scorecardresearch
 

PM मोदी का उत्तराधिकारी कौन? अमित शाह और योगी के बीच तगड़ी टक्कर: सर्वे

आजतक और सी-वोटर ने कांग्रेस में सुधार, विपक्ष के बेहतरीन नेता, सबसे पसंदीदा केंद्रीय मंत्री, ऑल टाइम पीएम कौन, जैसे सवालों पर लोगों के बीच सर्वे किया. फरवरी 2022 से लेकर 9 अगस्त 2022 तक यह सर्वे कराया गया, जिसमें 122016 लोगों को शामिल किया गया था. आइए जानते हैं इस सर्वे में क्या निकलकर आया है.

Advertisement
X
आजतक और सी-वोटर ने किया सर्वे
आजतक और सी-वोटर ने किया सर्वे

बीजेपी में पीएम नरेंद्र मोदी के उत्तराधिकारी के रूप में लोग गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ को देख रहे हैं. आजतक और सी-वोटर के Mood of the Nation (MOTN) सर्वे में लोगों से पूछा गया कि बीजेपी में पीएम नरेंद्र मोदी का उत्तराधिकारी कौन है?, इस सवाल पर अमित शाह को 25 फीसदी, योगी आदित्यनाथ को 24 फीसदी, नितिन गडकरी को 15 फीसदी, राजनाथ सिंह को 9 फीसदी और निर्मला सीतारमण को 4 फीसदी लोगों ने वोट किया.

Advertisement

सर्वे में लोगों से पूछा गया कि सबसे अच्छा मुख्यमंत्री कौन है? तो 40 फीसदी लोगों ने माना कि योगी आदित्यनाथ सबसे बेहतरीन सीएम हैं. वहीं अरविंद केजरीवाल दूसरे नंबर पर हैं, उन्हें 22 फीसदी लोगों ने वोट दिया. इसके अलावा ममता बनर्जी को 9 फीसदी, एमके स्टालिन को 5 फीसदी, वाईएसआर और नवीन पटनायक को 4-4 फीसदी वोट मिले हैं.

आजतक और सी-वोटर सर्वे
 

नितिन गडकरी मोदी के सबसे बेहतरीन मंत्री

मोदी सरकार के सबसे बेहतर मंत्री के सवाल पर सबसे ज्यादा 22.5% लोगों ने नितिन गडकरी को वोट किया. वहीं लोकप्रिय मंत्री की लिस्ट में राजनाथ सिंह दूसरे नंबर पर हैं, उन्हें 20.4% लोगों ने वोट किया है. वहीं 17.2% वोट के साथ अमित शाह तीसरे और 4.7 फीसदी वोट के साथ एस जयशंकर चौथे नंबर और 4.6% वोट के साथ स्मृति ईरानी पांचवें नंबर पर हैं. 

Advertisement

मोदी सबसे अच्छे पीएम, नेहरू 5% की पसंद

44 फीसदी लोगों का मानना है कि नरेंद्र मोदी अब तक के सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री है. वहीं 17 फीसदी ने अटल बिहारी वाजपेयी, 13 फीसदी ने इंदिरा गांधी और  8 फीसदी ने मनमोहन सिंह को सबसे अच्छा पीएम माना है जबकि जवाहरलाल नेहरू को महज 5 फीसदी लोगों ने वोट दिया है. 

अरविंद केजरीवाल विपक्ष के सबसे अच्छे नेता

अरविंद केजरीवाल विपक्ष के सबसे अच्छे नेता

दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. आजतक सी वोटर के सर्वे में अरविंद केजरीवाल विपक्ष के सबसे अच्छे नेता उभरकर सामने आए हैं. उन्हें 27 फीसदी लोगों ने वोट किया है. वहीं 20 फीसदी लोगों की पसंद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी हैं. सर्वे में इस सवाल पर राहुल गांधी को 13 फीसदी, नवीन पटनायक को 5 फीसदी और शरद पवार को 4 फीसदी लोगों ने वोट किया. 

कांग्रेस में सुधार के लिए राहुल पर ज्यादा भरोसा

सर्वे में जब पूछा गया कि कांग्रेस में कौन सुधार ला सकता है?, इस पर लोगों ने माना कि राहुल गांधी ही कांग्रेस में जान फूंक सकते हैं. उन्हें 22.8 फीसदी लोगों ने वोट दिया. इसके बाद 15.7 फीसदी लोगों ने माना कि मनमोहन सिंह, 13.7 फीसदी ने माना कि सचिन पायलट, 8.6 फीसदी ने माना कि प्रियंका गांधी, 5.7 फीसदी ने माना कि सोनिया गांधी कांग्रेस में सुधार ला सकती हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement