scorecardresearch
 

'...तो राजनीति छोड़ दूंगा,' CM केजरीवाल ने फिर उठाया दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य का मुद्दा

सीएम केजरीवाल ने आगे कहा,'मैं चैलेंज करता हूं. इस इलाके में बहुत बड़े-बड़े प्राइवेट स्कूल हैं. जिस दिन यह स्कूल बन जाए एक चक्कर इस स्कूल का लगा लेना, और एक चक्कर उन प्राइवेट स्कूलों का लगा लेना. अगर यह सरकारी स्कूल प्राइवेट से ज्यादा बेहतर ना हो तो राजनीति छोड़ दूंगा.'

Advertisement
X
arvind kejriwal (File Pjoto)
arvind kejriwal (File Pjoto)

लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिर एक बार दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य का मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली आधा राज्य है. उसे आधा राज्य क्यों कर रखा है, इसे पूरा कर दो.

Advertisement

सीएम केजरीवाल ने आगे कहा,'मैं चैलेंज करता हूं. इस इलाके में बहुत बड़े-बड़े प्राइवेट स्कूल हैं. जिस दिन यह स्कूल बन जाए एक चक्कर इस स्कूल का लगा लेना, और एक चक्कर उन प्राइवेट स्कूलों का लगा लेना. अगर यह सरकारी स्कूल प्राइवेट से ज्यादा बेहतर ना हो तो राजनीति छोड़ दूंगा.'

दिल्ली में सबसे कम महंगाई: केजरीवाल

दिल्ली के मु्ख्यमंत्री ने कहा,'पिछले 75 साल से बाबासाहेब अंबेडकर का सपना अधूरा है. मैंने भी कसम खाई है, बाबा तेरा सपना अधूरा, केजरीवाल करेगा पूरा. चारों तरफ इतनी महंगाई हो गई है कि घर का खर्चा चलाना मुश्किल हो गया है. बीजेपी वालों की केंद्र सरकार ने पूरे देश में सर्वे कराया है कि सबसे कम महंगाई दिल्ली में है. क्योंकि दिल्ली में बिजली मुफ्त है, दिल्ली में महिलाओं का बस में सफर मुफ्त है, शिक्षा मुफ्त है, इलाज मुफ्त है, तीर्थ यात्रा मुफ्त है. इसलिए दिल्ली में सबसे कम महंगाई है.'

Advertisement

मिलकर काम करने की वकालत

उन्होंने आगे कहा,'मेरे काम करने में इन्होंने इतनी अड़चन लगाई है. बोल रहे हैं कि दिल्ली आधा राज्य है. मैंने कहा कि दिल्ली को आधा राज्य क्यों कर रखा है, इसे पूरा कर दो. कहते हैं दिल्ली देश की राजधानी है. मैंने कहा राज्य को पूरा कर दो, लेकिन करेंगे नहीं. हर काम में टांग अड़ाते हैं, कोई काम नहीं करने देते हैं. मैं कहता हूं कि अच्छा काम करो, तुम भी करो और मुझे भी करने दो, मिलकर काम करते हैं.'

मेरा काम है स्कूल बनाना

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा,'मैं आप लोगों से पूछना चाहता हूं क्या बीजेपी की केंद्र सरकार ने आप लोगों के लिए एक भी काम किया है. ना खुद करेंगे, ना मुझे करने देंगे. मेरे पीछे सारी एजेंसियां छोड़ दी हैं, जैसे देश का सबसे बड़ा डाकू और चोर मैं ही हूं. लेकिन मुझे इनकी कोई चिंता नहीं है. यह जितने समन भेजेंगे, मैं उतने स्कूल बनाऊंगा. तुम अपना धर्म करो, मैं अपना धर्म करूंगा. तुम्हारा धर्म है फर्जी और झूठ कैसे बनाना, सारा नेगेटिव काम तुम्हारा धर्म है. जबकि मेरा काम है स्कूल बनाना लोगों को अच्छा इलाज देना, उनकी सेवा करना मेरा धर्म है. यह गुंडे मेरे पीछे पड़े हैं, लेकिन आपके आशीर्वाद के सामने इन गुंडों का कुछ नहीं होगा.'

Live TV

Advertisement
Advertisement