मनी पैदा करना, 120B (आपराधिक साजिश), 153A (माहौल बिगाड़ना), 153B(1) (देश की एकता पर चोट) शामिल है. इसमें दोषी पाए जाने पर खेड़ा को 3 से 5 साल की सजा हो सकती है.
Indigo की फ्लाइट रद्द
पवन खेड़ा की गिरफ्तारी के बाद Indigo ने बयान जारी कर बताया कि एक यात्री को दिल्ली एयरपोर्ट पर दिल्ली-रायपुर फ्लाइट से नीचे उतारा गया है. इसके बाद कुछ और यात्रियों ने नीचे उतरने का फैसला किया. हम अथॉरिटी के निर्देशों का पालन कर रहे हैं. फ्लाइट में देरी हुई है, इसके लिए हम यात्रियों से माफी मांगते हैं. इंडिगो ने फ्लाइट को रद्द कर दिया है. यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से रायपुर भेजा जाएगा.