scorecardresearch
 

हरियाणा आज बनेगा सियासत का अखाड़ा, केजरीवाल, खट्टर और हुड्डा की रैली

हरियाणा में आज रैलियों का दिन है. आज अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा तीनों अलग अलग रैली करेंगे.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल, मनोहर लाल और भूपेंद्र सिंह हुड्डा
अरविंद केजरीवाल, मनोहर लाल और भूपेंद्र सिंह हुड्डा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हुड्डा धड़ा भी काफी सक्रीय
  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सिरसा में

हरियाणा में स्थानीय निकाय चुनाव से पहले राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी कमर कस ली है. राज्य में रविवार को कई नेताओं की रैलियां हैं. आम आदमी पार्टी से अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा तीनों अलग-अलग रैली को संबोधित करेंगे.

Advertisement

नगर निगम और 2024 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए अरविंद केजरीवाल ने कुरुक्षेत्र को चुना है. हरियाणा में आप की मजबूती ने प्रतिद्वंद्वियों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. रविवार को कुरुक्षेत्र की रैली में प्रदेश की राजनीति के कुछ बड़े नाम भी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. आप नेताओं ने दावा किया है कि कुरुक्षेत्र की रैली गेम चेंजर होगी.

हुड्डा धड़ा भी काफी सक्रीय
सत्ता में वापसी के लिए बेताब कांग्रेस, हुड्डा धड़ा भी काफी सक्रीय नजर आ रहा है. पार्टी आप का मुकाबला करने के लिए फतेहाबाद में रैली करेगी. नेताओं के बीच उत्पन्न आंतरिक भय के बावजूद, कांग्रेस नेता आप से मिलने वाली चुनौतियों को कम करके आंक रहे हैं.

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने शनिवार को फतेहाबाद में आप की कुरुक्षेत्र रैली पर कहा, हर राजनीतिक दल चुनाव के दौरान प्रयास करता है, लेकिन हरियाणा में कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है.

Advertisement

ये हो सकते हैं मुद्दे
कांग्रेस का चुनावी मुद्दा राज्य में बढ़ते अपराध, महंगाई और बेरोजगारी रहेगा.कई अन्य मुद्दे भी होंगे जिन्हें पार्टी के नेता रैली में उठाएंगे. 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सिरसा में
उधर, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सिरसा में अपनी 'प्रगति रैली' को संबोधित करेंगे. स्थानीय सत्ता विरोधी लहर को देखते हुए भाजपा और जजपा के नेतृत्व वाली सरकार राज्य और केंद्र सरकार की पहल पर भरोसा कर रही है. आप और कांग्रेस का मुकाबला करने के लिए आयोजित की जा रही भाजपा की प्रगति रैली में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आम लोगों के लिए चलाई जा रही स्कीम की चर्चा सबसे ज्यादा संभव है.

केजरीवाल की रैली से पहले आंधी से तंबू उखड़े
आम आदमी पार्टी की कुरुक्षेत्र रैली से पहले ही कुदरत ने अपना कहर दिखाया और तेज आंधी ने पूरे सभा स्थल पर लगे तंबू को उखाड़ दिया. आलम यह है कि पूरे सभा स्थल पर लगे तंबू उखड़ कुर्सियों पर गिर गए और मंच ही बचा. क्योंकि मंच वाटर प्रूफ और बकायदा मजबूत ग्रिलसे से बनाया गया था. इसीलिए तूफान का उस पर असर नहीं हुआ. लेकिन पूरा पंडाल जहां कार्यकर्ताओ को बैठना था उसका टेंट उखड़ कुर्सियों पर गिर गया है.

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना शर्मा ने कहा, सफल होगी रैली
हालांकि, आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता खुद कुर्सियों पर गिरे टेंट और शामियाने हटाने के काम में जुट गए और सारी रात काम करने का दावा किया. और सुबह तक पूरी स्थिति सामान्य करने की बात कही. इसी बीच अशोक तंवर का कहना है कि किसी भी तरह की समस्याएं अरविंद केजरीवाल की रैली में पहुंचने वाली हजारों की भीड़ को नहीं रोक पाएगी और रैली ऐतिहासिक और रिकॉर्ड तोड़ भीड़ के साथ होगी.

वहीं आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता का कहना है कि रैली होगी बदलाव का मौसम आ गया है. इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना शर्मा ने भी केजरीवाल की रैली के सफल होने की बात कही है.


ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement