विपक्षी गठबंधन INDIA की बैठक से एक दिन पहले सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. हालांकि टीएमसी सांसद और बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के साउथ एवेन्यू आवास पर लगभग 45 मिनट की बैठक में हुई चर्चा पर केजरीवाल ने कोई टिप्पणी नहीं की.
बाद में केजरीवाल ने अपने आवास पर उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे, संजय राउत और प्रियंका चतुर्वेदी सहित अन्य शिवसेना (यूबीटी) नेताओं से भी मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने एक्स पर लिखा, "आज अपने आवास पर शिवसेना प्रमुख एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जी एवं अन्य शिवसेना नेताओं की मेहमाननवाज़ी का सौभाग्य प्राप्त हुआ."
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि शिष्टाचार मुलाकात के दौरान देश के 'राजनीतिक मुद्दों' पर चर्चा हुई.
बता दें कि आज मंगलवार को INDIA गठबंधन की बैठक दिल्ली के अशोका होटल में होने वाली है. 6 दिसंबर को गठबंधन की प्रस्तावित बैठक ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव सहित कई शीर्ष नेताओं द्वारा भाग लेने में असमर्थता व्यक्त करने के बाद स्थगित कर दी गई थी.