राजस्थान में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हैं. इस बार आम आदमी पार्टी (आप) भी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है. माना जा रहा है कि इससे कांग्रेस और बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ सकता है. इस कड़ी में सोमवार को आप संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान सोमवार से राजस्थान में पार्टी के चुनावी अभियान का बिगुल फूंकने जा रहे हैं.
दरअसल, अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान जयपुर में तिरंगा यात्रा निकालेंगे. जिसमें पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के भाग लेने की संभावना है. आप के राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान पार्टी का चुनाव अभियान शुरू करने के लिए कल राजस्थान पहुंचेंगे.
उन्होंने कहा कि जब हम (आप) चुनाव लड़ते हैं, तो बीजेपी और कांग्रेस एकजुट हो जाते हैं. हमारा मकसद (राजस्थान में) लोगों के लिए काम करना है.
इस साल 6 राज्यों में होने हैं विधानसभा चुनाव
साल 2023 में अब छह राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसमें कर्नाटक, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम शामिल हैं. तेलंगाना और मिजोरम को छोड़ दें तो बाकी चार राज्यों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी लड़ाई है. इन छह राज्यों में से कांग्रेस-बीजेपी की दो-दो राज्यों में सरकार है जबकि दो राज्यों में क्षेत्रीय पार्टियां काबिज हैं. 2023 में होने वाले छह राज्यों के चुनाव को 2024 के लोकसभा चुनाव का लिटमस टेस्ट माना जा रहा है. ऐसे में कांग्रेस-बीजेपी ही नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी भी पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में किस्मत आजमाने जा रही है.
AAP 10 साल में बन गई राष्ट्रीय पार्टी
बता दें कि AAP का गठन नवंबर 2012 को हुआ था. गठन के बाद अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में AAP ने 2013 में दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ा और 70 में 28 सीटें जीतीं. इसके बाद 2015 में विधानसभा के चुनाव में 70 में से 67 सीटें जीत कर सभी को चौंका दिया. फिर 2020 के 70 में 62 सीटों पर जीत दर्ज की.
वहीं 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी एतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 117 में 92 सीटें जीत कर सत्ता में आ गई. गोवा विधानसभा चुनाव में भी दो सीटें जीतने में कामयाब रही. नवंबर-दिसंबर में गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रदर्शन ठीक रहा. इसके बाद AAP राष्ट्रीय पार्टी बन गई.
वर्तमान में AAP के पास पूरे देश में 161 विधायक हैं, जिसमें 62 विधायक दिल्ली, 92 विधायक पंजाब, 2 विधायक गोवा, 5 विधायक गुजरात में हैं. इसके अलावा 10 राज्यसभा सदस्य भी हैं. वहीं, अब दिल्ली नगर निगम में भी AAP की सरकार बन चुकी है. एमसीडी में AAP ने 250 में से 134 वार्डों में जीत हासिल की है.