बिहार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ गठबंधन सरकार चला रही जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को पूर्वोत्तर के अरुणाचल प्रदेश में तगड़ा झटका लगा है. जेडीयू के छह विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं. राज्य विधानसभा की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक रामगोंग विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू के विधायक तालीम तबोह, चायांग्ताजो के हेयेंग मंग्फी और कलाक्तंग के विधायक दोरजी वांग्दी खर्मा ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है.
विधानसभा की बुलेटिन के मुताबिक ताली विधानसभा के विधायक जिकको ताको, बोमडिला के डोंगरू सियनग्जू और मारियांग गेकु के जेडीयू विधायक कांगगोंग टाकू भी अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं. जेडीयू के इन विधायकों के अलावा लिकाबाली विधानसभा क्षेत्र से पीपल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) के विधायक करदो निग्योर ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है.
देखें: आजतक LIVE TV
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीआर वाघे ने भी इन नेताओं के पार्टी में शामिल होने की पुष्टि की है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि हमने पार्टी में शामिल होने के लिए इन नेताओं की ओर से दिए गए पत्र स्वीकार कर लिए हैं. गौरतलब है कि जेडीयू में सियासी उठापटक तभी शुरू हो गई थी, जब बीजेपी में शामिल हुए छह विधायकों ने पार्टी आलाकमान को बताए बिना तालीम ताबोह को विधायक दल का नया नेता चुन लिया था.
तालीम ताबोह को विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद इसे पार्टी विरोधी गतिविधि बताते हुए जेडीयू ने सियनग्जू, टाकू और खर्मा को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था. पीपीए ने भी अपने विधायक करदो निग्योर को पार्टी से निलंबित कर दिया था. इसके साथ ही अब 60 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी विधायकों की संख्या 48 पहुंच गई है. बता दें कि 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 41 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी.
जेडीयू ने भी चौंकाने वाला प्रदर्शन किया था. जेडीयू ने 14 सीट पर चुनाव लड़ा था. जेडीयू 14 में से 7 सीटें जीतकर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी. तब कांग्रेस और उसकी गठबंधन सहयोगी नेशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी) 4-4 सीट पर सिमट गए थे.
ये भी पढ़ें